General Science Questions : 11

General Science Questions : 11


Que.1 = स्वस्थ व्यक्ति की यूरिन ( Urine) की ph का मान हैं ?
【a】7
【b】8
【c】 6 ✔
【d】5

Que. 2 = ph स्केल की स्थापना किसने ओर कब की ?
【a】 कैंडिस,1890
【b】 नील्स बोर,1900
【c】 सोरेनसन,1909 ✔
【d】 श्रोडिंगर 1921
 

प्रश्न 3 = जब एसिड किसी धातु से क्रिया करता है ?
A हाइड्रोजन गैस ( Hydrogen gas)बनती है✔
B धातु ऑक्साइड (Metal oxide)बनता है
C उपरोक्त दोनों
D उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 4 = निम्नलिखित में से कौन सा एसिड का भौतिक गुण (Physical properties) है ?
A यह नीले लिटमस को लाल कर देता है✔
B एसिड में प्रेरक प्रभाव पाया जाता है
C उपरोक्त दोनों
D उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 5 = अमोनिया ( Ammonia) है ?
A एक लुईस अम्ल
B एक लुईस क्षार✔
C उभयधर्मी
D उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6 भर्जन तथा निस्तापन में मुख्य अंतर है
A भर्जन में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जबकि निस्तापन में नहीं होती✔
B भर्जन में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती जबकि निस्तापन में होती है
C भर्जन में लोहे को धीरे धीरे गर्म किया जाता है जबकि निस्तापन में लोहे को तेजी से गर्म करते हैं
D उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7 ध्वनि एक प्रकार की होती है
A अनुदैर्ध्य प्रकार की तरंग✔
B अनुप्रस्थ प्रकार की तरंग
C निम्न यांत्रिक प्रकार की तरंग
D उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8 एक पानी की बूंद को पानी से अधिक अपवर्तनांक वाले विलियन में डूबा दिया गया अब यह बूंद कार्य करेगी
A उत्तल दर्पण (Convex mirror)का
B उत्तल लेंस (Convex lens)का
C अवतल दर्पण (Concave mirro)का
D अवतल लेंस ( Concave lens)का✔

Q9= दो एक दूसरे पर उल्टे रखे हुए हैं इसमें से प्रकाश गुजरने पर
A प्रकाश के साथ रंगों का स्पेक्ट्रम दिखेगा
B प्रकाश की सफेद पट्टी दिखेगी✔
C इंद्रधनुष जैसा रंग प्रतीत होगा
D प्रकाश का ध्रुवण हो जाएगा

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website