हिंदी साहित्य आधुनिक काल Quiz 2

सभी परीक्षाओं जैसे CTET, UPTET, MPTET, Super Tet, KVS, DSSSB, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, UP Board, MP Board, Rajasthan Board आदि सभी को ध्यान में रखे हुए इस हिंदी साहित्य आधुनिक काल Quiz 2 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये 

Free Online हिन्दी साहित्य के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q.1  'सुख दुःख की भावेशमयी अवस्था विशेष का गिने चुने शब्दो मे स्वर साधना के उपर्युक्त चित्रण कर देना ही गीत है' किंसने कहा?

Q.2 'मानव अथवा प्रकृति के सूक्ष्म किंतु व्यक्त सोंदर्य में आध्यात्मिक छाया का भान मेरे विचार में छायावाद की एक सर्वमान्य व्याख्या हो सकती है' किंसने कहा
 

Q.3 'छायावाद काव्य न रहकर केवल अलंकृत संगीत बन गया था' किस कवि ने कहा?

Q.4 'चंचला स्नान कर आवै, चंद्रिका पर्व में जैसी' पंक्ति किस काव्य से है?
 

Q.5 मुक्त करो नारी को मानव। चिर बंदिनी नारी को पंक्ति किस कृति से ली गयी है?

Q.6 निम्न में से असंगत है?

Q.7 महादेवी जी का वह काव्य संग्रह कौन सा है जिसमें उनके दार्शनिक विचार अधिक प्रौढ़ रूप में उभर कर आए हैं

Q.8 अपनी व्यक्त पूर्णता को अव्यक्त पूर्णता में मिटा देने की इच्छा ही रहस्यवाद है उपर्युक्त कथन किसका है ?

Q.9 छायावाद तत्वत: प्रकृति के बीच जीवन का उद्गीथ है ।...इसका मूल दर्शन सर्वोत्तमवाद है यह परिभाषा किसकी हैं

Q.10 "जब वेदना के आधार पर स्वानुभूतिमयी अभिव्यक्ति होने लगी तब हिंदी में उसे छायावाद के नाम से अभिहित किया गया ।" यह कथन किस व्यक्ति का है

Q.11 "छायावाद शब्द का प्रयोग दो अर्थों में समझना चाहिए एक तो रहस्यवाद के अर्थ में और दूसरा काव्यशैली या पद्धति विशेष के व्यापक अर्थ में ।" यह कथन किस आलोचक का है ?

Q.12 छायावाद के मूल में पाश्चात्य रहस्यवादी भावना अवश्य थी । इस श्रेणी की मूल प्रेरणा अंग्रेजी के रोमांटिक भावधारा की कविता से प्राप्त हुई थी ।" यह विचार किस आलोचक के हैं

Q.13 "विधुर उर के मृदु भावों से तुम्हारा कर नित नव श्रंगार। पूजता हूं मैं कुमारी मूंद दुहरे दृग द्वार" ये पंक्तियां किस कवि की हैं?

Q.14 राम की शक्ति पूजा का कथानक प्रतीक रूप में घोषित करता है ?
 

Q.15 किस कवि के काव्य का क्रमिक विकास छायावाद प्रगतिवाद एवं नवमानवतावाद के रूप में हुआ हैं ?


हमारे द्वारा प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली निःशुल्क परीक्षा में भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर हमारे ग्रुप से जुड़ें – धन्यवाद

आपको परीक्षण कैसा लगा Comments के माध्यम से अवश्य बताएं।


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website