Governor Quiz 04

Governor Quiz 04


राजनीति विन - राज्यपाल 


01. 65 वर्षीय पी. सतशिवम भारत के पहले पूर्व प्रधान न्यायधीश है जिन्हें किस्सी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया।।वह राज्य कौन सा था ?
A} राजस्थान
B} केरल
C} महाराष्ट्र
D} गुजरात
{B} ✔

02. राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की शक्ति किसके पास होती हैं ?
A} राष्ट्रपति
B} मुख्यमंत्री
C} राज्यपाल
D} उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
{C} ✔

03. एक राज्य का राज्यपाल ----- का सम्पूर्ण हिस्सा होता है-
A} राज्य विधानमंडल
B} संसद
C} राष्ट्रपति सचिवालय
D} राज्य विधानसभा
{A} ✔

04. अनुच्छेद 159 में क्या वर्णन है ? राज्यपाल की_
A} शपथ
B} शक्ति
C} वेतन
D} उपर्युक्त सभी
{A} ✔

05. यदि राज्यपाल की मृत्यु हो जाऐ तो राज्यपाल कौन बनता है ?
A} जिस व्यक्ति को राष्ट्रपति नियुक्त करता है
B} राज्य का मुख्य न्यायाधीश
C} मुख्यमंत्री
D} मुख्य सचिव
{A} ✔

06.दो राज्यो का एक राज्यपाल हो सकता है किस संविधान संशोधन मे व्यवस्था की गई ?
A} सातवां संशोधन
B} आठवां संशोधन
C} 9वां संशोधन
D} दसवां संशोधन
{A} ✔

07. वर्तमान में राज्यपाल का वेतन क्या है? (अनुच्छेद 158(अ))
A} 30 हजार
B} 36 हजार
C} 1 लाख
D} 1लाख 10 हजार मास
{D} ✔

08.किस अनुच्छेद के अनुसार- "प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा।"
A} 152
B} 153
C} 154
D} 155
{B} ✔

09.संविधान के किस अनुच्छेद में "राज्यपाल की नियुक्ति" सम्बन्धी प्रावधान है-
A} 154
B} 155
C} 156(क)
D} 161
{B} ✔

10.अनुच्छेद-156(क)-
A} राज्यपाल की योग्यताएं
B} राज्य का बजट तैयार करवाना
C} राज्यपाल का कार्यकाल
D} राज्यपाल पद के लिए शर्तें
{C} ✔

11.राज्यपाल अपना त्यागपत्र देता है-
(a) मुख्यमंत्री को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) उपराष्ट्रपति को
(d) राष्ट्रपति को
[D] ✔

12.अनुच्छेद 156(ख)-
(a) राज्यपाल की नियुक्ति
(b) राज्यपाल की क्षमादान शक्तियाँ
(c) राज्यपाल का त्यागपत्र
(d) राज्यपाल की योग्यताएं
[C] ✔

13.'राज्यपाल की शपथ' से सम्बंधित अनुच्छेद है-
(a) 159
(b) 160
(c) 161
(d) 164
[A] ✔

14.राज्यपाल को शपथ कौन दिलाता है-
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य का मुख्यमंत्री
(c) राज्य का मुख्य न्यायाधीश
(d) प्रधानमंत्री
[C] ✔

15.अनुच्छेद-158 के अनुसार-
(a) राज्यपाल की योग्यताएं
(b) राज्यपाल पद के लिए शर्तें
(c) राज्यपाल की नियुक्ति
(d) राज्यपाल की शपथ
[B] ✔

16.राज्य विधानमंडल की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करता है-
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) मुख्य सचिव
[B] ✔

17.किस अनुच्छेद में राज्यपाल की क्षमादान शक्तियां वर्णित है-
(a) 159
(b) 161
(c) 164
(d) 171
[B] ✔

18.राज्यपाल का अभिभाषण किसके द्वारा तैयार किया जाता है ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) मन्त्री परिषद
(c) वित्तमंत्री
(d) स्वयं द्वारा
[B] ✔

19.मुख्यमंत्री को नियुक्त करता है-
(a) मुख्य सचिव
(b) राज्यपाल
(c) राज्य का मुख्य न्यायाधीश
(d) राष्ट्रपति
[B] ✔

20.वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल है-
(a) राम नाईक
(b) यशोदा बेन
(c) कल्याण सिंह
(d) इनमे से कोई नहीं
[C] ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website