HINDI SAHITYA KA ITIHAS QUIZ 04

HINDI SAHITYA KA ITIHAS QUIZ 04


1."गुणसिंधु"भारतेंदु जी के किस नाटक का प्रमुख पात्र हैं?
(अ) नीलदेवी
(ब)भारत दुर्दशा
(स) प्रेम जोगिनी
(द) विद्या सुंदर✔

2.प्रसाद जी के नाटकों के शिल्प विधान के घोर विरोधी हैं ?
(अ)लक्ष्मीनारायण मिश्र✔
(ब)मैथिली शरण गुप्त
(स)नंददुलारे वाजपेई
(द)रामविलास शर्मा

3. निम्नलिखित में से किस नाटक में साम्राज्यवाद और स्वातंत्र्य भावना की टकराहट का सफल चित्रण हुआ है ?
(अ)अपराजिता
(ब)जय पराजय
(स) रंग दे बसंती चोला✔
(द) शरणार्थी

4.उपेंद्रनाथ अश्क की सर्वाधिक प्रौढ नाट्यकृति है?
(अ) छटा बेटा
(ब)अंजो दीदी ✔
(स)जय पराजय
(द)केद  और उड़ान

5.हिंदी में समस्यात्मक नाटकों के जन्मदाता इनमें से कौन माने जा सकते हैं ?
(अ)सेठ गोविंददास
(ब) लक्ष्मीनारायण मिश्र✔
(स) उपेंद्रनाथ अश्क
(द) रामकुमार वर्मा

6.निम्नांकित में से किस नाटक में कार्यालय जीवन को केंद्र मानकर यह दिखाया गया है कि आज सामाजिक प्रतिष्ठा का आधार पैसा है?
(अ) स्वदेश दीपक कृत कोर्ट मार्शल
(ब)मुद्राराक्षस कृत योर्स फेथफुली
(स)हमीदुल्ला कृत उलझी आकृतियां  ✔
(द)राजेश जैन कृत विषवंश

7.लक्ष्मीनारायण मिश्र को समस्या नाटककार न मानकर पुनरुत्थानवादी नाटककार किसने माना है?
(अ) डॉक्टर रामविलास शर्मा
(ब) डॉक्टर नामवर सिंह
(स) नंददुलारे वाजपेई✔
(द) डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव

8."देवताओं की छाया में​ चरवाहे"किसकी कृति है?
(अ) भुवनेश्वर
(ब)उपेंद्रनाथ अश्क  ✔
(स)सेठ गोविंददास
(द) उदयशंकर भट्ट

9." मल्लिका​" किस नाटक के स्त्री पात्र है ?
(अ)लहरों के राजहंस
(ब)आषाढ़ का एक दिन ✔
(स)स्कंदगुप्त
(द)वितस्ता की लहरें

10.मिर्जा गालिब के जीवन को आधार बनाकर लिखा गया नाटक है​?
(अ)बिना दीवारों का घर
(ब) कैद ए हयात  ✔
(स)पर्दे के पीछे
(द)इकतारे की आंख

11.चर्म सौंदर्य के स्थान पर कर्म सौंदर्य को प्रतिष्ठित करने वाला नाटक है ?
(अ)सूखा सरोवर
(ब)सुंदररस ✔
(स)आठवां सर्ग
(द)उत्तरप्रियदर्शी

12नाटक को पंचम वेद की मान्यता किसने प्रदान की?
(अ) भरतमुनि  ✔
(ब)पाणिनि
(स) विश्वनाथ
(द)अप्पय दीक्षित

13."प्रेम की वेदी"नाटक के रचनाकार हैं​?
(अ)प्रेमचंद  ✔
(ब)सेठ गोविंददास
(स) डॉक्टर रामकुमार वर्मा
(द) लक्ष्मीनारायण लाल

14." नाटक के लिए रंगमंच होना चाहिए रंगमंच के लिए नाटक नहीं "किसका कथन है ?
(अ)जयशंकर प्रसाद  ✔
(ब)प्रेमचंद
(स)रामविलास शर्मा
(द)शुक्ल

15. "कवि भारतेंदु "नाटक के लेखक है ?
(अ)जगदीश चंद्र माथुर
(ब)लक्ष्मीनारायण मिश्र ✔
(स)मोहन राकेश
(द) लक्ष्मीनारायण लाल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website