GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -10
Q.1.भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ सर्वप्रथम किसने किया?*
A.लार्ड कार्नवालिस
B.वारेन हेसिंटग्ज
C.लॉर्ड मैकाले ✔
D.विलियम बेंटिंक
*Q.2.दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने -*
A.लाल बहादुर शास्त्री
B.मोरारजी देसाई
C.गुलजारीलाल नंदा✔
D.वी.पी. सिंह
*Q.3.सर्वप्रथम किस फिल्म कलाकार को राज्यसभा का सदस्य होने का सम्मान प्राप्त हुआ?*
A.राजबब्बर
B.पृथ्वीराज कपूर✔
C.सुनील दत्त
D.शत्रुघ्न सिन्हा
*Q.4.निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है?*
A.सोडियम क्लोराइड✔
B.कैल्सियम सल्फेट
C.मैग्नेशियम सल्फेट
D.मैगनीशियम क्लोराइड
*Q.5.जब गरम पानी को किसी काँच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है। इसका क्या कारण है?*
A.अचानक काँच का विस्तारित हो जाना✔
B.अचानक काँच का संकुचित हो जाना
C.जल का वाष्पित हो जाना
D.काँच का रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होना
*Q.6.निम्न में से कौनसा ग्रह सूर्य के सबसे ज्यादा निकट है?*
A.पृथ्वी
B.शुक्र
C.बुध✔
D.मंगल
*Q.7.साहित्यिक कृतियों के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सबल सहयोग देने हेतु "राष्ट्रकवि" की उपाधि मिली?*
A.मैथिलीशरण गुप्त को✔
B.रामाधारी सिंह दिनकर को
C.सुमित्रानंदन पंत को
D.जयशंकर प्रसाद को
*Q.8.निम्न में से किस ट्रॉफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है?*
A.आगा खान कप
B.रणजी ट्रॉफी
C.विंबलडन ट्रॉफी
D.मर्डेका कप✔
*Q.9.बांदीपुर टाइगर रिजर्ब किस राज्य में स्थित है?*
A.आंध्रप्रदेश
B.कर्नाटक✔
C.महाराष्ट्र
D.गुजरात
*Q.10.कौन-सा पुरस्कार वैकल्पित नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?*
A.राईट लिवलीहुड पुरस्कार✔
B.रैमन मैग्सेसे पुरस्कार
C.गोल्डमैन पुरस्कार
D.पुलित्जर पुरस्कार
*Q.11.पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया?*
A.1524 में
B.1525 में
C.1526 में✔
D.1527 में
*Q.12उत्पादन की दृष्टि से भारत का प्रमुख खाद्यान्न कौन सा है?*
A गेहूँ
B.चावल✔
C.बाजरा
D.ज्वार
*Q.13.सूक्ष्म जीव पाये जाते है -*
A.जल मे
B.मृदा मे
C.जीवो के शरीर मे
D.सभी स्थानो पर✔
*Q.14.वर्ष 1946 में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?*
A.राज गोपालाचारी
B.राजेन्द्र प्रसाद
C.जवाहर लाल नेहरू✔
D.सरदार वल्लभ भाई पटेल
*Q.15.भारत का पहला शेयर बाजार स्थापित हुआ था -*
A.कोलकाता में
B.चेन्नई में
C.मुंबई में✔
D.दिल्ली में
*Q.16.सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है -*
A.शेषनाग झील
B.रोहतांग दर्रा
C.मानसरोवर झील✔
D.मप्सातुंग हिमानी
*Q.17.'गीता रहस्य' के लेखक हैं -*
A.लोकमान्य तिलक✔
B.लाला लाजपत राय
C.विपिनचन्द्र पाल
D.वासुदेव बलवन्त फड़के
*Q.18.निम्न में से किस नगर को 'अरब सागर की रानी' कहा जाता है?*
A.सूरत
B.कोचीन✔
C.मुम्बई
D.पणजी
*Q.19.काकोरी डकैती के नायक कौन थे?*
A.रामप्रसाद बिस्मिल✔
B.भगतसिंह
C.बटुकेश्वर दत्त
D.बरकतुल्ला
*Q.20.भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन सी है?
A.हिमसागर एक्सप्रेस
B.विवेक एक्सप्रेस✔
C.नवयुग एक्सप्रेस
D.गुवाहाटी एक्सप्रेस
*Q.21.इन्द्रधनुष मे लाल रंग किस क्रम मे होता है?*
A.अंतिम✔
B.चतुर्थ
C.प्रथम
D.पंचम
*Q.22.साइलो है -*
A.जुताई का एक उपकरण
B.कटाई का एक उपकरण
C.कटाई के समय का एक त्यौहार
D.फसल भण्डारण हेतु बड़े भण्डार गृह✔
*Q.23.मानव भूगोल के पिता कहा जाता है -*
A.कार्ल रिटर को
B.ब्लोश को✔
C.हम्बोल्ट को
D.जीन ब्रून्श को
*Q.24.जिस छंद के चारों चरण में सोलह सोलह मात्राएँ होती हैं वह छंद है -*
A दोहा
B.चोपाई✔
C.सोरठा
D.रोला
*Q.25.रामायण के अनुसार लक्ष्मण की पत्नी कौन थीं?*
A.माण्डवी
B.उर्मिला✔
C.श्रुतकीर्ति
D.इनमें से कोई नहीं
*Q.26.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?*
A.दादा बाई नौरोजी
B.बदरुद्दीन तैयबजी
C.डब्ल्यू सी बनर्जी✔
D.गोपाल कृष्ण गोखले
*Q.27.राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है -*
A.2 वर्ष
B.1 वर्ष
C.6 माह✔
D.3 माह
*Q.28.कान्हा किसली अभ्यारण्य इनमें से किस राज्य में स्थित है?*
A.महाराष्ट्र
B.छत्तीसगढ़
C.मध्यप्रदेश✔
D.ओड़िशा
*Q.29.मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?*
A.1905
B.1906✔
C.1907
D.1908
*Q.30.भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लंबा है?*
A.आन्ध्र प्रदेश
B.गुजरात✔
C.तमिलनाडु
D.महाराष्ट्र
*Q31. सार्क का स्थायी सचिवालय कहाँ स्थित है?*
(a) काठमांडू✔
(b) इस्लामाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
*Q32. भारत में सबसे बड़ा और सबसे पुराने संग्रहालय कौन सा है?*
(a) इलाहाबाद संग्रहालय
(b) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(c) भारतीय संग्रहालय, कोलकाता ✔
(d) सालार जंग संग्रहालय, हैदराबाद
(e) इनमे से कोई नहीं
*Q33. असम में फसल कटाई के बाद कौन सा लोक नृत्य किया जाता है?*
(a) अनकिया नट
(b) बिहू ✔
(c) राउत नचा
(d) नंग
*Q34. पढने और सूचना सामग्री के 190 करोड़ से अधिक की मात्रा का एक संग्रह के साथ भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय है?*
(a) नेशनल बुक ट्रस्ट
(b) राष्ट्रीय पढ़ना और शिक्षा केंद्र
(c) राष्ट्रीय शैक्षिक संसाधन केन्द्र
(d) राष्ट्रीय पुस्तकालय ✔
*Q35. जावर (राजस्थान) ...........के लिए प्रसिद्ध है?*
(a) लोहा
(b) जहाज निर्माण
(c) कोयला
(d) जिंक खानों ✔
*Q36. 'Goal' किस भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है?*
(a) विल्सन जोन्स
(b) ध्यानचंद ✔
(c) के.डी. सिंह बाबू
(d) चुन्नी गोस्वामी
*Q37. गुजरात के किस शहर में भारत का पहला भानुभाई शाह द्वारा स्थापित किया गया और दुनिया का दूसरा पतंग संग्रहालय स्थित है?*
(a) सूरत
(b) राजकोट
(c) अहमदाबाद ✔
(d) वडोदरा
*Q38. प्योंगयांग किस एशियाई देश की राजधानी है?*
(a) थाईलैंड
(b) उत्तर कोरिया ✔
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इंडोनेशिया
*Q39. कौन सी जलधारा निकोबार द्वीप समूह से अंडमान द्वीप समूह को अलग करती है?*
(a) पाक जलडमरूमध्य
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) नौ डिग्री चैनल
(d) दस डिग्री चैनल ✔
*Q40. किस हिल स्टेशन में उच्च ऊंचाई अनुसंधान प्रयोगशाला स्थित है?*
(a) गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर) ✔
(b) दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
(c) कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)
(d) नैनीताल (उत्तराखंड)
*Q41. किस राज्य में दालों पर अनुसंधान के लिए भारतीय संस्थान स्थित है?*
(a) लखनऊ
(b) नागपुर
(c) इंदौर
(d) कानपुर ✔
*Q42. किस राज्य में कंचनजंगा, भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी स्थित है?*
(a) सिक्किम ✔
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
*Q43. किस राज्य के धार्मिक स्थल में दुनिया का सबसे लम्बा गलियार स्थित है?*
(a) द्वारका
(b) वाराणसी
(c) रामेश्वरम ✔
(d) तिरुपति
*Q44. किस सागर में पनामा नहर प्रशांत महासागर से जुडती है?*
(a) आर्कटिक महासागर
(b) अंटार्कटिक महासागर
(c) अटलांटिक महासागर ✔
(d) अटलांटिक महासागर
*Q45. यदि आप दुनिया की सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े है, तो आप किस भारतीय शहर में हो सकते है?*
(a) जबलपुर
(b) खरगपुर
(c) मुगलसराई
(d) गोरखपुर ✔
0 Comments