GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -03

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -03


Q.1.'रा' नामक सुरक्षा एजेंसी अवस्थित है?*
A.गृह मंत्रालय में
B.विदेश मंत्रालय में
C.कैबिनेट सचिवालय में✔
D.सीबीआई में


*Q.2.हीराकुंड बांध किस नदी पर बना है?*
A.महानदी✔
B.नर्मदा नदी
C.चंबल नदी
D.ताप्ती नदी

*Q.3.न्यूट्रॉन की खोज की थी -*
A.चॉडविक ने✔
B.न्यूटन ने
C.रदरफोर्ड ने
D.बोहर ने

*Q.4.दूरी नापने की सबसे बडी इकाई क्या है?*
A.किलो मीटर
B.प्रकाश बर्ष
C.पारसेक✔
D.हेक्टोमीटर

*Q.5.भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गांधी जी ने माउण्टबेटन को सुझाया था कि वे -*
A.स्वतन्त्रता प्रदान करने के कार्य को स्थगित करें
B.जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित करें✔
C.नेहरू एवं जिन्ना को साथ-साथ सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित करें
D.सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण करने के लिए आमन्त्रित करें

*Q.6.किस देश का राष्ट्रीय ध्वज दो त्रिकोणीय आकृतियों से मिल कर बना है?*
A.ऑस्ट्रेलिया
B.नेपाल✔
C.श्री लंका
D.म्यांमार

*Q.7.किस ग्रह को पृथ्वी की बहन के नाम से भी जाना जाता है?*
A.शनि
B.बुध
C.शुक्र✔
D.मंगल

*Q.8.घना पक्षी उद्यान निम्न में से किस राज्य में स्थित है?*
A.मध्य प्रदेश
B.राजस्थान✔
C.उत्तर प्रदेश
D.हरयाणा

*Q.9.स्त्री शक्ति पुरस्कार निम्न मे किसके नाम से नही दी जाती है?*
A.रानी दुर्गावती✔
B.कन्नगी
C.माता जीजाबाई
D.रानी गैडिंल्यू जेलियंग

*Q.10.भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?*
A.प्राथमिक घाटा
B.राजकोषीय घाटा✔
C.राजस्व घाटा
D.आय व्ययक घाटा

*Q.11.डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है?*
A.हॉकी
B.फुटबाल
C.क्रिकेट
D.लॉन टेनिस✔

*Q.12.ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?*
A.सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
B.रास बिहारी बोस
C.दादा भाई नौरोजी✔
D.विठ्ठल भाई पटेल

*Q.13.संविधान के किस संशोधन में समाजवादी शब्द जोड़ा गया?*
A.45वें
B.44वें
C.42वें✔
D.47वें

*Q.14.इंदिरा गांधी ने किस दिन राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था?*
A.25 जून 1975✔
B.26 जून 1975
C.18 जुलाई 1975
D.14 अगस्त 1975

*Q.15.महानदी बहती है -*
A.मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र से होकर
B.छत्तीसगढ़ तथा ओड़ीसा से होकर✔
C.झारखंड तथा पश्चिम बंगाल से

D.होकर मध्य प्रदेश तथा गुजरात से होकर

*Q.16. वर्तमान पेशावर का प्राचीन नाम क्या था?*
A. उज्जयिनी
B.प्रथ्वीपुर
C.पुरुषपुर ✔
D.अवंतिका

*Q.17.मोहम्मद बिन कासिम था-
A. तुर्क
B.मंगोल
C.अरब ✔
D.तुर्क अफगान

*Q.18. घोसला बनाने वाला एकमात्र सर्प कौन सा है?*
A.चेन वाइपर
B.किंग कोबरा ✔
C.सो स्केल्ड वाइपर
D.करैत

*Q.19.पाकिस्तान के रूप में अलग देश की मांग किस वर्ष की गई थी?*
A.1931
B.1932
C.1933 ✔
D.1934

*Q.20. बांग्लादेश के राष्ट्रीय गीत “आमार सोनार बंगला” के रचियता कौन हैं?*
A.राजा राममोहन राय
B.रविंद्रनाथ ठाकुर ✔
C.बकिमचंद्र चटर्जी
D.शरत चंद्र चट्टोपाध्याय

​*Q.21.अफीम-युद्ध किनके बीच लड़े गए?*
A.ब्रिटेन और भारत
B.ब्रिटेन और चीन✔
C.ब्रिटेन और जापान
D.भारत और चीन


*Q.22.पी.टी. उषा की आत्मकथा का क्या नाम है?*
A.उड़न परी
B.धावक परी
C.माय स्ट्रगल
D.गोल्डन गर्ल✔

*Q.23.खगोलीय इकाई (Astronomical Unit) किसे कहा जाता है?*
A.पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी को✔
B.पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की दूरी को
C.वृहस्पति और सूर्य के बीच की दूरी को
D.बुध और सूर्य के बीच की दूरी को

*Q.24.भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना निम्नलिखित में से किसकी समस्त परिसम्पत्तियों तथा देनदारियों का अधिग्रहण करके की गई थी?*
A.प्रेसीडेंसी बैंक
B.द इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया✔
C.स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, मैसूर और ट्रावनकोर
D.उपरोक्त में से कोई भी नहीं

*Q.25.भारत में किस संससदीय समिति का अध्यक्ष प्रायः विपक्षी नेता प्रमुख को बनाया जाता है?*
A.प्रिवलेज कमेटी
B.कमेटी ऑन गवर्नमेंट एस्योरेंस
C.पब्लिक एकाउंट कमेटी✔
D.ऐस्टिमेट कमेटी

*Q.26.'चरक' थे -*
A.ज्योतिषी
B.खगोलशास्त्री
C.आयुर्वेदविद्✔
D.उपरोक्त में से कुछ भी नहीं

*Q.27.पचमढ़ी किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?*
A.पश्चिमी घाट
B.सतपुड़ा✔
C.विन्ध्याचल
D.अरावली

*Q.28.भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्भ हुई थी?*
A.1948-49 में
B.1950-51 में
C.1951-52 में✔
D.1956-57 में

*Q.29.रक्त का निर्माण कहाँ पर होता है?*
A.हृदय में
B.गुर्दा में
C.फेफड़ा में
D.अस्थिमज्जा में✔

*Q.30.डिवाइन लाइफ' के लेखक कौन हैं?*
A.शिवानन्द✔
B.शिवाजी गणेशन
C.राजा राममोहन राय
D.विवेकानन्द

*Q.31.डिब्रूगढ़ शहर किस नदी के तट पर स्थित है?*
A.सतलज
B.व्यास
C.ब्रह्मपुत्र✔
D.नर्मदा

*Q.32.अर्थशास्त्र के अनुसार उत्पादन का क्या अर्थ है?*
A.विनिर्माण
B.कृषिकार्य
C.उपयोगिता सृजन✔
D.निर्माण

*Q.33.निम्नलिखित पुस्तकालयों में से किस पुस्तकालय में ऐतिहासिक महत्व की पाण्डुलिपियों का सबसे बड़ा संग्रह है?*
A.एशियाटिक सोसायटी लाइब्रेरी
Bरामपुर रजा लाइब्रेरी
C.खुदाबख्श ओरियन्टल पब्लिक लाइब्रेरी
D.तंजौर महाराजा तर्फोजी सरस्वती महल लाइब्रेरी✔

*Q.34. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थित है?*
A.जेनेवा में
B.हेग में ✔
C.शिकागो में
D.स्विटजरलैंड में

*Q.35. परिवार नियोजन की अवधारणा का संबंध निम्न में से किससे है?*
A. जनसंख्या वृदि रोकने से

B.जनसंख्या में वृदि करने से 

C.जनसंख्या ज्यों का त्यों बनाए रखने से
D.आवश्यकतानुसार उपरोक्त में से किसी से भी✔


*Q.36. आनंदमठ के लेखक कौन है?*
A.शरतचंद्र बोस
B.बकिमचंद्र चटर्जी ✔
C.रवींद्रनाथ ठाकुर
D.विद्यासागर

*Q.37. आर.के.लक्ष्मण निम्न विधाओं में सें किस विधा से संबंधित है?*
A.हिंदी साहित्य
B.अंग्रेजी साहित्य
C.व्यंग चित्रकारिता ✔
D.प्राचीन चित्रकारिता

*Q.38. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है?*
A.त्रिवेंद्रम में ✔
B.श्रीहरिकोटा में
C.बेंगलुरु में
D.हैदराबाद में

*Q.39.अंग्रेजों ने किन्हें भारत का आधुनिक नक्षत्र कहा गया था?*
A.स्वामी विवेकानंद को
B.स्वामी दयानंद को
C.राजा राममोहन राय को ✔
D.लाला लाजपत राय

*Q.40. “छाती पर सांप लोटना” का क्या अर्थ है?*
A.क्रोधित होना
B.भयभीत होना
C.ईषर्या करना✔
D.खतरे में पड़ना

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website