HINDI SAHITYA QUESTION 15-हिंदी मिश्रित ( QUIZ 15 )
HINDI SAHITYA QUESTION 15-हिंदी मिश्रित ( QUIZ 15 )
1. निम्नलिखित रचनाओं का कालक्रमानुसार सही अनुक्रम लिखिए : क) रामचन्द्रिका, रामचरितमानस, वैदेही वनवास, राम की शक्तिपूजा ख) रामचरितमानस, रामचन्द्रिका, वैदेही वनवास, राम की शक्तिपूजा✔ ग) वैदेही वनवास, राम की शक्तिपूजा, रामचरितमानस, रामचन्द्रिका घ) राम की शक्तिपूजा, रामचरितमानस, रामचन्द्रिका, वैदेही वनवास
2. प्रकाशनकाल के अनुसार निम्नलिखित हिन्दी पत्रिकाओं का सही अनुक्रम बताइए : क) सरस्वती, कविवचनसुधा, हिन्दी प्रदीप, नागरी प्रचारिणी पत्रिका ख) हिन्दी प्रदीप, सरस्वती, कविवचनसुधा, नागरी प्रचारिणी पत्रिका ग) कविवचनसुधा, हिन्दी प्रदीप, नागरी प्रचारिणी पत्रिका, सरस्वती✔ घ) नागरी प्रचारिणी पत्रिका, सरस्वती, कविवचनसुधा, हिन्दी प्रदीप
3. काल के अनुसार रचनाकारों का सही अनुक्रम लिखिए : क) लाला श्रीनिवास दास, प्रेमचन्द, अमृतलाल नागर, कमलेश्वर✔ ख) प्रेमचन्द, लाला श्रीनिवास दास, अमृतलाल नागर, कमलेश्वर ग) अमृतलाल नागर, कमलेश्वर, लाला श्रीनिवास दास, प्रेमचन्द घ) प्रेमचन्द, अमृतलाल नागर, लाला श्रीनिवास दास, कमलेश्वर
5. युग की दृष्टि से रचनाकारों का सही अनुक्रम बताइये : क) हरिऔध, मीराबाई, चन्द बरदाई, सेनापति ख) चन्द बरदाई, हरिऔध, मीराबाई, सेनापति ग) मीराबाई, चन्द बरदाई, सेनापति, हरिऔध घ) चन्द बरदाई, मीराबाई, सेनापति, हरिऔध✔
6. निम्नलिखित नाटकों का सही अनुक्रम लिखिए : क) चन्द्रगुप्त, अंधेर नगरी, आषाढ का एक दिन, आठवाँ सर्ग ख) अंधेर नगरी, आषाढ का एक दिन, चन्द्रगुप्त, आठवाँ सर्ग ग) अंधेर नगरी, चन्द्रगुप्त, आषाढ का एक दिन, आठवाँ सर्ग✔ घ) आषाढ का एक दिन, अंधेर नगरी, चन्द्रगुप्त, आठवाँ सर्ग
7. निम्नलिखित उपन्यासों का कालानुसार सही अनुक्रम लिखिए : क) टेढे-मेढे रास्ते, गोदान, राग दरबारी, मैला आँचल ख) गोदान, टेढे-मेढे रास्ते, मैला आँचल, राग दरबारी✔ ग) गोदान, मैला आँचल, टेढे-मेढे रास्ते, राग दरबारी घ) मैला आँचल, टेढे-मेढे रास्ते, गोदान, राग दरबारी
8. निम्नलिखित कहानियों का कालानुसार सही अनुक्रम लिखिए : क) उसने कहा था, वापसी, तिरिछ, कफन ख) तिरिछ, कफन, वापसी, उसने कहा था ग) कफन, वापसी, उसने कहा था, तिरिछ घ) उसने कहा था, कफन, वापसी, तिरिछ✔
9. निम्नलिखित साहित्येतिहासकारों का सही अनुक्रम लिखिए : क) गार्सा द तासी, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद व्दिवेदी, शिव सिंह सेंगर ख) गार्सा द तासी, रामचन्द्र शुक्ल, शिव सिंह सेंगर, हजारी प्रसाद व्दिवेदी ग) गार्सा द तासी, शिव सिंह सेंगर, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद व्दिवेदी✔ घ) शिव सिंह सेंगर, गार्सा द तासी, रामचन्द्र शुक्ल, हजारी प्रसाद व्दिवेदी
10. निम्नलिखित आचार्यों का कालानुसार सही अनुक्रम लिखिए : क) पंडितराज जगन्नाथ, कुन्तक, भामह, रूप गोस्वामी ख) भामह, कुन्तक, रूप गोस्वामी, पंडितराज जगन्नाथ✔ ग) कुन्तक, भामह, पंडितराज जगन्नाथ, रूप गोस्वामी घ) रूप गोस्वामी, कुन्तक, भामह, पंडितराज जगन्नाथ
11. निम्नलिखित गद्यकृतियों को उनके लेखकों के साथ सुमेलन कीजिए 1) साहित्यालोचन i) रामचंद्रशुक्ल 2) रस मीमांसा ii) विद्यानिवास मिश्र 3) ठेले पर हिमालय iii) धर्मवीर भारती 4) तमाल के झरोखे से iv) श्याम सुन्दर दास
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) iv i iii ii✔
12. निम्नलिखित कथाकारों को उनकी कृतियों के साथ सुमेलन कीजिए 1) कृष्णा सोबती i) कितने पाकिस्तान 2) श्रीलाल शुक्ल ii) टोपी शुक्ला 3) राही मासूम रजा iii) समय सरगम 4) कमलेश्वर iv) बिस्रामपुर का संत
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i✔ (D) i iv ii iii
13. निम्नलिखित कहानीकारों को उनकी कहानियों के साथ सुमेलन कीजिए 1) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी i) परदा 2) रामचंद्र शुक्ल ii) बुद्धू का काँटा 3) यशपाल iii) दोपहर का भोजन 4) अमरकान्त iv) ग्यारह वर्ष का समय
a b c d (A) ii iv i iii✔ (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
14. निम्नलिखित कहानीकारों को उनकी कहानियों के साथ सुमेलन कीजिए 1) निर्मल वर्मा i) कोसी का घटवार 2) मार्कण्डेय ii) कसाईबाडा 3) शिवमूर्ति iii) हंसा जाइ अकेला 4) शेखर जोशी iv) लन्दन की एक रात
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) iv iii ii i✔
15. निम्नलिखित पंक्तियों के साथ कवियों का सुमेलन कीजिए 1) ज्यों ज्यों निहारिये नेरे ह्वै नैननि i) पद्माकर 2) ऊँचे घोर मन्दर के अन्दर रहनवारी ii) घनानन्द 3) नैन नचाइ कह्यौ मुसकाइ iii) मतिराम 4) रावरे रूप की रीति अनूप iv) भूषण a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv i ii✔ (D) i iv ii iii
16. हिन्दी का पहला उपन्यास किसे माना जाता है? 1) परीक्षा गुरू✔ 2) निस्सहाय हिन्दू 3) श्यामा स्वप्न 4) धूर्त रसिकलाल
17. अंग्रेजी के प्रसिद्ध उपन्यासकार 'आर्थर कानन डायल' से हिन्दी का कौन सा उपन्यासकार प्रभावित था? 1) प्रेमचंद 2) बाबू देवकीनंदन खत्री 3) प्रसाद 4) गोपालराम गहमरी✔
18. ठेठ हिन्दी का ठाठ उपन्यास की रचना किस हिन्दी कवि ने की है? 1) भारतेन्दु 2) हरिऔध✔ 3) रत्नाकर 4) प्रसाद
19. तितली' का प्रकाशन वर्ष क्या है? 1) 1929 2) 1934✔ 3) 1936 4) 1920
20. किस उपन्यास में अन्तर्जातीय विवाह की समस्या को कथावस्तु का आधार बना गया है? 1) माँ 2) भिखारिणी✔ 3) आत्मदाह 4) कोई नहीं
21 वैशाली की नगर वधू उपन्यास के रचयिता का नाम बताईए? 1) गुरूदत्त 2) विश्वम्भरनाथ कौशिक 3) प्रेमचंद 4) चतुरसेन✔
22. "हिन्दू पूजै देहरा,मुसलमान मसीद। नामा सेविया जहँ देहरा न मसीद।।" किसकी पंक्तियाँ है? A. दादू B. सन्त नामदेव✔ C. कबीर D. रैदास
23. सूरदास जी की कृति 'भ्रमर गीत' को ध्वनिकाव्य किसने कहा है? A. हजारी प्रसाद द्विवेदी B. जायसी C. आचार्य शुक्ल✔ D. श्यामसुन्दर दास
24. भक्तिकाल का प्रथम क्रन्तिकारी पुरस्कर्ता कबीर है" किसका कथन है? A. रामकुमार वर्मा B. रामविलास शर्मा C. हजारी प्रसाद D. बच्चन सिंह✔
25. तुलसीदास का जन्म स्थान किसने सोरो माना है? A. आचार्य शुक्ल B. शिवसिंह सेंगर C. वेनीमाधव D. गौरीशंकर द्विवेदी✔
0 Comments