Governor Quiz 03

Governor Quiz 03


*प्रश्न-1."राज्यपाल का कार्यं मेहमानों की इज्जत करके उनको चाय, भोजन तथा दावत देने के अलावा कुछ नहीं।" यह कथन है-*
(a) सरोजिनी नायडू
(b) प्रो.पायली
(c) पट्टाभि सीतारमैया
(d) के.एम. मुंशी
C✅



*प्रश्न-2.राष्ट्रपति शासन के समय केंद्र के एजेंट के रूप में राज्य की शासन अवस्था को कौन संभालता है ?*
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) राज्यपाल
D✅



*प्रश्न-3.किस अनुच्छेद के अनुसार-"कोई भी विधेयक राज्यपाल के हस्ताक्षर के बिना कानून नहीं बन सकता।"-*
(a) 200
(b) 201
(c) 202
(d) 213
A✅



*प्रश्न-4.अनुच्छेद 202 के अनुसार-*
(a) अध्यादेश जारी करने की शक्ति
(b) राज्य का बजट तैयार करवाना
(c) राज्यपाल विधानमंडल का अभिन्न अंग
(d) राज्यपाल को शपथ
B✅



*प्रश्न-5.किस अनुच्छेद के अनुसार-"राज्यपाल विधानसभा में बहुमत दल के नेता को मुख्यमंत्री नियुक्त करता है।"*
(a) 164
(b) 168
(c) 171
(d) 174(क)
A✅



*प्रश्न-6.मुख्यमंत्री की सलाह पर अन्य मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है ?*
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) राज्य का मुख्य न्यायाधीश
(d) विधानसभा अध्यक्ष
B✅



*प्रश्न-7.अनुच्छेद-168 के अनुसार-*
(a) राज्य विधान परिषद के सदस्यों का मनोनयन
(b) विधानमंडल के सत्राहुत व सत्रावसान करना
(c) राज्यपाल विधान मंडल का अभिन्न अंग होता है
(d) इनमे से कोई नहीं
C✅



*प्रश्न-8.राज्यपाल की योग्यता के सम्बन्ध में असत्य कथन है-*
(a) वह भारत का नागरिक हो
(b) वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
(c) वह राज्य विधानसभा में चुने जाने योग्य हो
(d) इनमे से कोई नहीं
D✅



*प्रश्न-9."किसी व्यक्ति को उस राज्य का राज्यपाल नहीं नियुक्त किया जायेगा, जिसका वह निवासी है।" यह कथन है-*
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
A✅



*प्रश्न-10.निम्न को सुम्मेलित कीजिए-*
क)कप्तान सिंह सोलंकी -1)गोवा
ख)ओमप्रकाश कोहली - 2) छत्तीसगढ़
ग)मृदुला सिन्हा -3)पंजाब और हरियाणा
घ)बलरामदास जी टंडन- 4) गुजरात
(a) 3,4,2,1
(b) 3,2,4,1
(c) 3,4,1,2
(d) 4,3,1,2
C✅



*प्रश्न-11.निम्न में से राज्यपाल के सम्बन्ध में सत्य कथन है-*
1) वह अपने पद की शक्तियों के प्रयोग तथा कर्तव्यों के पालन के लिए किसी न्यायालय के प्रति उत्तरदायी नहीं है।
2) राज्यपाल की पदावधि के दौरान उसके विरुद्ध किसी भी न्यायालय में किसी भी प्रकार की आपराधिक कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की जा सकती।
3) जब वह पद पर आरूढ़ हो, तब उसकी गिरफ्तारी या कारावास के लिए किसी भी न्यायालय से कोई आदेशिका जारी नहीं की जा सकती।
4) राज्यपाल का पद ग्रहण करने से पूर्व या पश्चात उसके द्वारा व्यक्तिगत क्षमता में किये गये कार्य के सम्बन्ध में कोई सिविल कार्यवाही करने के पहले उसे दो मास पूर्व सूचना देनी पड़ती है।
(a) 1,2 और 4
(b) 1,3 और 4
(c) 2,3 और 4
(d) 1,2,3 और 4
D✅



*प्रश्न-12.निम्न में से कौनसा राज्यपाल के वित्तीय अधिकारों में शामिल है-*
1) राज्यपाल की सिफ़ारिश के बिना राज्य विधानसभा में धन विधेयक को पेश नहीं किया जा सकता।
2) राज्य की आकस्मिक निधि से व्यय राज्यपाल की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता
3) राज्यपाल राज्य के वित्तमंत्री के माध्यम से राज्य विधानसभा में राज्य का वार्षिक बजट पेश कराता है।
4) किसी प्रकार के अनुदान की माँग को या करों के प्रस्ताव को राज्यपाल के अनुमोदन से विधानसभा में पेश किया जाता है।
(a) 1,2,3 और 4
(b) 2,3 और 4
(c) 1,3 और 4
(d) 3 और 4
A✅



*प्रश्न-13.अनुच्छेद-201 के अनुसार-*
(a) राज्यपाल का अभिभाषण
(b) विधानसभा को भंग करना
(c) राष्ट्रपति हेतु विधेयक सुरक्षित रखना
(d) अध्यादेश जारी करने की शक्ति
C✅



*प्रश्न-14.अनुच्छेद-199 के  अनुसार-"किसकी पूर्व अनुमति से धन विधेयक को विधानसभा में पेश किया जाता है।"*
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य का मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्यपाल
D✅



*प्रश्न-15.किस अनुच्छेद के अनुसार राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है ?*
(a) 202
(b) 213
(c) 333
(d) 200
B✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website