Geography Questions for UPSC : 2

Geography Questions for UPSC : 2


भूगोल UPSC विशेष


01. अमृतसर से दिल्ली होकर कोलकाता तक की राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या है ?
A) 1
B) 2✔
C) 4
D) 8

02. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली हुई है ?
A) Aravali
B) Satpura✔
C) Ajanta
D) Sahyadri

03. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक विशाल भूखंड का भाग था जिसे कहते हैं
A) जुरासिक भूखंड
B) आर्यावर्त
C) इंडियाना
D) गोंडवाना लैंड✔

04. भारत में उपलब्ध परा चुंबकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूत काल में भारतीय स्थल पर खिसका है
A) उत्तर को ✔
B) दक्षिण को
C) पूर्व को
D) पश्चिम को

05. वाणिज्य की दृष्टि से लाभप्रद वृक्षों की एक पादप कृषि की अनुपम प्राकृतिक छटा को नष्ट कर रही है इमारती लकड़ी का विचार सुनने दोहन ताल रोपण के लिए विशाल भूखंडों का निर्वनी करण मैंग्रोवो का विनाश आदिवासियों द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई और अनाधिकार आखेट समस्या को अधिक ही जटिल बनाते हैं अलवण जल कोटरिकाएं त्वरित गति से सूख रही हैं क्योंकि निर्वनी करण और मैंग्रोवो का विनाश हो रहा है इस उद्धरण से निर्देशित स्थान है ?
A) सुंदरवन✔
B) केरल तट
C) अंडमान और निकोबार दीप समूह
D) उड़ीसा तट

06. निम्नलिखित नदियों पर ध्यान दीजिए ?
1. किशनगंगा 2. गंगा 3. वेन गंगा 4. पैनगंगा
A) 1,2,3,4
B) 4,1,2,3
C) 1,4,3,2✔
D) 1,4,2,3

07. पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पति 3000 मीटर की ऊंचाई तक ही उपलब्ध होती है जबकि पूर्वी हिमालय में यह 4000 मीटर की ऊंचाई तक उपलब्ध होती है एक ही पर्वत श्रृंखला में इस विविधता का उदाहरण है
A) पूर्वी हिमालय का पश्चिमी हिमालय से अधिक ऊंचा होना✔
B) पूर्वी हिमालय का भूमध्य रेखा और समुद्र तट से पश्चिमी हिमालय की अपेक्षा अधिक निकट होना
C) पूर्वी हिमालय में पश्चिमी हिमालय की अपेक्षा अधिक मानसूनी वर्षा का होना
D) पूर्वी हिमालय की चट्टानों का पश्चिमी हिमालय की चट्टानों से अधिक उर्वर होना

08. "आपको यह तत्र कुछ अनोखे डेनमार्क वासी मिल जाएंगे परंतु उसका कारण है कि यह डेनमार्क की चौकी हुआ करती थी यह अनूठा नगर उसका दुर्ग और सुंदर गिरजाघर नया जेरूसलम सूनी सड़कें और उजड़ तटाग्र सब मिलकर अद्भुत रत्न बन जाते हैं इस उक्ति में वर्णित स्थान है

A) तमिलनाडु तट पर✔
B) केरल तट पर
C) कर्नाटक तट पर
D) गोवा तट पर

09. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा कपास का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करता है ?
A) उत्तर पश्चिमी भारत और गंगा क्षेत्रीय पश्चिमी बंगाल
B) उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी भारत
C) पश्चिमी और दक्षिणी भारत✔
D) उत्तर भारत के मैदान

10. भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च ताप और निम्न दाब हिंद महासागर से वायु का कर्षण करते हैं जिसके कारण प्रवाहित होती है
A) दक्षिणी पूर्वी मानसून
B) दक्षिण पश्चिमी मानसून ✔
C) व्यापारिक हवाएं
D) पश्चिमी हवाएं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website