प्रश्न=1- दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध था? अ) बैंकों के राष्ट्रीयकरण की समाप्ति से ब)निर्वाचन सुधारों से ✅? स) पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपायों से द) चकमा समस्या से
प्रश्न=2- निम्नलिखित में से किसका भारत के संविधान में तो स्पष्ट उल्लेख नहीं है पर परंपरा के रूप में पालन किया जाता है? अ) वित्त मंत्री निम्न सदन का सदस्य होना चाहिए ब)प्रधानमंत्री यदि निम्न सदन में बहुमत को दे तो उसे त्याग पत्र दे देना चाहिए ✅? स) मंत्री परिषद में भारत के सभी भागों का प्रतिनिधित्व हो द) अपनी पदावधि की समाप्ति से पूर्व ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के एक साथ पद त्याग करने पर संसद के निम्न सदन का अध्यक्ष राष्ट्रपति का कार्यभार करें
प्रश्न=3- निम्नलिखित में से किन राज्यों में लोकायुक्त अधिनियम के दायरे में मुख्यमंत्री को भी लाया गया है? अ) पश्चिम बंगाल व केरल ब) मध्य प्रदेश और उड़ीसा स)गुजरात एवं महाराष्ट्र ✅? द) राजस्थान एवं कर्नाटक
प्रश्न=4- भारत में स्थानीय शासन के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है? अ)भारतीय संविधान के अनुसार परिसंघीय प्रणाली में स्थानीय शासन जैसी कोई स्वतंत्र कोटि नहीं है ✅? ब) स्थानीय निकायों के 30% स्थान स्त्रियों के लिए आरक्षित हैं स) स्थानीय शासन के लिए वित्त का उपबंध एक आयोग करता है द) स्थानीय निकायों के लिए निर्वाचन का निर्धारण एक आयोग करता है
प्रश्न=5- निम्नलिखित में से कौन सा/ कौन से राजनीतिक दल राष्ट्रीय राजनीतिक दल है? 1- मुस्लिम लीग 2- रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी 3- अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक 4 पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया अ)1,2 और 3 ब)2 और 4 स)केवल 3 द)उपरोक्त में से कोई भी नहीं ✅?
प्रश्न=6- यदि किसी राज्य विधानसभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाले प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त राशि को देता है तो उसका अर्थ है कि:--? अ) मतदान बहुत कम हुआ ब) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था स) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर विजय बहुत कम मतों से थी द)निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी ✅?
प्रश्न=7- भारत में निर्वाचन प्रक्रम के आरंभ के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है? अ)सरकार द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना ✅? ब) निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और केंद्र में गृह मंत्रालय द्वारा तथा राज्य में गृह विभाग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना स) निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना द) निर्वाचन की सिफारिश और उसकी अधिसूचना जारी किया जाना दोनों ही कार्यों का निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाना
प्रश्न=8- भारत के राज्यों के बीच सहयोग और संबंध में प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित संस्थाओं में कौन सी संविधानेत्तर और विधियेतर संस्था/ संस्थाएं हैं?
प्रश्न=9- लिखित में से कौन-कौन से विषय हैं जिन पर कम से कम आधे राज्यों के विधान मंडलों के अनुसमर्थन से ही संवैधानिक संशोधन संभव है? 1- राष्ट्रपति का निर्वाचन 2- संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व 3- सातवीं अनुसूची में कोई भी सूची 4- किसी राज्य की विधान परिषद की समाप्ति अ)1,2और3 ✅? ब)1,2और 4 स) 1,3और4 द) 2,3और4
प्रश्न=10- निम्नलिखित में से किन को लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचनो में मतदान का अधिकार है? अ) संसद के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को ब) संसद के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को स) राज्य विधानमंडल के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को द)राज्य विधानसभा के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को ✅?
प्रश्न=11- भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अबतक विधान परिषद नहीं है यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम 1956 उसके लिए उपबंध है? अ) महाराष्ट्र ब)मध्य प्रदेश ✅? स) बिहार द) कर्नाटक
प्रश्न=12- 1946 में अंतरिम सरकार में कार्यकारी परिषद का उपाध्यक्ष कौन था? अ)जवाहरलाल नेहरू ✅? ब) डॉक्टर एस राधाकृष्णन स) सी राजगोपालाचारी द) डॉ राजेंद्र प्रसाद
प्रश्न=13- धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 )एक मूल अधिकार है जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा? अ) धर्म के स्वातंत्र्य का अधिकार ब)समता का अधिकार ✅? स) शोषण के विरुद्ध अधिकार द) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
प्रश्न=14- निगम कर का:-? अ) उद्ग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं ब) उद्ग्रहण संग करता है और संग्रह तथा विनियोजन राज्य करते हैं स) उद्ग्रहण संघ करता उसका सहभाजन संघ और राज्य करते हैं द)उद्ग्रहण संघ करता है और वही पुण्यत: उसका स्वामी होता है ✅?
प्रश्न=15- राज्य सरकारों को कृषि आयकर कौन समानुदेशित करता है? अ) भारत का संविधान✅? ब) राष्ट्रीय विकास परिषद स) अंतर्राष्ट्रीय परिषद द) वित्त आयोग
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments