GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -24
Q.1.निम्न में से कौनसा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय हरित वन क्षेत्र है?*
A.पश्चिमी घाट✔
B.पूर्वी घाट
C.पश्चिमी हिमालय
D.मध्य भारत
*Q.2.पृथ्वी की आयु का अनुमान लगाया जा सकता है -*
A.यूरेनियम डेटिंग से✔
B.कार्बन डेटिंग से
C.एटोमिक क्लाक से
D.जैव घड़ी से
*Q.3.कागज बनाया जाता है?*
A.पौधों के सेलुलोस से✔
B.पौधों के पुष्प से
C.फलों के रस से
D.पौधों के प्रोटीन से
*Q.4.हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सबसे आगे थे?*
A.कपास✔
B.जौ
C.कांस्य औजार
D.मुद्राएँ
*Q.5.वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी -*
A.सी. राजागोपालाचारी ने
B.एम.के. गांधी ने✔
C.जे.एल. नेहरू ने
D.एम.ए. जिन्ना ने
*Q.6.हिमपात होता है -*
A.जब पानी की बूँदें जमीन पर गिरते ही जम जाती हैं
B.जब वर्षा की बूँदें वायु में ऊपर की तरफ जाती हैं
C.जब वायु का ओसांक हिमांक से नीचे होता है✔
D.जब वायु में अधिकतम नमी होती है और संवहन के कारण ऊपर उठती है
*Q.7.निम्न में से किनको लोक सभा और राज्य सभा दोनों के निर्वाचनों में मतदान का अधिकार है?*
A.राज्य विधानमण्डल के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
B.संसद के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
C.राज्य विधानमण्डल के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को✔
D.संसद के उच्च निम्न के निर्वाचित सदस्यों को
*Q.8.विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है -*
A.भारत
B.संयुक्त राज्य अमेरिका
C.मैक्सिको✔
D.कनाडा
*Q.9.वोल्गा नदी कहाँ गिरती है?*
A.लाल सागर में
B.कैस्पियन सागर में✔
C.भूमध्य सागर में
B.काला सागर में
*Q.10.किसी अर्थव्यवस्था को उस स्थिति में संतुलित कहा जाता है जब -*
A.योजनाबद्ध उपभोग योजनाबद्ध निवेश से अधिक होता है
B.योजनाबद्ध उपभोग योजनाबद्ध निवेश के बराबर होता है
C.अभिप्रेत निवेश अभिप्रेत बचत के बराबर होता है✔
D.अभिप्रेत निवेश अभिप्रेत बचत से अधिक होता है
*Q.11.निम्न में से कौन सा देश अंडमान द्वीपसमूह के सबसे निकट है?*
A.श्रीलंका
B.पाकिस्तान
C..म्यांमार✔
D.इंडोनेशिया
*Q.12.टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाला खिलाड़ी -*
A.सचिन तेंदुलकर
B.नवजोत सिंह सिद्धू
C.मों अशरफुल✔
D.मुश्ताक मोहम्मद
*Q.13.प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था -*
A.कृषि✔
B.शिकार
C.शिल्पकर्म
D.व्यापार
*Q.14.चालुक्यों की राजधानी थी -*
A.पुष्कल्वती
B.एलोरा
C.नागार्जुन कोंडा
D.वातापी.✔
*Q.15.चंदौली नैशनल पार्क किस राज्य में है?*
A.उत्तर प्रदेश
B.मध्य प्रदेश
C.महाराष्ट्र✔
D.हिमाचल प्रदेश
*Q.16.प्रसिद्ध फ़ुटबाल खिलाडी "पेले" किस देश के हैं?*
A.अर्जेंटीना
B.मेक्सिको
C.चिली
D.ब्राज़ील✔
*Q.17.नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद उल्लिखित है -*
A.छंदोग्योपनिषद में
B.मुंडकोपनिषद में
C.कठोपनिषद में✔
D.केनोपनिषद में
*Q.18.'मालती माधव' के रचयिता हैं -*
A.कालिदास
B.बाणभट्ट
C.भवभूति✔
D.शूद्रक
*Q.19.खाद्य एवं कृषि संगटन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है?*
A.न्यूयार्क
B.रोम में✔
C.पेरिस में
D.लन्दन में
*Q. 20.प्रतिजन ऐसा पदार्थ है जो -*
A.शरीर के ताप को कम करता है
B.हानिकर बैक्टेरिया को नष्ट करता है
C.प्रतिरक्षा तंत्र को प्रवर्तित करता है✔
D.विष के प्रतिकारक के रूप में प्रयोग होता है
*Q.21.राईट टू सर्विस एक्ट लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है?*
A.उत्तर प्रदेश
B.पंजाब✔
C.हिमाचल प्रदेश
D.मध्य प्रदेश
*Q.22.मानव विकास सूचकांक के अन्तर्गत आते हैं साक्षरता दर, जन्म के समय आयु संभाविता तथा -*
A.यू.एस. डालरों में सकल देशी उत्पाद
B.वास्तविक क्रय शक्ति पर प्रति व्यक्ति सकल देशी उत्पादन
C.यू.एस. डालरों में में सकल राष्ट्रीय उत्पादन✔
D.यू.एस. डालरों में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय
*Q.23.हाइड्रोमीटर से क्या नापा जाता है?*
A.ध्वनि की तीव्रता
B.वायु की आद्रता
C.जल का घनत्व✔
D.विद्युत धारा
*Q.24.पद्माकर हैं -*
A.वीरगाथाकाल के कवि
B.भक्तिकाल के कवि
C.रीतिकाल के कवि✔
D आधुनिककाल के कवि
*Q.25.श्री कृष्ण के गुरु -*
A.वसिष्ठ
B.द्रोणाचार्य
C.संदीपनि✔
D.वृहस्पति
0 Comments