GK Important Question 01

GK Important Question 01


 

Q.1- किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
उतर -डायनेमो

Q.2- कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?
उतर -RAM-Random Excess Memory

Q.3- रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ?
उतर -भूकंप की तीव्रता

Q.4- भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ?
उतर -एल्युमीनियम

Q.5- विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- जुलाई : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है.

प्रश्न=6- कोशिकाओं की आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं ?
Ans. लाइसोसोम
लाइसोसोम ??  इसमें विभिन्न हाइड्रोलिटीक एंजाइम्स भरे होते हैं इनका मुख्य कार्य भोजन का पाचन होता है जब यह फट जाती है तो कोशिका को नष्ट कर देती है इसलिए इसे कोशिका की आत्महत्या की थैली भी कहते हैं और यह मुख्यतः जंतु कोशिकाओं में पाए जाती है यह कोशिकाओं के अवशिष्ट पदार्थों का अवशोषण कर लेता है)

प्रश्न=7- प्रकृति की सबसे बड़ी कोशिका किस के अंदर होती है?
Ans. शुतुरमुर्ग का अंडा
शुतुरमुर्ग का अंडा?? (170 × 155)( सबसे छोटी कोशिका प्लुरोनियोनिया होती है तथा सबसे लंबी कोशिका
तंत्रिका कोशिका न्यूरॉन होती है)

प्रश्न=8- कोशिकाओं का डायरेक्टर एंड कंट्रोलर किसे कहा जाता है?
Ans. केंद्रक
केंद्रक ?? केंद्र की खोज 1831 में रॉबर्ट ब्राउन ने की थी यह कोशिकाओं के बीच में स्थित होता है तथा कोशिकाओं के सभी कार्यों पर नियंत्रण रखता है केंद्रक छिद्रयुक्त झिल्ली से घिरा होता है जिसे केंद्र झिल्ली कहते हैं
केंद्रक के दो भाग होते हैं 1 केंद्रिका 2 केंद्रिका द्रव्य

प्रश्न=9 कोशिका विभाजन के कितने प्रकार होते हैं ?
Ans. 3
3 ?? असूत्री,  समसूत्री और अर्धसूत्री विभाजन )

प्रश्न=10- कोशिकाओं का कंकाल तंत्र किसे कहते हैं?
Ans.अंतः प्रद्रव्यीय जलिका को
अंतः प्रद्रव्यीय जलिका को?? (अंतः प्रद्रव्यीय जलिका कोशिका का कंकाल तंत्र कहलाता है तथा इसका मुख्य कार्य कोशिकाओं का ढांचा तथा मजबूती प्रदान करना है और इस पर राइबोसोम लगे होते हैं जो प्रोटीन का संश्लेषण का कार्य करते हैं)

Q.11- शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ?
उतर - थायराइड

Q.12- संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?
उतर -व्हेल मछली

Q.13- ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ?
उतर -लैंड स्टेनर

Q.14- ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?
उतर -बॉक्साइट

Q.15- पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?
उतर - स्पुतनिक-1

Q.16 - सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ?
उतर - 500 सेकंड

Q.17- भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ?
उतर -14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में

Q.18- कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ?
उतर -हार्डवेयर

Q.19- कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ?
उतर - रेडान

Q.20- मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ?
उतर -थोरियम

 

Specially thanks to Post makers ( With Regards )

हार्दिक पांचाल बांसवाड़ा, Hemant Patidar डुगंरपुर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website