HINDI SAHITYA QUESTION 13-हिंदी मिश्रित (QUIZ 13 )
HINDI SAHITYA QUESTION 13-हिंदी मिश्रित (QUIZ 13 )
1. ‘रामचरितमानस’ के इन कांडों का सही क्रम है : A) किष्किंधाकांड – अरण्यकांड – सुंदरकांड – लंकाकांड B) अरण्यकांड – किष्किंधाकांड – सुंदरकांड – लंकाकांड✔ C) सुंदरकांड – लंकाकांड - किष्किंधाकांड – अरण्यकांड D) लंकाकांड – सुंदरकांड - किष्किंधाकांड – अरण्यकांड
2. निम्नलिखित आचार्यों का सही कालक्रम है : A) सुकरात – प्लेटो – अरस्तू – होरेस✔ B) प्लेटो - सुकरात – होरेस – अरस्तू C) अरस्तू - सुकरात - प्लेटो – होरेस D) होरेस – अरस्तू - सुकरात – प्लेटो
3. कालक्रमानुसार इन कहानियों का सही वर्ग बताइए : A) उसने कहा था – दुलाईवाली – टोकरी भर मिट्टी – रानी केतकी की कहानी B) दुलाईवाली - उसने कहा था – रानी केतकी की कहानी – टोकरी भर मिट्टी C) रानी केतकी की कहानी – टोकरी भर मिट्टी - दुलाईवाली - उसने कहा था✔ D) टोकरी भर मिट्टी – रानी केतकी की कहानी - दुलाईवाली - उसने कहा था
4. प्रकीशन के आधार पर प्रेमचंद के उपन्यासों का सही क्रम है : A) सेवासदन – प्रेमाश्रम – गबन – गोदान✔ B) प्रेमाश्रम – सेवासदन – गोदान – गबन C) गबन – गोदान - सेवासदन – प्रेमाश्र D) सेवासदन – प्रेमाश्रम – गोदान – गबन
5. कालक्रम के अनुसार निराला की रचनाओं का सही क्रम है : A) गीतिका – परिमल – कुकुरमुत्ता – गीतगुंज B) गीतगुंज – कुकुरमुत्ता - गीतिका – परिमल C) परिमल – गीतिका – कुकुरमुत्ता – गीतगुंज✔ D) कुकुरमुत्ता – गीतगुंज - परिमल – गीतिका
6. प्रकाशन के क्रमानुसार ‘प्रसाद’ जी के कहानी संग्रहों का सही क्रम है : A) प्रतिध्वनि – छाया – आकाशदीप – इंद्रजाल B) छाया – प्रतिध्वनि – आकाशदीप – इंद्रजाल C) इंद्रजाल - छाया – प्रतिध्वनि – आकाशदीप D) आकाशदीप - प्रतिध्वनि – छाया – इंद्रजाल
7. कालक्रमानुसार समीक्षा से संबंधित कृतियों का सही वर्ग है : A) कालिदास की लालित्य योजना – कालिदास की निरंकुशता – कालिदास का भारत – कविकुल गुरु B) कविकुल गुरु – कालिदास का भारत – कालिदास की निरंकुशता - कालिदास की लालित्य योजना C) कालिदास की निरंकुशता - कालिदास का भारत – कविकुल गुरु - कालिदास की लालित्य योजना✔ D) कालिदास का भारत – कविकुल गुरु - कालिदास की लालित्य योजना – कालिदास की निरंकुशता
8. हिंदीतर प्रदेशों के इन रचनाकारों का कालक्रमानुसार सही वर्ग है : A) सेनापति – भूषण – पद्माकर – रंगेय राघव✔ B) रंगेय राघव – भूषण – सेनापति – पद्माकर C) पद्माकर – रंगेय राघव – भूषण – सेनापति D) सेनापति – पद्माकर – रंगेय राघव – भूषण
9. निम्नलिखित कवियों को उनकी कृतियों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) सत्यनारायण कविरत्न i) गंगालहरी 2) जगन्नाथदास रत्नाकर ii) वीर सतसई 3) रामचरित उपाध्याय iii) भ्रमरदूत 4) वियोगी हरि iv) देवदूत
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i iv ii✔ (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
10. निम्नलिखित नाटकों के साथ उनके पत्रों को सुमेलित कीजिए – 1) अंधेर नगरी i) चाणक्य 2) कोर्ट मार्शल ii) सुरेखा 3) द्रौपदी iii) रामचन्दर 4) कौमुदी महोत्सव iv) नारायण दास
a b c d (A) iv iii ii i✔ (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
11. निम्नलिखित कृतियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) भरत मिलाप i) आग्रदास 2) ध्यानमंजरी ii) ईश्वरदास 3) रामायण महानाटक iii) लालदास 4) अवध-विलास iv) प्राणचंद-चौहान
a b c d (A) ii i iv iii✔ (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
12. निम्नलिखित रचनाकारों को उनकी कृतियों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) नंददास i) युगलशतक 2) श्रीभट्ट ii) रागमाला 3) रसखान iii) प्रेम वाटिका 4) हरिराम व्यास iv) रूपमंजरी a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) iv i iii ii✔
13. इन उक्तियों को उनके आचार्यों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) शब्दार्थ शरीरं ताबत् काव्यम् i) भामह 2) काव्यं ग्राह्यम् अलंकारात् ii) दण्डी 3) मुख्यार्थहतिर्दोषः iii) विश्वनाथ 4) करोति कीर्ति प्रीर्तिं च साधु काव्य निबन्धनम् iv) वामन
a b c d (A) ii iv iii i✔ (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
14. निम्नलिखित कवियों को उनके काव्य-संग्रहों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) नरेन्द्र वर्मा i) फूल नहीं रंग बोलते हैं 2) नागार्जुन ii) बुनी हुई रस्सी 3) केदारनाथ आग्रवाल iii) प्रवासी के गीत 4) भवानी प्रसाद मिश्र iv) युगधारा
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv i ii✔ (D) i iv ii iii
15. निम्नलिखित साहित्यकारों को उनके द्वारा संपादित पत्रिकाओं के साथ सुमेलित कीजिए – 1) गणेश शंकर विद्यार्थी i) चाँद 2) चंद्रधर शर्मा गुलेरी ii) कविवचन सुधा 3) भारतेन्दु हरिश्चंद्र iii) प्रताप 4) महादेवी वर्मा iv) समालोचक
a b c d (A) ii iii iv i (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i✔ (D) i iv ii iii
16. निम्नलिखित उपन्यासकारों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) संजीव i) दिल एक सादा कागज़ 2) बदीउज्जमां ii) सूत्रधार 3) राही मासूम रजा iii) नागफनी का देश 4) अमृतराय iv) एक चूहे की मौत
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) ii iv i iii✔ (D) i iv ii iii
17. निम्नलिखित आलोचना ग्रंथों को उनके आलोचकों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) तुलसीदास i) रामस्वरूप चतुर्वेदी 2) महावीरप्रसाद द्विवेदी और हिन्दी नवजागरण ii) शिवदानसिंह चौहान 3) हिन्दी साहित्य के अस्सी वर्ष iii) रामविलास शर्मा 4) भाषा और संवेदना iv) माताप्रसाद गुप्त
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) iv iii ii i✔
18. निम्नलिखित पात्रों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) बावनदास i) रागदरबारी 2) रंगनाथ ii) आँवा 3) मंदा iii) मैला आँचल 4) नमिता पाण्डे iv) इदन्नमम्
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i iv ii✔ (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
19. कौन सी रचना ‘छायावाद का उपनिषद’ मानी जाती है? A) आँसू B) कामायनी✔ C) जुही की कली D) राम की शक्ति पूजा
20. कृष्ण सोबती के उपन्यास 'जिन्दगीनामा' में किस प्रदेश का चित्रण है? A) काशी B) पंजाब✔ C) दिल्ली D) उत्तरप्रदेश
21. केदारनाथ सिंह का पहला काव्य-संग्रह कौन-सा है? A) जमीन पक रही है B) दीवार पर खून से C) अभी बिल्कुल अभी✔ D) हड्डियों में छिपा ज्वर
22. नकेनवाद' के कवि किस राज्य के थे? A) पंजाब B) उत्तर प्रदेश C) महाराष्ट्र D) बिहार✔
23. रीतिकाल को 'कला काल' नाम किसने दिया? A) मिश्रबंधु B) रमाशंकर शुक्ल रसाल✔ C) श्यामसुंदरदास D) रामकुमार वर्मा
24. माडर्न वर्नकुलर लिटरेचर ऑफ हिन्दुस्तान' का हिन्दी अनुवाद 'हिन्दी साहित्य का प्रथम इतिहास' शीर्षक से किसने किया? A) डॉ. किशोरीलाल गुप्त✔ B) नन्ददुलारे वाजपेयी C) रामचंद्रशुक्ल D) डॉ. श्यामसुन्दर दास
25. आधुनिक काशी का चित्रण शिवप्रसाद सिंह के किस उपन्यास में है? A) गली आगे मुडती है✔ B) अलग अलग वैतरणी C) नीलाचाँद D) वैश्वानर
0 Comments