GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -16
Q.1.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का सर्वोच्च शिखर "पल्याण शिखर" (सैडल) पीक स्थित है -*
A.उत्तरी अंडमान में✔
B.मध्य अंडमान में
C.लघु अंडमान में
D.वृहत अंडमान में
*Q.2.एक संघीय शासन में राज्य किस अधिकार का अनुभव करता है?*
A.संविधान द्वारा दिया गया अधिकार✔
B.जनता द्वारा दिया गया अधिकार
C.केन्द्र द्वारा दिया गया अधिकार
D.मौलिक अधिकार
*Q.3.ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब के बीच प्लासी के युद्ध के समय मुगल सम्राट कौन था?*
A.मोहम्मद शाह
B.शाह आलम द्वितीय
C.अहमद शाह
D.अजीजुद्दीन आलमगीर द्वितीय✔
*Q.4.क्षुद्रग्रह 316201 मलाला स्थित है -*
A.बुध और मंगल ग्रह के मुख्य बेल्ट में
B.मंगल और वृहस्पति ग्रह के मुख्य बेल्ट में✔
C.वीनस और पृथ्वी ग्रह के मुख्य बेल्ट में
D.वीनस और मंगल ग्रह के मुख्य बेल्ट में
*Q.5.नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?*
A.2 अक्टूबर
B.4 दिसम्बर✔
C.7 नवम्बर
D.14 नवम्बर
*Q.6.नोबल पुरस्कार नहीं दिया जाता -*
A.साहित्य के लिए
B.इकॉनामिक्स के लिए
C.गणित के लिए✔
D.केमेस्ट्री के लिए
*Q.7.भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते पानी से; क्योंकि -*
A.भाप में गुप्त ऊष्मा होती है✔
B.भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
C.भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
D.भाप हल्की होती है
*Q.8.पट्टाली मक्कल कच्ची किस राज्य की राजनितिक पार्टी है?*
A.केरल
B.असम
C.तमिलनाडु✔
D.पश्चिम बंगाल
*Q.9.एशिया के सबसे बड़े गोबी मरुस्थल को पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?*
A.सुचेता कदेथांकर✔
B.शैलजा आहूजा
C.संतोष यादव
D.विमला सिंह
*Q.10.विश्व में सबसे अधिक प्रतिशत चारागाह भूमि किस देश में है?*
A.आस्ट्रेलिया
B.आस्ट्रिया✔
C.कनाडा
D.डेनमार्क
*Q.11.कोंकण रेलवे राज्यों के निम्न समुच्चयों में से किस एक के लिए सर्वाधिक लाभदायक है -*
A.गोआ, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल✔
B.मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल
C.तमिलनाडु, केरल, गोआ, महाराष्ट्र
D.गुजरात, महाराष्ट्र, गोआ, तमिलनाडु
*Q.12.पूर्तिपक्ष-अर्थशास्त्र अधिक जोर देता है -*
A.उपभोक्ता के दृष्टिकोण पर
B.बिचौलिये के दृष्टिकोण पर
C.विश्व अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण पर
D.उत्पादक के दृष्टिकोण पर✔
*Q.13.डोला बेनर्जी सम्बन्धित हैं -*
A.तैराकी से
B.राइफल शूटिंग से
C.तीरन्दाजी से✔
D.शतरंज से
*Q.14.निम्न हार्मोनों में से किसमें आयोडीन है?*
A.थायरोक्सिन✔
B.टेस्टोरेस्टरॉन
C.इन्सुलिन
D.ऐड्रिनलीन
*Q.15.जैव विविधता पर प्रभाव पड़ता है -*
A.पर्यावरण प्रदूषण का
B.समुद्र अम्लीकरण का
C.आबोहवा में बदलाव का
D.उपरोक्त सभी का✔
*Q.16.निम्न में से कौन भारत रत्न सम्मान से सम्मानित नहीं हैं?*
A.सत्यजित राय
B.राज कपूर✔
C.लता मंगेषकर
D.उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
*Q.17.निम्न में से कौन सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है?*
A.जोजिला दर्रा✔
B.बनिहाल दर्रा
C.बोलन दर्रा
D.बुर्जिल दर्रा
*Q.18.कूका विद्रोह के मुखिया कौन थे?*
A.गुरु नानक
B.गुरु राम सिंह✔
C.गुरु गोविन्द सिंह
D.गुरु रामदास
*Q.19.निम्न में से कौन सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर रचित नहीं है?*
A.गीतांजलि
B.गोरा
C.कपालकुण्डला✔
D.चित्रांगदा
*Q.20."चैत्य" तथा "विहार" में क्या अंतर है?*
A.विहार पूजा स्थल होता है जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थल है
C.चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थल है✔
C.दोनों में कुछ विशेष अंतर नहीं है
D.विहार और चैत्य दोनों ही निवास स्थान के रूप में प्रयोग हो सकते हैं
*Q.21.निम्न में से कौन सा एक विश्व बैंक का अंग नहीं है -*
A.IMF✔
B.IFC
C.IDA
D.IBRD
*Q.22.बास्क पृथकतावादी संगठन का सम्बन्धित है -*
A.पुर्तगाल से
B.स्पेन से✔
C.रूस से
D.साइप्रस से
*Q.23.अंडमान और निकोबार द्वीपों की आदिवासी जनसंख्या -*
A.आस्ट्रेलिया सम जाति की है
B.नीग्रोसम जाति की है
C.काकेसस जाति की है
D.मंगोलाय जाति की है✔
*Q.24.उचित-अनुचित का ज्ञान रखने वाला -*
A.चतुर
B.दूरदर्शी
C.विवेकी✔
D.ज्ञानी
*Q.25.पौराणिक मान्यता के अनुसार शनि के पिता कौन हैं?*
A.पवन
B.शिव
C.सूर्य✔
D.चन्द्र.
Q.26.विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है -*
A.डायनमो
B.ट्रान्सफार्मर
C.विद्युत मोटर✔
D.इन्डक्टर
*Q.27.मुगल थे -*
A.अफगानी
B.अरबी
C.मंगोली
D.तुर्क✔
*Q.28. संसार का सबसे आर्द्रतम स्थान है -*
A.चेरापूँजी
B.मासिनराम✔
C.वायलील
D.सिंगापुर
*Q.29. रसोई गैस मिश्रण है -*
A.कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का
B.ब्यूटेन और प्रोपेन का✔
C.मिथेन और इथिलीन का
D.कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का
*Q.30. निम्न में से किस वर्ग को मुद्रा स्फीति से सबसे अधिक हानि होती है?*
A.लेनदार को✔
B.देनदार को
C.व्यापारी वर्ग को
D.वास्तविक परिसम्पत्तियों के धारक को
*Q.31. मोहम्मद बिन कासिम द्वारा सिन्ध की विजय कब हुई?*
A.712 ईसवी✔
B.713 ईसवी
C.715 ईसवी
D.717 ईसवी
*Q.32. भारत में द्वितीय अफगान साम्राज्य का संस्थापक था -*
A.इब्राहिम लोदी
B.शेरशाह सूरी✔
C.इस्लाम शाह
D.बहलोल लोदी
*Q.33. काजीरंगा वन्य जीव आरक्षण स्थित है -*
A.उत्तर प्रदेश में
B.तमिलनाडु में
C.असम में✔
D.केरल में
*Q.34. निम्न देशों में से कौन सा एक स्थल रुद्ध है?*
A.तंजानिया
B.जिम्बाब्वे✔
C.गेबान
D.अंगोला
*Q.35. प्रथम भक्ति आन्दोलन का आयोजन किन्होंने किया था?*
A.रामानुजाचार्य✔
B.रामदास
C.नानक
D.मीरा
*Q.36. भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया है?*
A.राज्यों एवं संघ-क्षेत्रों का महासंघ
B.एक राज्यों का संघ✔
C.भारतवर्ष
D.एक महासंघीय राष्ट्र
*Q.37. निम्न में से कौन पहले बिना उपराष्ट्रपति रहे भारत के राष्ट्रपति बने?*
A.श्री वी.वी. गिरि
B.श्री वेंकटरमन
C.श्री संजीवा रेड्डी✔
D.श्री जाकिर हुसैन
*Q.38. वास्को-डि-गामा भारत कब आया था?*
A.1496 में
B.1497 में
C.1498 में✔
D.1499 में
*Q.39.चिल्का झील किस राज्य में स्थित है?*
A.राजस्थान
B.ओडिशा✔
C.कर्नाटक
D.पं. बंगाल
0 Comments