GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -36

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -36


1.अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके शासनकाल से सम्बन्धित थे?
A.अलाउद्दीन खिलजी✅
B.मुहम्मद बिन तुगलक
C.इब्राहिम लोदी
D.फिरोज शाह


2.विन्ध्य पर्वत, पर्वतों के किस वर्ग से सम्बन्धित है?
A.वलित पर्वत
B.भ्रंशोत्थ पर्वत
C.ज्वालामुखीय पर्वत
D.अवशिष्ट पर्वत✅

3.वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है -
A.अपकेंद्रण✅
B.विसरण
C.अपोहन
D.उत्क्रम परासरण

4.निम्न युग्मों में से कौन से सुमेलित हैं -
1. लोथल ➖ प्राचीन गोदी क्षेत्र
2. सारनाथ ➖ बुद्ध का प्रथम धर्मोपदेश
3. राजगीर ➖अशोक का सिंह स्तम्भ शीर्ष
4. नालन्दा ➖बौद्ध अधिगम की महान पीठ
A.1, 2, 3 और 4
B.3 और 4
C.1, 2 और 4✅
D.1 और 2

5.अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
A.रॉबर्ट सेबेल
B.जेम्स प्रिन्सेप✅
C.बूहलर
D.कॉड्रिगटन

6.निम्न वनों में से किसमें ‘सीनकोना’, जिससे ‘क्विनान’ औषधि बनाई जाती है, प्राकृतिक ढंग से पैदा होता है?
A.उष्णकटिबंधीय वर्षावन✅
B.शीतोष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
C.शंकुवृक्षी वन
D.मैंग्रोव वन

7.अनु.39 (क) में वर्णित “सामान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता” का निर्देशक तत्व संविधान के किस संशोधन अधिनियम की देन है?
A.42वें✅
B.44वें
C.56वें
D.24वें

8.ट्यूबरकुलोसिस रोग का कारण है -
A.माइक्रोबेक्टेरियम✅
B.ऐस्पर्जिलस
C.रैन्डोवायरस
D.एच.आई.वी.

9.जिस स्टेशन में रेल लाइन का अंत हो जाता है वह कहलाता है -
A.जंक्शन स्टेशन
B.वे-साइड-स्टेशन
C.ब्लॉक स्टेशन
D.टर्मिनल स्टेशन✅

10.भारत के विशाल बंदरगाहों में से एक 'न्हावाशेवा' किस राज्य में स्थित है?
A.कर्नाटक
B.गुजरात
C.तमिलनाडु
D.महाराष्ट्र में✅

11.मलिक मोहम्मद जायसी कवि हैं -
A.वीरगाथाकाल के
B.भक्तिकाल के✅
C.रीतिकाल के
D.आधुनिककाल के

12.रिहंद बांध किस राज्य में है?
A.पंजाब
B.उत्तर प्रदेश✅
C.बिहार
D.महाराष्ट्र

13.मुगल काल में सेना का प्रधान निम्न में से कौन था?
A.शाहना-ए-पील
B.मीर बक्शी✅
C.सवाहेनिगर
D.वजीर

14.भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया था -
A.अल्वर संतों द्वारा✅
B.सूफी संतों द्वारा
C.सूरदास द्वारा
D.तुलसीदास द्वारा

15.विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला नगर कौन सा है?
A.वाशिंगटन
B.लंदन
C.टोकियो✅
D.मुम्बई


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website