GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -34

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -34


Q.01.मुगल वंश की भारत में स्थापना हुई -

1726 में
1626 में
1526 में✅
1426 में

Q.02.किसी स्थान का अक्षांश निम्न में से किसका संकेतक है?

समय का
ऊँचाई का
वर्षा की मात्रा का
तापमान का✅

Q.03.संविधान निर्माण प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा?

2 वर्ष 6 माह 14 दिन
2 वर्ष 11 माह 18 दिन✅
2 वर्ष 8 माह 12 दिन
2 वर्ष 11 माह 14 दिन

Q.04.पृथ्वी के अलावा अन्य किस ग्रह में (वहाँ के पर्यावरण जीवन के अनुकूल होने के कारण) जीवन की सम्भावना है?

मंगल✅
वृहस्पति
चन्द्रमा
यूरोपा (वृहस्पति का चंद्रमा)

Q.05.निम्न में से किन्होंने आर्यों के आदि देश के बारे में लिखा था?

शंकराचार्य
विवेकानन्द
बाल गंगाधर तिलक✅
एनी बेसेन्ट

Q.06.'नोबल गैस' के नाम से जाने जानी वाली गैस है -

हीलियम✅
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन

Q.07.निम्न में से किसका सम्बन्ध गांधार कला शैली से नहीं है?

एलोरा
अजन्ता
खजुराहो✅
एलिफेन्टा

Q.08.मलेरिया प्रभावित करता है -

ह्रदय को
स्प्लीन को ✅
फेफडो को
वृक्क को

Q.09.प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन कहाँ पर हुआ था?

बैंकाक में
टोकियो में
नई दिल्ली में✅
सियोल में

Q.10.किस गवर्नरल जनरल के समय में रेल्वे का आरम्भ हुआ?

लॉर्ड विलियम बेंटिक
लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड केनिंग
लॉर्ड डलहौजी✅

Q.11."सी ऑफ ट्रांक्विलिटी" कहाँ पर है?

सूर्य
चन्द्रमा✅
वृहस्पति
पृथ्वी

Q.12.निम्न में से कौन सी भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा है?

सांख्य✅
वैशेषिक
योग
कर्ममीमांसा

Q.13.मोहन ने एक सायकल 20% छूट पर खरीदी। उस सायकल को रु.1840 में बेचने पर उसने 15 प्रतिशत लाभ कमाया। उसने सायकल कितने में खरीदी थी?

रु.1900
रु.1600✅
रु.2400
रु.2000

Q.14.वस्तु की क़ीमत के एक अनुपात में लिया गया कर कहलाता है -

अप्रत्यक्ष कर
मूल्यानुसार कर✅
मूल्य संवर्धित कर
बिक्री कर

Q.15.विश्व वन्यजीव निधि का शुभंकर क्या है?

भालू
पांडा✅
हिरण
बाघ

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website