Hindi Sahitya Objective Question 50

Hindi Sahitya Objective Question 50


हिंदी साहित्य


1. निर्वासित कहानी


2.हमारी पुण्य भूमि और उसका गौरव मय अतीत ( स्वामी विवेकानंद जी के भाषण का अंश )


1. जीवन के विटप का पुष्प है ?
अ सभ्यता
ब संस्कृति✔
स जन
द पृथ्वी

2. सूर्यबाला द्वारा रचित धारावाहिक नहीं है-
अ पलाश के फूल
ब निर्वासित
स सौदागर दुआओं के
द मानुष गंध✔

3. रीमा के कौनसे शब्द सुनकर माँ जी का मन रोने - रोने सा हो गया?
अ खूब!तो आप चाय बनाने लगी...।✔
ब पिताजी तो माँ जी को एकदम मॉर्डन बनाने पर तुले हैं
स इतनी गर्मी में कौन चाय पीयेगा, जरा शाम तो होने देती
द उक्त सभी

4. अपनी ही कोख में जनमी औलाद है। उत्पत्ति या स्रोत के आधार पर कोख शब्द किस प्रकार का है ?
अ तत्सम
ब तद्भव
स देशज✔
द विदेशज

5. वह हकीबकी टुकर-टुकर देखती रही। यहाँ टुकर-टुकर का क्या अर्थ है ?
अ लगातार या एकटक भाव से देखना✔
ब पश्चाताप का भाव
स अनादर का अनुभव होना
द उक्त सभी

6. रीमा ने जल्दी से किसे छिपा दिया तथा माँ जी उसे मना नहीं कर पायी?
अ घंटा-घड़ियाल
ब लौटा✔
स तुलसी का चौरा
द कन्हैया जी का पालना

7. माँ जी द्वारा तुलसी का चौरा किस अवसर पर पूजा जाता था ?
अ जन्माष्टमी पर
ब दशहरा पर
स कार्तिक पूर्णिमा पर
द रामनवमी पर✔

8. निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा शब्द शुद्ध है ?
अ दम्पत्ति
ब दम्पति
स दम्पत्ती
द दम्पती✔

9. बाबूजी बहुत खुश होते तो माँ जी क्या बनाती थी ?
अ कटहल
ब खीर-सादी सब्जी
स मखाने की खीर✔
द मक्का की मोटी रोटी

10.कहानी के अंत में बाबूजी व मां जी कहाँ रहने वाले हैं ?
अ दोनों राजेन के पास
ब दोनों रणधीर के पास
स मां जी रणधीर के पास और बाबूजी राजेन के पास
द बाबूजी रणधीर के पास और मां जी राजेन के पास✔

11. भारतीयों की मूल जाति है?
अ आर्य✔
ब ब्राह्मण
स राजपूत
द जाट

12. इस साहसी जाति ने अपनी यज्ञ वेदियों की प्रत्येक ईंट को छान डाला।यहाँ किस जाति की बात चल रही है?
अ आर्य✔
ब ब्राह्मण
स राजपूत
द जाट

13. 'उत्तिष्ठत जाग्रत' के संकलनकर्ता है?
अ देवेंद्र स्वरूप अग्रवाल
ब एकनाथ रानाडे✔
स डॉक्टर हरिसिंह
द सर आशुतोष मुखर्जी

14- सूर्य बाला जी की' धृतराष्ट्र टाइम्स, कैसी रचना है
(a)कहानी
(b)उपन्यास
(c)व्यंग्यात्मक ✔
(d)धारावाहिक

15 -मां अपने दोनों बच्चों को सुलाने के लिए कौन सी कहानी सुनाती थी ?
(a)ढाका बंगला कौवा की✔
(b)परियों की
(c)राजकुमारों की
(d)देवताओं की

16- बाबूजी के बड़े
बेटे बेटे- बहू का क्या नाम था?
(a) राजेश और सीमा
(b) राजेन और रीमा✔
(c) राकेश और सीमा
(d) राजेन और सरिता

17- मिट्टी के तेल की बोतल किसके हाथों से फिसल कर गिर गई थी ?
(a)बाबूजी के हाथों से
(b)जमुना का हाथों से
(c)मां जी के हाथों से✔
(d)रीमा के हाथों से

18- रामेश्वर जाने से 2 महीने पहले किसकी नौकरी लगी थी?
(a)रणधीर✔
(b)राजेन
(c)रीमा
(d) जमना

19- राजेंद्र और रणधीर के मुंह से कई बार 'बाबूजी' संबोधन सुनकर किनका मन पुलकित हो उठा था?
(a)बाबूजी का ✔
(b)मां का
(c)रीमा का
(d)किसी का भी नहीं

20- बाबूजी छड़ी कहां से लेकर आए थे
(a) हरिद्वार से ✔
(b)वृंदावन से
(c)काशी से
(d)बनारस से

21- 'निर्वासित' कहानी का अंत है -
(a)सुखांत और प्रेम युक्त
(b)दुखांत और करुणा युक्त✔
(c)ओज व वीरता युक्त
(d)इनमें से कोई नहीं

22- बाबूजी हमेशा क्या पढ़ते रहते थे
(a)रामायण
(b)रामतीर्थ ग्रंथावली ✔
(c)कृष्ण गीतावली
(d) पौराणिक कथाएं

23- राजेन किसे कुछ सालों बाद नैनीताल कान्वेंट में डालना चाहते थे ?
(a)अपने बेटे को
(b)अपनी बेटी बेबी को ✔
(c)रणधीर को
(d) जमुना को

24) प्रस्तुत कहानी "निर्वासित"किस प्रकार के जीवन जी रहे दर्द भरी कहानी है -
अ) सन्यासाश्रम
ब) वानप्रस्थी ✅
स)गृहस्थाश्रम
द)ब्रह्माचर्य

25) "निर्वासित "नामक पाठ की विधा है -
अ) उपन्यास
ब) धारावाहिक ,कहानी ✅
स) संस्मरण निर्वै
द) रेखाचित्र

26)"निर्वासित" कहानी का आरम्भ किस माह से होता है -
अ) चैत्र-वैशाख
ब) जेठ-वैशाख✅
स) जेठ-आषाढ़
द) सावन-भादवा

27) माँ जी बच्चों को सुनाने के लिए कहानियाँ सुनाती थी -
अ) बंगाली,कोलकाता कौआ
ब) बंगाली- कौआ
स) ढा़का-बंगाली कौआ ✅
द) ढा़का-बंगाली-चीनी कौआ

28).बुजुर्ग दम्पत्ती के पुत्रों के नाम -
अ) राजन -रणधीर
ब) राजेन-रणधीर✅
स) राजेन -रणवीर
द) राजन-राजवीर

29) बूढे़ बाबूजी गोद में पडी़ किताब उलटते -पलटते थे -वह पुस्तक थी -
अ) रामचरितमानस
ब) रामतीर्थ-ग्रन्थावली✅
स) रामचरित -ग्रन्थावली
द) रामकृष्ण -ग्रन्थावली

30) "निर्वासित" कहानी में बाबूजी को कौनसी सब्जी पसन्द थी -
अ) पनीर
ब) गुलाबजामुन
स) कटहल✅
द) ग्वारफली

31) बुजुर्ग दम्पत्ती जिस मकान में ठहरने आये थे ,उस मकान में पहले निवास करते थे -
अ) एंग्लो-पुर्तगाली
ब) एंग्लो-इंडियन✅
स) एंग्लो-चीनी
द) एंग्लो -बांग्ला

32) राजेन की पत्नी का नाम था -
अ) रीना
ब) रीमा ✅
स) रीता
द) रीबा

33 ) राजेन अपनी बेबी को कुछ सालों बाद किस विद्यालय में डालना चाहता था ?
अ) नैनीताल- कान्वेन्ट✅
ब) शिमला- कान्वेन्ट
स) राक्षसताल-कान्वेन्ट
द) रॉयल-कान्वेन्ट

34) "नाउ शी इज परफेक्टली आलराइट" पंक्ति किसकी हैं ?
अ) रीमा ✅
ब) मांजी/बुढिया
स) बाबूजी
द) रणधीर

35) "ता चढि मुल्ला बांग दे क्या बहरा हुआ खुदाय " काव्य पंक्ति है -
अ) नानक
ब) दादू
स) कबीर✅
द) रैदास

36) बाबूजी व अम्माजी द्वारा साथ लाया गया लोटा कहाँ से खरीदा गया था ?
अ) बनारस
ब) रामेश्वरम्✅
स) द्वारिका
द) जोधपुर

37) भाई वाह,माँजी तो चलता- फिरता म्यूजियम साथ लायी हैं! रीमाके इस कथन का भाव है -
अ) व्यंग्य
ब) उपहास✅
स) ईर्ष्या
द) क्रोध

38) "निर्वासित"कहानी का अंत होता हैं -
अ) सुखान्त
ब) दुखान्त✅
स) प्रसादान्त
द) क्रोधान्त

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

पी आर रॉयल,जोधपुर, अंजू जी, महावीर जी पुनिया


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website