GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -31

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -31


प्रश्न 1रणकपुर मंदिर किस तीर्थान्कर को समर्पित है..
A आदिनाथ जी✅
B महावीर जी
C नेमिनाथ जी
D पार्श्वनाथ जी


प्रश्न2 रक्त का लाल रंग किस के कारण होता है..
A हीमोग्लोबिन
B ऑक्सीहीमोग्लोबिन ✅
C कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन
D कोई नहीं

प्रश्न 3They can not refuse my proposal.
choose correct passive voice ...
A My proposal can not be refused by them.
B My proposal can not be refused. ✅
C My proposal can not refused.
D None of these.

प्रश्न 4एक वस्तु को 960 रुपये की अपेक्षा 1200 रुपये में बेचने से 30 प्रतिशत लाभ होता है वस्तु का क्रय मूल्य क्या है..
A 1000
B 800
C आकडे अपर्याप्त
D इनमे से कोई नहीं ✅

प्रश्न5दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में 10 प्रतिशत पानी है इसमें कितना पानी डाला जाये की नये मिश्रण में 20 प्रतिशत पानी हो..
A 6 लीटर
B 7.5 लीटर ✅
C 8 लीटर
D 6.5 लीटर

प्रश्न 6प्रागैतिहासिक शब्द मे उपसर्ग है...
A प्र
B प्रा
C प्राक् ✅
D प्राग

प्रश्न 7लेपिस लेजुली यह अर्धकीमती पत्थर कहा पाया गया है...
A गणेश्वर
B नोह
C पछमता ✅
D बालाथल

प्रश्न 8चन्द्रगुप्त द्वितीय के समय नवरत्नो मे शामिल नहीं था..
A घटकर्पर
B वररुची
C बेताल भट
D फ़ैजी ✅

प्रश्न 9डॉ अम्बेढ्कर ने कौन से मूल अधिकार को संविधान की आत्मा कहा..
A सम्पति का अधिकार
B धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
C संविधान उपचारो का अधिकार ✅
D शोषण के विरुद्ध अधिकार

प्रश्न 10भारत मे सन्घीय न्यायालय की स्थापना की गयी..
A 1909 के अधिनियम द्वारा
B 1919 के अधिनियम द्वारा
C 1935 के अधिनियम द्वारा✅
D भारतीय स्वतंत्रता कानून के तहत

प्रश्न 11ऋतिक आगे से 15 वे स्थान पर हे उसके आगे लडको की तुलना मे पीछे तीन गुना लडके है उसके और अन्त से सातवे स्थान पर लडके के बीच कितने लडके है
A 34
B 33
C 35✅
D 36

प्रश्न 12यदि कमल कहता है कि रवि की मा, मेरी मा की इकलौती बेटी है तो कमल रवि से किस प्रकार से सम्बन्धित है..
A दादा
B पिता
C भाई
D मामा ✅

प्रश्न 13DNA का पूरा नाम क्या है..
A डी ऑक्सी राइबोस नयुक्लिक अम्ल ✅
B डी हाइड्रो राइबोस शर्करा
C डी ऑक्सी राइबोस शर्करा
D कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website