GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -40

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -40


Q.1 यूरोपीय बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
फ्रैंकफ़र्ट जर्मनी✔✔
मास्टरिच
ब्रुसेल्स बेल्जियम
पेरिस फ्रांस


Q.2 सन् 2020 तक पृथ्वी की जनसंख्या कितनी हो जाने का अनुमान है?
5 अरब
6 अरब
7 अरब✔✔
8 अरब


Q.3 शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?
सचिव
पेशवा
पण्डित राव
सुमन्त✔✔

Q.4 पृथ्वी और सूर्य के बीचो-बीच स्थित अन्तरिक्ष यान में बैठे व्यक्ति को महसूस होगा कि -1. आकाश स्याह है2. तारे टिमटिमाते नहीं हैं3. अन्तरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी के ताप से कहीं अधिक हैउपरोक्त कथनों में से -
केवल 3 सही है
1 और 2 सही है
1 और 3 सही है
1, 2 और 3 सही है✔✔


Q.5 भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है -
राष्ट्रपति✔✔
प्रधानमंत्री
विधि मंत्री
सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Q.6 लीबिया के ४० वर्षों से अधिक वर्षों तक राष्ट्रपति रहे कर्नल मुअम्मर गद्दाफी को मार गिराया -
अमेरिकी सैनिकों ने
राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद के सैनिकों ने (एन॰ टी॰ सी॰)✔✔
इटली द्वारा लिबिया को कब्ज़ा करने की कोशिश में
उपरोक्त में से किसी ने नहीं

Q.7 राजकोषीय नीति किससे सम्बन्ध रखती है?
केवल सरकारी राजस्व
केवल सरकारी खर्च व ऋण
सरकारी राजस्व तथा सरकारी खर्च व ऋण दोनों✔✔
बैंक दर नीति

Q.8 निम्न में से कौनसा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय हरित वन क्षेत्र है?
पश्चिमी घाट✔✔
पूर्वी घाट
पश्चिमी हिमालय
मध्य भारत

Q.9 विश्व का पहला कृतिम उपग्रह छोड़ा गया था -
सोवियत यूनियन द्वारा✔✔
अमेरिका द्वारा
फ्रांस द्वारा
जर्मनी द्वारा

Q.10 एक भूस्थाई उपग्रह (Geo-Stationary Satelite) पृथ्वी के परितः किस प्रकार भ्रमण करता है?
पूर्व से पश्चिम की ओर
पश्चिम से पूर्व की ओर✔✔
उत्तर से दक्षिण की ओर
दक्षिण से उत्तर की ओर

Q.11 निम्न में से कौन सा तलछटीय चट्टान का उदाहरण है?
चूने का पत्थर✔✔
संगमरमर
ग्रेफाइट
स्लेट


Q.12 भारत रत्न से सम्मानित प्रथम महिला हैं -
इन्दिरा गांधी
सुचेता कृपलानी
मदर टेरेसा✔✔
सरोजनी नायडू

Q.13 देशों के निम्न युग्मों में से किस युग्म के दोनों देशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
भारत और ईरान
ईरान ‌और पाकिस्तान
भारत और सऊदी अरब✔✔
ईरान और इराक

Q.14 निम्न ताप (क्रायोजिनिक) इंजन का प्रयोग होता है -
पनडुब्बियों में
रेफ्रिजरेटरों में
रॉकेट प्रौद्योगिकी में✔✔
अतिचालकता विषयक अनुसन्धानों में

Q.15 भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार है -
मौलिक अधिकार
विधिक अधिकार
संवैधानिक अधिकार✔✔
नैसर्गिक अधिकार

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website