GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -19

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -19


Q.1.पारसेक कितने प्रकाशवर्ष (Light-Year) के बराबर होता है?*
A.2.53
B.2.72
C.3.26✔
D.3.55



*Q.2.सुब्रतो कप का सम्बन्ध किस खेल से है?*
A.घुड़दौड़
B.पोलो
C.फुटबाल✔
D.हॉकी


*Q.3.माउंट एटना ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है?*
A.लिपारी
B.सिसली✔
C.कोरिसका
D.तिर्स्तान-दी-कुन्हा

*Q.4.सबसे लंबा रेलवे टनल (लगभग 6.5 कि.मी. लंबा) किस रेलवे के अन्तर्गत आता है?*
A.सेन्ट्रल रेलवे
B.कोंकण रेलवे✔
C.दक्षिण रेलवे
D.पश्चिम रेलवे

*Q.5.'आई जी एफ -1' और 'ए जी एफ़' क्या है?*
A.भारतीय मिसायल
B.भारतीय युद्धपोत
C.पनडुब्बी
D.प्रोटीन के प्रकार✔

*Q.6.कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?*
A.-40✔
B.212
C.40
D.100

*Q.7.विश्व की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित सड़क कहाँ पर स्थित है?*
A.लद्दाख में✔
B.आल्प्स पर्वतमाला में
C.अरुणाचल प्रदेश में
D.रॉकी पर्वत में

*Q.8.सिंधु घाटी सभ्यता किस युग से सम्बन्धित थी?*
A.पाषाण युग
B.कांस्य युग✔
C.लौह युग
D.उपरोक्त सभी

*Q.9.भारतीय संविधान की व्याख्या की जा सकती है -*
A.उदार
B.कठोर
C.उदार और कठोर का संमिश्रण✔
D.उपरोक्त में से कोई भी नहीं

*Q.10कृति ‘बाबरनामा’ या ‘तुज़ुक़-ए-बाबरी’ किसने लिखी थी?*
A.बाबर ने✔
B.हमीदा बानो बेगम ने
C.हुमायु ने
D.अकबर ने

*Q.11.कान्शंग बिजली परियोजना का सबंध भारत के किस राज्य से है?*
A.उत्तर प्रदेश
B.बिहार
C.हिमाचल प्रदेश✔
D.मध्य प्रदेश

*Q.12.महात्मा गांधी का ज्येष्ठ पुत्र कौन था?*
A.मणिलाल गांधी
B.हरिलाल गांधी✔
C.देवदास गांधी
D.फिरोज गांधी

*Q.13.चोल समाज में सबसे अधिक सम्पन्न वर्ग कौनसा था?*
A.वैश्य
B.क्षत्रिय
C.ब्राह्राण✔
D.इनमें से कोई नहीं

*Q.14.पाक जलडमरूमध्य किनके बीच है?*
A.कच्छ की खाड़ी और खंभात की खाड़ी के
B.मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के✔
C.लक्षद्वीप और मालदीव द्वीप समूह के
D.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के

*Q.15.दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त पोषण दायक अन्य तत्वों में सम्मिलित हैं -*
A.कैल्शियम, पोटैशियम और लौह
B.कैल्शियम और पोटैशियम✔
C.पोटैशियम और लौह
D.कैल्शियम और लौह

*Q.16.आयुर्विज्ञान के इतिहास की निम्न चार युगान्तरकारी घटनाओं में से सर्वप्रथम घटना है?*
A.अंग प्रत्यारोपण
B.बाइपास सर्जरी
C.परखनली शिशु
D.प्लास्टिक सर्जरी✔

*Q.17.दौड़ के मुकाबलों में 100 गज की दौड़ें भी होती हैं और 100 मीटर की भी। 100 गज की अपेक्षा 100 मीटर कितने गज अधिक है?*
A.0.936 गज
B.9.361 गज ✔
C.0.093 गज
D.1.0 गज

*Q.18.'AB' रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को कभी-कभी सार्विक रक्त आदाता कहा जाता है, क्योंकि -*
A.उसके रक्त में प्रतिजन (एंटीजन) का अभाव होता है
B.उसके रक्त में प्रतिपिंड (एंटीबॉडी) का अभाव होता ह✔ै
C.उसके रक्त में प्रतिजन (एंटीजन) और प्रतिपिंड (एंटीबॉडी) दोनों का अभाव होता है
D.उसके रक्त में प्रतिजन (एंटीजन) और प्रतिपिंड (एंटीबॉडी) दोनों उपस्थित होते हैं

*Q.19.हड़प्पा की खोज का श्रेय दिया जाता है -*
A.सर जॉन मार्शल को
B.राखालदास बनर्जी को
C.राधा कुमार मुखर्जी को
B.रायबहादुर दयाराम साहनी को✔

*Q.20.अंधेरे में चमगादड़ के उड़ने का कारण -*
A.अंधेरे में उनकी दृष्टि बेहतर होती है
B.आँखों की पुतलियाँ काफी बड़ी होती हैं
C.उनके द्वारा उत्पादित अल्ट्रासोनिक तरंगें सहायक होती है✔
D.उपयुक्त में से कोई नहीं

*Q.21.निम्न में से कौन सा मिश्रित उर्वरक है?*
A यूरिया
B.कैम
C.अमोनियम सल्फेट✔
D.एन.पी.के.

*Q.22.जन सांख्यकीय संगठन सिद्धान्त इसके मूल रूप में किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?*
A.डब्ल्यू. एस. थॉम्पसन और Y कडब्ल्यू नोटेन्सटीन✔
B.बोग
C.त्रैवार्था
D.मैल्थस


*Q.23.निम्न में से कौन सा बांध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बांध है?*
A.व्यास बांध
B.नांगल बांध✔
C.भाखड़ा बांध
D.हीराकुण्ड बांध


*Q.24.प्रतियोगिता शब्द समानार्थी है* -
A.जोड़-तोड़ का
B.दाँव-पेंच का
C.प्रतिस्पर्धा का✔
D.क्षिप्रता का

*Q.25.रावण ने सीता का हरण करने के लिए किसकी सहायता प्राप्त की थी?*
A.सुबाहु
B.मारीच✔
C.खर
D.दूषण

*Q.26.संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं?*
A.क्षोभमण्डल (Troposphere)
B.समतापमण्डल(Stratosphere)
C.मध्यमण्डल (Mesosphere) ✔
D.आयनमण्डल (Ionosphere)

*Q.27.व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं?*
A.विषुवतीय निम्न दाब से
B.उपोष्म उच्च दाब से✔
C.अधोध्रुवीय निम्न दाब से
D.ध्रुवीय उच्चदाब से

*Q.28.सेवा का अधिकार निम्नलिखित में से किस विधेयक/अधिनियम का हिस्सा है?*
A.लोकपाल और लोकायुक्त बिल
B.नागरिक चार्टर और शिकायत✔ C.निवारण विधेयक
D.सूचना का अधिकार अधिनियम
इनमे से कोई नहीं

*Q.29.भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं -*
A.वैदिक संहिताओं में
B.हड़प्पा संस्कृति में✔
C.पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
D.चाँदी के आहत सिक्कों में

*Q.30.द अनार्किकल एण्ड रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट 1919' को सामान्य बोलचाल में कहा जाता था -*
A.रोलेट एक्ट✔
B.इलबर्ट बिल
C.पिट्स इण्डिया एक्ट
D.इण्डियन आर्म्स एक्ट

*Q.31.डीजल इंजन में प्रयुक्त प्रमुख ईंधन है -*
A.डीजल की वाष्प और वायु✔
B.केवल डीजल
C.डीजल और पेट्रोल का मिश्रण
D.डीजल, वायु और पेट्रोल का मिश्रण

*Q.32.सल्तन काल के अधिकांश अमीर तथा सुल्तान किस वर्ग के थे?*
A.तुर्क✔
B.मंगोल
C.अरब
D.तातार

*Q.33.पहला एक-दिवसीय विश्व क्रिकेट कप टूर्नामेंट कहाँ खेला गया था?*
A.इंग्लैण्ड✔
B.न्यूजीलैंड
C.आस्ट्रेलिया
D.वैस्ट इंडीज

*Q.34.उस चिप का नाम क्या है जिसे फोन में लगाकर मोतियाबिंद का पता लगया जाता है?*
A.ब्लिन्द्कोत्तर
B.कैटरा✔
C.फ्ल्यिंग
D.सुजन

*Q.35.निम्न में से कौन सा देश विश्व का सबसे बड़ा ईंधन काष्ठ (Fuel Wood) का उत्पादक देश है?*
A.रूस
B.भारत✔
C.इण्डोनेशिया
D.चीन

*Q.36.निम्न में से कौन सा भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम का उद्देश्य नहीं है?*
A.देश की सुरक्षा की निगरानी करना✔
B.मौसम की जानकारी प्राप्त करना
C.प्राकृतिक सम्पदा की खोज
D.दूर संचार का विस्तार

*Q.37.मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है -*
A.अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट✔
B.अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूँढने की अनुमति
C.IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण करना
D.उपरोक्त में से कोई नहीं

*Q.38.नासिक शहर किस नदी के किनारे स्थित है?*
A.महानदी
B.ताप्ती
C.कृष्णा
D.गोदावरी✔

*Q.39.भारत सरकार निम्म में से किस वस्तु का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है?*
A.दूध
B.गन्ना✔
C.औषधीय पौधे
D.हरी सब्जियाँ

*Q.40.एसी को डीसी में परिवर्तित करने के लिए उपयोगी साधन को क्या कहते हैं?*
A.ट्रान्सफोर्मर
B.रेक्टिफायर✔
C.इन्डक्शन कॉइल
D.डायनमो

*Q.41.लक्षद्वीप समूह में द्वीपों की संख्या है -*
A.26
B.36✔
C.37
D.43

*Q.42.निम्न में से कौन गेंदबाज पाकिस्तान का नहीं है?*
A.शाहिद अफरीदी
B.यूसुफ पठान✔
C.फजल महमूद
D.शोएब अख्तर

*Q.43.भारतीय संविधान सभा की अंतिम बैठक किस दिन हुई थी?*
A.24 जनबरी 1950✔
B.24 जनबरी 1951
C.24 जनबरी 1952
D.24 जनबरी 1953

*Q.44.पुरानी मुद्रा को नष्ट कर उसके स्थान पर नई मुद्रा जारी करना कहलाता है -*
A.अधिमूल्यन
B.अवमूल्यन
C.विमुद्रीकरण✔
D.मुद्रा संकुचन

*Q.45.'द फोर पैसिफिक टाइगर इकोनॉमीज'  (The Four Pacific Tiger Economies) हैं -*
A.चीन, जापान, हांगकांग और सिंगापुर
B.हांगकांग, सिंगापुर, ताइवान और दक्षिण कोरिया✔
C.जापान, इंडोनेशिया, सिंगापुर और हांगकांग
D.फिलिपाइंस इंडोनेशिया, जापान और उत्तर कोरिया

*Q.46.TROPEX का विस्तार है -*
A.Third Level Readiness and Operational Exempt
B.Theatre Level Readiness and Operational Exercise✔
C.Thought Level Ready and Operationl Exercise
D.Team Level Regularity and Operational Exercise


*Q.47.किस देश में बकरियों की संख्या सबसे अधिक है?*
A.पाकिस्तान
B.भारत✔
C.कांगो
D.इजरायल


*Q.48.विश्व का सा सबसे ऊँचा सामरिक हैलीपैड कहाँ है?*
A.भारत✔
B.अमेरिका
C.चीन
D.जापान

*Q.49."सौ सयानों का एक मत" लोकोक्ति का अर्थ है -*
A.बुद्धिमानों के विचार एक जैसे होते हैं✔
B.अलग अलग लोग अलग अलग विचार वाले होते हैं
C.मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना
D.उपरोक्त में से कोई नहीं

*Q.50.विष्णु की मणि का नाम है -*
A.कौमोदकी
B.कौस्तुभ✔
C.पाञ्चजन्य
D.नन्दक

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website