GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -32

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -32


प्र.1 किस  लोकदेवता के मंदिर में गाड़ी की पूजा होती है-
(A) हड़बूजी✅✅
(B) कल्लाजी
(C) गोगाजी
(D) पाबूजी


प्र.2 1920ई. में काग्रेस ने असहयोग प्रस्ताव कहाँ पर पारित किया था-
(A) अमृतसर
(B) नागपुर✅✅
(C) अहमदाबाद
(D) कलकत्ता

प्र.3 मारवाड़ का प्रथम शासक जिसने मुगल अधीनता स्वीकार कर अपनी पुत्री का विवाह जहाँगीर से किया-
(A) मोटाराज राव उदयसिंह✅✅
(B) राव चन्द्र सेन
(C) राव शुर सेन
(D) राव गजसिंह

प्र.4 भारत के प्रधानमन्त्री-
(A) मनोनीत होते है
(B) चयनित होते है
(C) निर्वाचित होते है
(D) नियुक्त होते है✅✅

प्र.5 किस देश को आजकल थाईलैण्ड कहा जाता है-
(A) मलाया
(B) जावा
(C) कम्बोडिया
(D) स्याम✅✅

प्र.6 -प्रथम विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी के साथ कोनसी संधि की गई-
(A) न्युइली की
(B) सेब्र की
(C)वर्साय की✅✅
(D)ट्रियाना की

प्र.7 इग्लैण्ड की गोरवपूर्ण क्रांति कब हुई-
(A) 1688✅✅
(B) 1788
(C) 1776
(D) 1664

प्र.8 भारत मइ छापेखाने की शुरुआत कब हुई -
(A) 1700ई.
(B) 1800ई.✅✅
(C) 1830ई.
(D) 1805ई.

प्र.9'आनन्द मठ'की रचना किसने की-
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) रविंद्रनाथ ठाकुर
(C) बकिंचन्द्र चटर्जी✅✅
(D) राजा राममोहन राय

प्र.10 सुमेल का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ-
(A) 5 जनवरी 1544✅✅
(B) 15 जनवरी 1545
(C) 10 जनवरी 1543
(D) 5 फरवरी 1544

प्र.11- गोवा का भारत में विलय किस वर्ष हुआ-
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1961✅✅
(D) 1965

प्र.12 शार्क का 18वाँ शिखर सम्मेलन किस देश में सम्पन्न हुआ-
(A) भारत
(B) नेपाल✅✅
(C) भूटान
(D) पाकिस्थान

प्र.13 भारत ने अपना दूसरा परमाणु परीक्षण किस वर्ष में किया-
(A) 1984
(B) 1986
(C) 1998✅✅
(D) 1990

प्र.14 भारत के मध्य से गुजरने वाली रेखा है-
(A) कर्क रेखा✅✅
(B) मध्य रेखा
(C) विषुवत् रेखा
(D) मकर रेखा

प्र.15 सतलज नदी का उद्गम स्थान है-
(A) सतलज ताल
(B) राक्षस ताल✅✅
(C) कमल ताल
(D) राम ताल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website