GS Questions for 1st grade teacher exam

GS Questions for 1st grade teacher exam


करेंट अफेयर्स


1. अमेरिका के अतिरिक्त कौन-सा देश भारत के साथ अक्टूबर 2018 में दो देशों के रक्षा और बाहरी मामलों के मंत्रालयों के बीच टू प्लस टू संवाद तंत्र स्थापित करने के लिए सहमत हो गया है ?
A चीन
B दक्षिण कोरिया
C वेनेजुएला
D जापान✔

2. भारत द्वारा निम्नलिखित में से किस देश के साथ ''कूल ईएमएस सेवा'' शुरू की गई ?
AJapan✔
B Indonesia
C China
D America

3. हाल ही में किस देश द्वारा घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा ?
A भारत
B जापान
C चीन✔
D जर्मनी

4. भारत में किस स्थान पर देश के सबसे बड़े Drydock के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है ?
A Visakhapatnam
B Cochin✔
C Porbandar
D Goa

5. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल ( Sardar Vallabh Bhai Patel) के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इस मूर्ति की लम्बाई कितनी है ?
A 282 मीटर
B 212 मीटर
C 182 मीटर✔
D 137 मीटर

6. किस राज्य के काजीरंगा (Kaziranga) में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन शुरू हुआ ?
A Karnataka
B Assam✔
C Bihar
D Jharkhand

7. किस शिपयार्ड में भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किया जायेगा ?
A Cochin Shipyard✔
B सिधिया शिपयार्ड
C Bharati shipyard
D Goa Shipyard

8. किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तेल और गैस पाइपलाइन के अंदर की स्थिति की निगरानी करने के लिए बेहद सूक्ष्म रोबोट बनाया है ?
A Oxford University
B Massachusetts Institute of Technology✔
C University of michigan
D Delhi University

9. अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 तक कौन सा देश विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाज़ार बन जायेगा ?
A भारत✔
B नेपाल
C चीन
D रूस

10. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 में भारत और किस देश को संयुक्त विजेता घोषित किया गया ?
A चीन
B जापान
C पाकिस्तान✔
D नेपाल

11. भारत में परिवर्तित सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान को किस भारतीय सेना में शामिल किया गया ?
A Indian army
B Indian Air Force
C Indian Navy✔
D इनमें से कोई नहीं

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


गजानन्द शर्मा


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website