GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -38
Q.1 भारत में निम्न में से किसने गुलाम वंश प्रारंभ किया था?
गयासुद्दीन तुगलक
बलबन
इल्तुतमिश
कुतुबुद्दीन ऐबक☑
Q.2 जलियांवाला बाग नरसंहार के विरोधस्वरूप निम्न में से किन्होंने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदत्त नाइटहुड यानि सर की उपाधि को वापस कर दिया था?
गोपाल कृष्ण गोखले
सैयद अहमद खान
रवीन्द्रनाथ टैगोर☑
तेज बहादुर सप्रू
Q.3 योजना आयोग का गठन हुआ था -
सन् 1948 में
सन् 1950 में☑
सन् 1952 में
सन् 1956 में
Q.4 Fianchetto strategy' किस खेल से सम्बन्धित है?
कार रेसिंग
बिलियर्ड्स
शतरंज☑
बुल फाइट
Q.5 खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?
सोना
ताँबा☑
एल्युमिनियम
उर्वरक
Q.6 निम्न में से किस शासक ने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की?
अशोक☑
शिवाजी
अकबर
रणजीत सिंह
Q.7 निम्न में से कौन सा कथन दादाभाई नौरोजी द्वारा प्रतिपादित 'अपवाह सिद्धान्त' के अन्तर्गत आता है -
देश के संसाधनों का उपयोग ब्रिटेन के हित में किया जा रहा था
भारत की राष्ट्रीय सम्पदा का एक भाग अथवा कुल वार्षिक उत्पादन ब्रिटेन को निर्यात कर दिया जाता था जिसके लिए भारत को कोई वास्तविक प्रतिफल नहीं मिलता था☑
साम्राज्यवादी शक्ति के संरक्षण में ब्रिटिश उद्योगपतियों को भारत में निवेश के अवसर दिये जाते थे
भारत में ब्रिटिश सामान का आयात किया जाता था और इस तरह देश को दिन-प्रतिदिन अधिकाधिक गरीब बनाया जाता था
Q.8 चन्द बरदाई किस काल के कवि हैं?
वीरगाथा काल☑
रीति काल
भक्ति काल
आधुनिक काल
Q.9 अफ्रीका में निम्न देशों में से किसमें सघन उष्णार्द्र वन हैं?
केनिया
आइवरी कोस्ट☑
जिम्बाब्वे
दक्षिण अफ्रीका संघ
Q.10 राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व निम्न में से किस आधार पर दिया जाता है -
प्रत्येक राज्य के लिए बराबर
राज्य के क्षेत्रफल के अनुपात में
राज्य की जनसंख्या के अनुपात में☑
राज्य के राजस्व के अनुपात में
Q.11 भारत में चिश्ती सिलसिले की स्थापना किन्होंने किया?
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती☑
सलीम चिश्ती
हमीमुद्दीन नागौरी
निजामुद्दीन औलिया
Q.12 कालाहारी रेगिस्तान में निवास करने वाली प्रमुख जनजाति है -
जुलू
संथाल
बुशमैन☑
बैगा
Q.13 अभिनव भारत' था -
राजनीतिक दल
धार्मिक सम्प्रदाय
समाचार पत्र
क्रान्तिकारी संगठन☑
Q.14 दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नहरों का सबसे बड़ा जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह है -
फिरोजशाह तुगलक☑
गयासुद्दीन तुगलक
सिकन्दर लोदी
इल्तुमिश
Q.15 सामाजिक नियन्त्रण कौन लागू करता है?
कानून
धर्म
समाज
उपरोक्त तीनों☑
0 Comments