GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -01

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -01


Q.1राष्ट्रध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?*
(A)2:1
(B)3:2
(C)4:3
(D)5:4
Ans: B


*Q.2.हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है?*
(A)साँची के स्तूप से

(B)सिन्धुघाटी में मिले अवशेष से

(C)सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से   

(D)गया स्थित बौद्धविहार से
Ans: C


*Q.3DVD का पूरा नाम क्या है?*
(A)डिमांड व्हीडियो डिस्क (Demand Video Disc)
(B)डिजिटल व्होलेटिक डिस्क (Digital Volatile Disc)
(C)डिजिटल व्हायेबल डिस्क (Digitally Viable Disc)
(D)डिजिटल व्हर्सटाइल डिस्क (Digital Versatile Disc)
Ans: D

*Q.4. भारत रत्न पुरष्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?*
(A)पं. जवाहर लाल
(B)मोहनदास करमचंद गांधी
(C)चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(D)डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Ans: D

*Q.5.संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है?*
(A)मिसीसिपी
(B)नील
(C)अमेजान
(D)गंगा
Ans: B

*Q.6.यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे?*
(A)प्रधानमन्त्री
(B)स्पीकर
(C)उपराष्ट्रपति
(D)भारत के प्रमुख न्यायमूर्ति
Ans: C

*Q.7.अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है?*
(A)आगरा
(B)सिकंदरा
(C)फतेहपुर सीकरी
(D)दिल्ली
Ans: B

*Q.8.ग्राण्ड ट्रंक सड़क की योजना किसने बनाई थी?*
(A)चन्द्रगुप्त
(B)शेरशाह सूरी
(C)अकबर
(D)लॉर्ड कर्जन
Ans: B

*Q.9.भारत का कौन सा राज्य “चीनी का कटोरा” के नाम से जाना जाता है?*
(A)उत्तरांचल
(B)उत्तर प्रदेश
(C)हिमाचल प्रदेश
(D)बिहार
Ans: B

*Q.10.भौगोलिक दृष्टि से भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन सी है?*
(A)हिमालय
(B)विन्ध्याचल
(C)अरावली
(D)सतपुड़ा
Ans: C

*Q.11.”दलाल स्ट्रीट” कहाँ स्थित है?*
(A)मुम्बई
(B)दिल्ली
(C)लंदन
(D)न्यूयार्क
Ans: A

*Q.12.छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है?*
(A)राँची
(B)भोपाल
(C)रायपुर
(D)देहरादून
Ans: C

*Q.13.नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेला लगता है?*
(A)गंगा
(B)सतलज
(C)महानदी
(D)गोदावरी
Ans: D

*Q.14.जवाहर सागर” बाँध किस नदी पर स्थित है?*
(A)कृष्णा
(B)चम्बल
(C)बेतवा
(D)सतलज
Ans: B

*Q.15.भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है?*
(A)मुम्बई
(B)कोलकाता
(C)विशाखापट्टनम
(D)कोच्चि
Ans: A

*Q.16. सिंधु नदी का उदगम स्थल कहां है?*
(A)डल झील
(B)मानसरोवर झील
(C)शेषनाग झील
(D)वुलर झील
Ans B

*Q.17. निम्नलिखित कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं बने?*
(A)गोपाल कृष्ण गोखले
(B)सुभाषचंद्रबोस
(C)बाल गंगाधर तिलक
(D)बदरुद्दीन तैयब
Ans C

*Q.18. गांधी जी के" राजनीतिक गुरु" कौन थे?*
(A) चित्तरंजन दास
(B)बाल गंगाधर तिलक
(C)रानाडे
(D)गोपाल कृष्ण गोखले
Ans- D✔

*Q.19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?*
(A)बदरुद्दीन तैयबजी
(B)मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

(C)एम.ए.अन्सारी
(D) रफी अहमद किदवई
Ans- A


*Q.20. राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती है?*
(A)20
(B)24
(C)28
(D)32
Ans- B✔

​*Q21: किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में मूल कत्र्तव्यों को सम्मिलित किया गया है ?*
[A] 42 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976✔
[B] 43 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977
[C] 44 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1978
[D] 45 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1980


*Q22: राष्ट्रपति आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है ?*
[A] दो [2]✔
[B] चार [4]
[C] छैः [9]
[D] बारह [12]

*Q23: भारत में ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम‘‘ किस सन् में लागू किया गया ?*
[A] 11 मई, 2003
[B] 6 अक्टूबर, 2005
[C] 12 अक्टूबर, 2005✔
[D] 16 जून, 2004

*Q24: राख के टीले किस क्षेत्र की नव पाषाणिक संस्कृति से सम्बन्धित है ?*
[A] पूर्वी भारत
[B] दक्षिण भारत✔
[C] उत्तरी विन्ध्य क्षेत्र
[D] कश्मीर घाटी

*Q25: योग दर्शन के प्रवर्तक हैं ?*
[A] पतंजलि✔
[B] कपिल
[C] गौतम
[D] महावीर

*Q26: भारत का ‘‘लौह पुरूष‘‘ किसे कहा जाता है ?*
[A] बाल गंगाधर तिलक
[B] लाला लाजपत राय
[C] सरदार वल्लभ भाई पटेल✔
[D] सुभाष चन्द्र बोस

*Q27: सन् 1987 में 25 वाँ राज्य घोषित किया गया -*
[A] झारखण्ड
[B] गोवा✔
[C] छत्तीसगढ़
[D] उत्तरान्चल

*Q28: उत्तर पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है -*
[A] असम
[B] पश्चिम बंगाल
[C] तलिमनाडु
[D] उड़ीसा✔

*Q29: फुलों की घाटी स्थित है ?*
[A] केरल
[B] जम्मू कश्मीर
[C] उत्तराखण्ड✔
[D] हिमाचल प्रदेश

*Q30: रणथम्भौर वन्य प्राणी अभ्यारण्य है, यह भारत के किस प्रदेश में है तथा किसके लिये प्रसिद्ध है ?*
[A] गुजरात - बब्बर शेर
[B] राजस्थान - काला हिरण
[C] राजस्थान - बब्बर शेर✔
[D] गुजरात - जंगली गधा

*Q31: छत्तीसगढ़ राज्य में क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण्य है* -
[A] तमोर पिंगला✔
[B] समरजोत
[C] अचानकमार
[D] सीता नदी

*Q32 :  देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S) की स्थापना कब हुई ?*
[A] सन् 1949 ई.
[B] सन् 1950 ई.✔
[C] सन् 1951 ई.
[D] सन् 1956 ई.

*Q33: भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है -*
[A] योजना आयोग द्वारा
[B] वित्त मंत्रालय द्वारा
[C] केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा✔
[D] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा

*Q34: राउरकेला में इस्पात  कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?*
[A] जर्मनी ✔
[B]सोवियत संघ
[C]जापान
[D]ग्रेट ब्रिटेन

*Q35: दलदली अथवा ज्वार-भाटा क्षेत्रों में पाए जाने वाले वन को क्या कहा जाता है?*
[A] मैग्रोव वन ✔
[B]शोला वन
[C]मानसूनी वन
[D]पतझड़ वन

*Q36: सौर कूकर का ढक्कन कांच का बनाया जाता है क्योंकि-*
[A] कांच सूर्य के प्रकाश को बर्तन के अंदर आने देता है परंतु उष्मा विकिरण को बाहर नहीं जाने देता ✔
[B] कांच पारदर्शी है और उसमें खाना पकता हुआ देखा जा सकता है
[C] कांच उष्मा विकिरण को नहीं सोखता और  इसलिए उर्जा व्यर्थ नहीं जाती
[D] कांच ऊष्मा का सुचालक है और सस्ता भी

*Q37: उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो-*
[A] अभिक्रिया की दर को बढ़ाता है
[B] अभिक्रिया की दर को घटाता है

[C]अभिक्रिया की दर को प्रभावित नहीं करता है
[D]अभिक्रिया की दर को प्रभावित करता है✔


*Q38: कोशिका गतिविधियां नियंत्रित की जाती है-*
[A] क्लोरोप्लास्ट द्वारा
[B]माइटोकाण्डिया द्वारा
[C]साइटोप्लाज्मा द्वारा
[D]न्यूक्लियस द्वारा✔

*Q39: सविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाए जाने का प्रावधान है*
[A] अनुच्छेद 256
[B]अनुच्छेद 151
[C]अनुच्छेद 124 ✔
[D]अनुच्छेद 111

*Q40: मानव की आंख में निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जा सकता है-*
[A]सही उत्तल लेंस का प्रयोग करके
[B]सही अवतल लेंस का प्रयोग करके ✔
[C]सही सिलिण्डरी लेंस का प्रयोग करके .

[D]सही दिफोकसी लेंस का प्रयोग करके

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website