GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -42

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -42


1.ब्रिटिश राज ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को समाप्त करके भारत में ब्रिटिश स्वामित्व का प्रशासन किस वर्ष अपने हाथ में लिया?
A.1857
B.1858✅
C.1885
D.1905


2.तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?
A.नाना साहेब
B.रामचन्द्र पांडुरंग✅
C.बालाजी राव
D.गोपाल कृष्ण गोखले

3.भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना कहाँ लगाया?
A.कासिम बाजार
B.सूरत✅
C.कोचीन
D.पुलीकट

4.अशोक के प्रस्तर स्तम्भों के बारे में निम्न वक्तव्यों में से कौन सा वक्तव्य गलत है -
A.इन पर बढ़िया पालिश है
B.ये अखंड हैं
C.स्तम्भों का शैफ्ट शुण्डाकार है
D.ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं✅

5.‘अकबरनामा’ किस भाषा में लिखा गया?

A.उर्दू
B.अरबी
C.फारसी✅
D.हिन्दुस्तानी

6.उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं -

A.समुद्री पवन
B.पछुआ हवाएँ
C.व्यापारिक पवन✅
D.स्थानीय पवन

7.1815 में निम्न में से किन्होंने कलकत्ता में आत्मीय सभा की स्थापना की थी?
A.ईश्वरचंद्र विद्यासागर
B.देवेन्द्रनाथ टैगोर
C.राजा राममोहन राय✅
D.राधाकान्त देव

8.किस समिति की सिफारिश के आधार पर 'राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' की स्थापना की गई?
A.शिवरामन समिति✅
B.नरसिंहम समिति
C.लोक लेखा समिति
D.फेरवानी समिति

9.किरातर्जुनीय के रचयिता कौन हैं?
A.भास
B.भारवि✅
C.बाणभट्ट
D.कल्हण

10.निम्न में से कौन ‘बिना ताज का बादशाह’ कहलाते हैं?
A.लाला लाजपत राय
B.बाल गंगाधर तिलक
C.सुरेन्द्रनाथ बनर्जी✅
D.राजा राममोहन राय

11.घरों के इलेक्ट्रिक फिटिंग्स में विद्युत तार -
A.श्रेणी (series) में जुड़े होते हैं
B.समान्तर (parallel) में जुड़े होते हैं✅
C.श्रेणी (series) तथा समान्तर (parallel) के संयोग होते हैं
D.कमरों के भीतर श्रेणी (series) मे और अन्य स्थानों में समान्तर (parallel) में जुड़े होते हैं

12.निम्न में से किसमें प्रोटीन की सर्वाधिक सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है?
A.गेहूँ
B.सोयाबीन✅
C.बाजरा
D.मक्का

13.यूरोप के प्रायः हर देश में रहने वाले जिप्सी लोगों का मूल स्थान था -
A.भारत✅
B.मिस्र
C.फारस
D.रूस

14.AZ, CX, FU..... श्रेणी में अगला युग्म (pair) होगा -
A.JQ✅
B.KP
C.IR
D.IV

15.'पीपर पात सरिस मन डोला' में कौन सा अलंकार है -
A.उपमा✅
B.उत्प्रेक्षा
C.अतिशयोक्ति
D.श्लेष

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website