GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -07

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -07


Q.1.'स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा' किसने कहा था?*
A.मोहनदास करमचंद गांधी
B.लोकमान्य तिलक✔
C.गोपाल कृष्ण गोखले
D.लाला लाजपत राय


*Q.2.यूरोप की कौन सी नदी कोयला नदी के नाम से जानी जाती है?*
A.राइन✔
B.रोन
C.एल्ब
D.थेम्स

*Q.3.निम्न में से कौन सी भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है?*
A.वह भारत का नागरिक हो
B.वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो✔
C.वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो
D.उसमें लोक सभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हों

*Q.4.व्यक्ति अपने इतिहास का निर्माता है' यह कथन निम्न में से किनका है?*
A.वेबर
B.कॉम्ट✔
C.हीगल
D.मार्क्स

*Q.5.कुचालक पदार्थों को गरम करने के लिए किस प्रकार के तापन का प्रयोग किया जाता है?*
A.प्रेरण तापन
B.आर्क तापन
C.परावैद्युत तापन✔
D.भँवर धारा तापन

*Q.6.'कृष्ण गीतावली' के रचयिता कौन हैं?*
A.सूरदास
B.तुलसीदास✔
C.कबीरदास
D.रैदास

*Q.7.दही में कौन सा एसिड होता है?*
A.लैक्टिक एसिड✔
B.साइट्रिक एसिड
C.टार्टरिक एसिड
D.एसिटिक एसिड

*Q.8.इण्डियन मिलिट्री एकेडमी कहाँ स्थित है?*
A.मुंबई
B.पुणे
C.देहरादून✔
D.दिल्ली

*Q.9.बंगाल का विभाजन किसके शासनकाल में हुआ था?*
A.लॉर्ड कर्जन के✔
B.लॉर्ड विलियम बैंटिक के
C.लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्ज के
D.लॉर्ड डलहौजी के

*Q.10.विश्वनाथन आनन्द को ग्रैण्ड मास्टर की उपाधि कब मिली?*
A.सन् 1983 में
B.सन् 1987 में✔
C.सन् 1989 में
D.सन् 1991 में

*Q.11.मनुष्य की एक कोशिका में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं?*
A.23 जोड़े✔
B.24 जोड़े
C.25 जोड़े
D.26 जोड़े

*Q.12.भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर बना है?*
A.झेलम
B.व्यास
C.सतलज✔
D.रावी

*Q.13.भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर किसका नियन्त्रण होता है?*
A.संसद✔
B.भारत के वित्त मन्त्री
C.कोई अधिकृति किया गया मन्त्री
D.महानियन्त्रक तथा महालेखा परीक्षक

*Q.14.संसार का आर्द्रतम स्थान कौन सा है?*
A.चेरापूँजी
B.मसिनराम✔
C.सिंगापुर
D.वायलील

*Q.15.सीता और गीता की वर्तमान आयु का अनुपात 8 : 9 है तथा दोनों की आयु का योग 68 है। 4 साल बाद दोनों की आयु का अनुपात कितना होगा?*
A.7 : 8
B.9 : 10✔
C.8 : 11
D.15 : 16

​*Q.16.निम्न में से कौन कौन मिलकर विश्व बैंक का गठन करते हैं -*
1. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
2. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
3. अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ
4. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा निधि


A.1, 2 और 3✔
B.1 और 2
C.3 और 4
D.1, 2, 3 और 4

*Q.17.कौन सा युद्ध और उसका काल सुमेलित नहीं है -*
A.पानीपत का युद्ध - 1526
B.खानवा का युद्ध - 1527
C.चंदेरी का युद्ध - 1528
D.घाघरा का युद्ध -1530✔

*Q.18.लिथोस्फियर है-*
A.उपरली परत और भूपटल का ठोस भाग ✔
B.ठोस भूपटल
C.ठोस भूपटल और तरल परत
D.ठोस भूपटल और केन्द्रीय भाग

*Q.19.सिंधु घाटी सभ्यता का सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता थी -*
A.पकाये गए ईंटो से बनी इमारतें✔
B.प्रथम सही कमान
C.धर्मस्थल
D.कला और वास्तुकला

*Q.20.रावतभाटा परमाणु संयंत्र किस राज्य में स्थित है?*
A.महाराष्ट्र
B.राजस्थान✔
C.उत्तर प्रदेश
D.छत्तीसगढ़

*Q.21.दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?*
A.क्षोभमण्डल (Troposphere)
B.समतापमण्डल(Stratosphere)
C.मध्यमण्डल (Mesosphere)
D.आयनमण्डल (Ionosphere)✔

*Q.22.ध्यानचंद ट्रॉफी सम्बन्धित है -*
A.क्रिकेट से
B.हॉकी से✔
C.टेबल टेनिस से
D.लॉन टेनिस से

*Q23.अकबर के दरबार में सुप्रसिद्ध कवि थे -*
A.बीरबल
B.तुलसीदास
C.रहीम✔
D.बैरमखान

*Q.24.वाशिंग सोडा है -*
A.सोडियम क्लोराइड
B.हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट
C.सोडियम कार्बोनेट✔
D.कैलिसयम क्लोराइड

*Q.25.साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान स्थित है -*
A.तमिलनाडु में
B.केरल में✔
C.असम में
D.अरुणाचल प्रदेश में

*Q.26.संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के सभापति थे -*
A.बी. आर. अम्बेडकर✔
B.सी. राजगोपालाचारी
C.राजेन्द्र प्रसाद
D.जवाहरलाल नेहरू

*Q.27.दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है -*
A.कालाहारी
B. थार✔
C.अटाकामा
D.कोलोरैडो

*Q.28.भारत के निम्न राज्यों में से किस राज्य में काफी का अधिकतम उत्पादन होता है?*
A.कर्नाटक✔
B.केरल
C.ओडिशा
D.पश्चिम बंगाल

*Q.29.जीवाणुभोजी (bacteriophage) है -*
A.मिटटी में उपस्थित एक किस्म का जीवाणु
B.जीवाणु का चरणों में विकास
C.परजीवी जीवाणु जो मनुष्य को संक्रमित करता है
D.विषाणु जो जीवाणु को संक्रमित करता है✔

*Q.30.राजा राममोहन राय सम्बन्धित नहीं थे -*
A.सती प्रथा निषेध से
B.विधवा पुनर्विवाह से
C.संस्कृत शिक्षा से✔
D.अंग्रेजों द्वारा प्रोत्साहन से

*Q.31.चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है -*
A.कोबाल्ट की उच्च मात्रा के कारण
B.निकिल की उच्च मात्रा के कारण✔
C.जिंक की उच्च मात्रा के कारण
D.लेड की उच्च मात्रा के कारण


*Q.32.भारत में आर टी जी एस लेन-देन की अधिकतम सीमा क्या है?*
A.5 लाख रूपए
B.10 लाख रूपए
C.15 लाख रूपए
D.कोई सीमा नहीं✔


*Q.33.भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा किस वर्ष से देश में वन क्षेत्र के बारे में हर दूसरे वर्ष आकलन रिपोर्ट श्रृंखला का प्रकाशन किया जाता है?*
A.1985
B.1986
C.1987✔
D.1988

*Q.34.मरुस्थलीय पौधों की जड़ें लंबी होती हैं, क्योंकि -*
A.भूमि में पानी न होने के कारण जड़ों पर सख्त दबाव पड़ता है
B.जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं
C.भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लंबा होने के लिए प्रोत्साहित करता है
D.पानी की तलाश में जड़ें लंबी हो जाती हैं✔

*Q.35.महिला विश्वकप फ़ुटबाल जीतने वाली पहली एशियाई टीम कौन सी है?*
A.जापान✔
B.भारत
C.चाइना
D.श्रीलंका

*Q.36.यदि आप इंग्लैण्ड में जाते हैं तो आपको सभी भुगतान निम्न में से किस मुद्रा.में करने पड़ेंगे?*
A.यूरो
B.पाउंड✔
C.दीनार
D.टका

*Q.37.कांग्रेस के नरम दल और गरम दल के बीच फूट कहाँ और किस वर्ष में पड़ी थी?*
A.1907 में कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में✔
B.1885 में कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में
C.1886 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में
D.1920 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में

*Q.38.हैदराबाद का जुड़वा नगर है -*
A.निजामाबाद
B.सिकन्दराबाद✔
C.आदिलाबाद
D.आसिफाबाद

*Q.39."जिसे सरलतापूर्क प्राप्त किया जा सके" के लिए एक शब्द है -*
A.सुप्राप्य
B.सुलभ✔
C.सरल
D.सुन्दर

*Q.40.पौराणिक मान्यता के अनुसार पाण्डवों का जन्म देवताओं की अनुकम्पा से हुआ था। अर्जुन का जन्म किस देवता की अनुकम्पा से हुआ था?*
A.वायु
B.सूर्य
C.इन्द्र✔
D.अग्नि

​*Q.41.अकबर के विरुद्ध युद्ध करने वाली रानी चाँद बीबी निम्न में से किस स्थान से सम्बन्धित थी?*
A.अहमदनगर✔
B.बीजापुर
C.गोलकुण्डा
D.बरार


*Q.42.भारतीय रेलवे का डीजल इंजन लोकोमोटव वर्क्स निम्न में से किस शहर में स्थित है?*
A.मुंबई
B.बेंगलोर
C.हैदराबाद
D.बनारस✔

*Q.43.आस्ट्रेलिया में स्थित कालगुर्ली किसके लिए विख्यात है?*
पालन
B.स्वर्ण उत्पादन✔
C.उत्तम जलवायु
D.शिक्षा केन्द्र

*Q.44.लोक सभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है?*
A.लोक सभा के उपस्थित सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा
B.लोक सभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा✔
C.प्रधान मन्त्री के सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
D.उपरोक्त में से किसी भी द्वारा नहीं

*Q45.भारत की पहली महिला मुख्य मन्त्री कौन बनीं?*
A.सरोजनी नायडू
B.सुचेता कृपलानी✔
C.जय ललिता
D.इन्दिरा गांधी

*Q.46.प्रथम विश्व कप एथेलेटिक्स प्रतियोगिता कब हुई?*
A.1965 में
B.1969 में
C.1974 में
D.1977 में✔

*Q.47.किसी परियोजना की स्थापना के समय लोगों को स्थानान्तरित कर अन्यत्र बसाने को क्या कहा जाता है?*
A.अधिवास
B.प्रवास
C.पुनर्वास✔
D.उपरोक्त में से कुछ भी नहीं

*Q.48.रेडियोसक्रिय तत्वों के विकिरण से उत्पन्न खतरों को किस खतरे के नाम से जाना जाता है?*
A.रेडियोसक्रिय खतरे
B.विकिरण खतरे
C.आण्विक खतरे
D.नाभिकीय खतरे✔

*Q.49.निम्न घाटियों में से किस घाटी में सर्वाधिक जैव विविधता (biodiversity) पाई जाती है?*
A.फूलों की घाटी
B.सुरमा घाटी
C.शान्त घाटी✔
D.कश्मीर घाटी

*Q.50. निम्न राज्यों में से किस राज्य की सीमा तीन देशों के साथ लगती है*
A.उत्तराखंड
B.राजस्थान
C.सिक्किम ✔
D.जम्मू कश्मीर✔

*Q.51.ग्लोबल वार्मिंग है -*
A.एक रासायनिक अभिक्रिया
B.एक प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया
C.एक प्रकाश-रासायनिक प्रभाव✔
D.उपरोक्त में से कोई भी नहीं

*Q.52.निम्न जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?*
A.द हिन्दू - मुम्बई
B.स्टेट्समेन - कोलकाता✔
C.हिन्दुस्तान टाइम्स - दिल्ली
D.ट्रिब्यून - चण्डीगढ़

*Q.53.निम्न में से सबसे तेज और सस्ता संचार साधन कौन सा है?*
A.कोरियर
B.फैक्स
C.स्नेल मेल
D.ई-मेल✔

*Q.54.कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य स्थित क्षेत्र को क्या कहते हैं?*
A.शीत कटिबंध
B.उष्ण कटिबंध✔
C.शीतोष्ण कटिबंध
D.उपरोक्त में से कोई नहीं

*Q.55.निम्न में से गरम दल के नेता कौन थे?*
A.दादाभाई नौरोजी
B.लोकमान्य तिलक✔
C.मोहनदास करमचंद गांधी
D.ए.ओ. ह्यूम

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website