Geomorphology Quiz 01 ( भू आकृति विज्ञान )

Geomorphology Quiz 01 ( भू आकृति विज्ञान )


प्रश्न. 1 निम्नलिखित में से कौन सी संरचनात्मक घाटी है
A) U आकार की घाटी
B) V आकार की घाटी
C) लटकती घाटी
D) अभिनति घाटी✔?

प्रश्न. 2 जियोसिक्लीनल ओरोजन सिद्धांत की संरचना किसने की थी
A) चेंबरलेन
B) जेफ्री
C) कोबर✔?
D) वेगनर

प्रश्न. 3 टेरा रोसा निम्न में से किसके द्वारा बनाया जाता है
A) ग्लेशियर
B) नदियां
C) भूतलिय जल✔?
D) हवाएं

प्रश्न. 4 भू अभिनति विकास सिद्धांत किसने प्रस्तावित किया था
A) डाना
B) हाल
C) होग✔?
D) वेगनर

प्रश्न. 5 मिटटी बहाव का कारण है
A) गुरुत्वाकर्षण✔?
B) हिमानी
C) भूस्खलन
D) सीट बहाव

प्रश्न. 6 मार्फोलोजा ऑफ लैंडस्केप पदबंध किसने बनाया
A) डेविस
B) सावर✔?
C) हटन
द) एगेट

प्रश्न. 7 समस्थिति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया
A) प्राट
B) एयरी
C) डटन✔?
D) होम्स

प्रश्न.8 ग्रबेन का सबसे गहरा रूप है
A) जम्भेजी घाटी
B) जॉर्डन घाटी
C) डेथ वैली
D) मृत सागर✔?

प्रश्न. 9 संसार की सबसे लंबी भ्रंश घाटी है
A) जॉर्डन नदी की✔?
B) नर्मदा नदी की
C) वोल्गा नदी की
D) राइन नदी की

प्रश्न 10 पृथ्वी का औसत घनत्व कितना है
A) 5.5 ✔?
B) 3.5
C) 4.5
D) 3.4

प्रश्न.11 अल्पाइन पर्वत संबंधित है
A) टर्शरी✔?
B) हर्सनियन
C) कैंब्रियन
D) डेवोनियन

प्रश्न. 12 छठी शक्ति सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया
A) डेविस
B) हटन
C) गिल्बर्ट✔?
D) पैंक

प्रश्न. 13 दामोदर नदी किस प्रकार की अपवाह प्रणाली के अंतर्गत प्रवाहित हो रही है
A) जालीनुमा
B) आयताकार✔?
C) पूर्ववर्ती
D) पादप आकार

प्रश्न.14 प्लीस्टोसीन हिम काल में किसका निर्माण नहीं हुआ था
A) उत्तरी अमेरिका की वृहद झील
B) बाल्टिक सागर
C) हिमालय पर्वत✔?
D) फिनलैंड

प्रश्न. 15 अपपत्रण क्रिया पाई जाती है
A)भूमध्य क्षेत्र में
B) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में
C) पोलर कैंप में
D) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल में✔?

Q.16 पृथ्वी का औसत घनत्व है-
A 5.598 gcm-3
B 5.517 gcm-3✔
C 5.517 gcm+3
D 6.520 gcm+3

Q.17 पृथ्वी के धरातलिय परतदार परत का घनत्व है-
A 3.0
B 2.67✔
C 5.00
D 1.50

Q.18 पृथ्वी के आंतरिक कोर की मोटाई है-
A. 2220 km
B. 2240 km
C. 1221 km✔
D. 1270 km

Q.19 पृथ्वी के कुल आयतन का क्रस्ट मेंटल तथा कोर का क्रमस प्रतिसत है-
A. 16.5%, 0.5% ,83%
B. 0.5% 83% 16.5%✔
C. 83% 16.5% 0.5%
D. 0.5% 16.5% 83%


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

राजवीर प्रजापत, कुमार रमेश जयपुर, लोकेश स्वामी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website