GK Important Question 02

GK Important Question 02


 

Q.1- प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ?
उतर -आर्यभटट सन, 1975 में

Q.2- पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?
उतर -शुक्र

Q.3- सौरमंडल की आयु कितनी है ?
उतर -4.6 अरब वर्ष

Q.4- कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?
उतर - हेली पुच्छल तारा

Q.5- पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?
उतर -15 करोड़ किलोमीटर

Q.6 हीरा क्यों चमकता है
Ans.- पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

Q.7- प्रकाशिक तंतु द्वारा संचार किसके द्वारा होता है
Ans.- पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

Q.8- आंख में प्रवेश करने वाला प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण कौन करता है
Ans.-आइरीस

Q.9- टिण्डल प्रभाव किसे कहते हैं
Ans.-कोलाइडी कणों द्वारा प्रकाश को फैलाना ही टिंडल प्रभाव कहलाता है

Q.10- आकाश नीला क्यों दिखाई देता है
Ans.- कोलाइडी कणों द्वारा नीले प्रकाश को फैलाना

Q.11- टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
उतर -अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

Q.12- प्रकाश की गति कितनी होती है ?
उतर -300000 कि.मी./ सेकंड

Q.13- पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ?
उतर -कोपरनिकस

Q.14- प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ?
उतर - खगोलीय दूरी

Q.15- अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
उतर - राकेश शर्मा

Q.16- भारत में अंगदान दिवस कब मनाया जाता है
Ans.- 13 अगस्त को

Q.17- कार्य का मात्रक है
Ans.- जूल

Q.18- शक्ति का मात्रक है
Ans.- वाट

Q.19- विद्युत ऊर्जा का व्यवसायिक मात्रक है
Ans.- किलो वाट घंटा

Q.20- सरिस्का अभयारण्य स्थित है
Ans.- अलवर (राजस्थान) में स्थित है

 

Specially thanks to Post makers ( With Regards )

HARDIK PANCHAL (BANSWARA), hemant patidar डुगंरपुर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website