GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -25

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -25


Q.1.सवाना घास मैदान कहाँ है?*
A.अफ्रीका में✔
B.उत्तरी अमेरिका में
C.यूरोप में
D.ऑस्ट्रेलिया में


*Q.2.सविंधान के किस संशोधन से राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को मौलिक अधिकारों पर प्रमुखता की स्थिति मिली?*
A.24 वाँ संशोधन
B.30 वाँ संशोधन
C.42 वाँ संशोधन✔
D.44 वाँ संशोधन

*Q.3.सिन्धु घाटी सभ्यता के शहरों की सड़कें थी?*
A.चौड़ी और सीधी✔
B.तंग और मैली
C.फिसलन वाली
D.तंग और टेढ़ी

*Q.4.हरितगृह प्रभाव (greenhouse effect) के लिए सर्वाधिक योगदान होता है -*
A.कार्बन डाइऑक्साइड का✔
B.जल वाष्प का
C.मीथेन का
D.नाइट्रस ऑक्साइड का

*Q.5.बांग्ला देश अपना राष्ट्रीय शोक दिवस कब मनाता है?*
A.15 अगस्त✔
B.30 जनवरी
C.26 जनवरी
D.14 अगस्त

*Q.6.भारतीय एथिलीट मयूख रानी का सम्बन्ध किस इवेंट से है?*
A.लॉन्ग जम्प✔
B.रनिंग
C.हेवी वेट
D.इनमे से कोई नहीं

*Q.7.बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसम्पत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है जिसे कहते हैं -
A.SBR
B.SLR✔
C.CBR
D.CLR

*Q.8.निम्न में से कौन सी स्वर्णमुद्रा गुप्तकालीन मुद्रा है?*
A.कौड़ी
B.पण
C.निष्क
D.दीनार✔

*Q.9.निम्न में से किसने नालन्दा विश्वविद्यालय का भ्रमण व वहाँ अध्ययन किया था?*
A.ह्वेनसांग✔
B.फाह्यान
C.मेगस्थनीज
D.उपरोक्त में से कोई नहीं

*Q.10.किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए प्रयोग करते है -*
A.अवतल लेंस का✔
B.उत्तल लेंस का
C.उत्तल दर्पण का
D.अवतल दर्पण का

*Q.11.वेस्ट लेक किस देश में स्थित है?*
A.भारत
B.सउदी अरब
C.चीन✔
D जापान

*Q.12.ईरान की मुद्रा है -*
A.रियाल✔
B.टका
C.डालर
D.दीनार

*Q.13.टोडा जनजाति का निवास स्थान है -*
A.विन्ध्याचल की पहाड़ियाँ
B.अरावली की पहाड़ियाँ
C.नीलगिरि की पहाड़ियाँ✔
D.मध्य प्रदेश

*Q.14.संघ सरकार द्वारा किस कर की वसूली नहीं जाती है?*
A.निगम कर
B.कृषि भूमि पर आयकर✔
C.सीमा शुल्क
D.आयकर

*Q.15.भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है?*
A.पूंजीवादी
B.समाजवादी
C.परम्परागत
D.मिश्रित✔

*Q.16.संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है -*
A.कच्चे माल की कमी
B अपर्याप्त उत्पादन क्षमता✔
C.अवस्फीति की अवस्था
D.भारी उद्योग अभिनति

*Q.17.निम्न यूरोपीय देशों में से किस एक की सीमा अटलांटिक महासागर से लगी हुई है?*
A.पुर्तगाल✔
B.आस्ट्रिया
C.रोमानिया
D.फिनलैण्ड

*Q.18.छठी व आठवीं पंचवर्षीय योजनाएँ क्रमशः 1980-85 तथा 1992-97 की अवधि की थीं। सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी -*
A.1987-92
B.1986-91
C.1985-90✔
D.1988-94

*Q.19.भारतीय रिजर्व बैंक के मुक्त बाजार प्रचालन का क्या तात्पर्य है?*
A.शेयरों को खरीदना और बेचना
B.विदेशी मुद्रा की नीलामी करना
C.प्रतिभूति का व्यापार✔
D.सोने का लेन-देन

*Q.20.किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता था?*
A.प्रथम
B.द्वितीय
C.तृतीय
D.चतुर्थ✔

*Q.21.राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किस वर्ष में आरम्भ किया गया ?*
A.1991-92✔
B.1956-57
C.1961-62
D.1974-75

*Q.22.A.p.j. कलाम ट्राफी किस सन् में शुरू हुई ?*
A.1957-58
B.1956-57✔
C.1951-52
D.1953-54

*Q.23.महालवाडी व्यवस्था में किसानों का भूमि पर अधिकार........था.*
A.सीमित
B.असीमित
C.बिल्कुल नहीँ ✔
D.बराबर

*Q.24."मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम" प्रभावशाली हुआ?*
A.28 सितम्बर 1993✔
B.28 अगस्त 1993
C.27 सितम्बर 1993
D.27 अगस्त 1993

*Q.25."कार्नबालिश संहिता " किस व्यवस्था के सुधार पर आधारित है ?*
A.शिक्षा व्यवस्था
B.व्यवहार व्यवस्था
C.न्याय व्यवस्था ✔
D.उपरोक्त कोई नहीँ

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website