Geography Questions for UPSC : 1

Geography Questions for UPSC : 1


भूगोल UPSC विशेष


01. निम्न विद्वानों में से किस एक ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैस और कणों से हुई है ?
A) जेम्स जीन्स
B) एज आल्वेन
C) एफ हाईल
D) ओ.श्मिट✔

02. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किसमें शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत कार्बन अंश होता है ?
A) बिटुमिनस कोयला
B) लिग्नाइट
C) पीट
D) एन्थ्रेसाइट✔

03. वेनेजुएला के निम्नलिखित पत्तन के नगरों में से किसे को तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है
A) काराकस
B) मरकैबो✔
C) मराके
D) करुपैनो

04. लैटिन अमेरिका में यूरोपीय और इंडियन मिश्रित रक्त वाले को कहा जाता है
A) मुले टो
B) मेस्टिजो✔
C) फिजी
D) माऊ माऊ

05. निम्नलिखित में से कौन सा एक बंदरगाह विश्व के काफी बंदरगाह के रूप में जाना जाता है
A) साओ पालो
B) सैंटोस ✔
C) रिओ दे जनेरो
D) ब्यूनसर्र आयर्स

06. भूतपूर्व युगोस्लाविया के निम्नलिखित प्रांतों पर विचार कीजिए
1. बोस्निया 2. क्रोशिया 3.स्लोवेनिया 4.युगोस्लाविया
A) 4,1,3,2
B) 4,1,2,3 ✔
C) 1,4,3,2
D) 1,4,2,3

07. निम्नलिखित में से कौन सी एक झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाती है ?
A) चाड
B) मलावी
C) विक्टोरिया ✔
D) जैम्बेजी

08. तूफानी चालीसा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में निर्बाध बहती है
2. यह बड़ी शक्ति और स्थिरता से बहती है
3. इनकी दिशा सामान्य तौर पर दक्षिणी गोलार्ध में उत्तर पश्चिम से पूर्व की ओर होती है
4. मेघाच्छन्न आकाश वर्षा और खराब मौसम इनके साथ सामान्य तौर पर संबंधित रहते हैं
A) 1,2और 3
B) 2,3और 4✔
C) 1,3और 4
D) 1,2और 4

09. कथन (A)लघु ज्वार भाटा ओं के समय उच्च ज्वार सामान्य से निम्नतर तथा निम्न ज्वार सामान्य से उच्चतर होता है
कारण(R) लघु ज्वार भाटा बृहद ज्वार भाटा के विपरीत पूर्ण चंद्र के स्थान पर नव चंद्र के समय होता है
A) Aऔर R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों सही हैं परंतु R Aकी सही व्याख्या नहीं है✔
C) A सही है किंतु R गलत है
D) A गलत है किंतु R सही है

10. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है
A) अरस्तु ✔
B)कोपरनिकस
C)टॉले मी
D) स्ट्रेबो

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


अनुराग शुक्ला


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website