26. प्रकाशन के अनुसार इन आलोचना ग्रंथों का सही अनुक्रम कौन सा है? क) प्रेमचंद और उनका युग, हिन्दी साहित्य के अस्सी वर्ष, छायावाद, हिन्दी नवरत्न ख) हिन्दी नवरत्न, प्रेमचंद और उनका युग, हिन्दी साहित्य के अस्सी वर्ष, छायावाद✔ ग) हिन्दी साहित्य के अस्सी वर्ष, छायावाद, हिन्दी नवरत्न, प्रेमचंद और उनका युग घ) छायावाद, हिन्दी नवरत्न, प्रेमचंद और उनका युग, हिन्दी साहित्य के अस्सी वर्ष
27. जन्म के आधार पर इन निबंधकारों का सही अनुक्रम कौन सा है? क) रामवृक्ष बेनीपुरी, वासुदेवशरण अग्रवाल, भगवतशरण उपाध्याय, डॉ. संपूर्णानन्द ख) वासुदेवशरण अग्रवाल, भगवतशरण उपाध्याय, डॉ. संपूर्णानन्द, रामवृक्ष बेनीपुरी ग) भगवतशरण उपाध्याय, डॉ. संपूर्णानन्द, रामवृक्ष बेनीपुरी, वासुदेवशरण अग्रवाल घ) डॉ. संपूर्णानन्द, रामवृक्ष बेनीपुरी, वासुदेवशरण अग्रवाल, भगवतशरण उपाध्याय✔
28. प्रकाशन वर्ष के आधार पर इन उपन्यासों का सही अनुक्रम क्या है? क) रुकोगी नहीं, राधिका – आपका बंटी – सूरजमुखी अँधेरे के – चित्तकोबरा✔ ख) आपका बंटी – सूरजमुखी अँधेरे के – चित्तकोबरा - रुकोगी नहीं, राधिका ग) सूरजमुखी अँधेरे के – चित्तकोबरा - रुकोगी नहीं, राधिका - आपका बंटी घ) चित्तकोबरा - रुकोगी नहीं, राधिका - आपका बंटी - सूरजमुखी अँधेरे के
29. प्रसाद के नाटकों का सही अनुक्रम कौन सा है? क) विशाख, अजातशत्रु, स्कंदगुप्त, राज्यश्री ख) अजातशत्रु, स्कंदगुप्त, राज्यश्री, विशाख ग) राज्यश्री, विशाख, अजातशत्रु, स्कंदगुप्त✔ घ) स्कंदगुप्त, राज्यश्री, विशाख, अजातशत्रु
30. जैनेन्द्रकुमार के उपन्यासों का सही अनुक्रम कौन सा है? क) त्यागपत्र, कल्यणी, सुखदा, सुनीता ख) सुनीता, त्यागपत्र, कल्यणी, सुखदा✔ ग) कल्यणी, सुखदा, सुनीता, त्यागपत्र घ) सुखदा, सुनीता, त्यागपत्र, कल्यणी
31. काल के अनुसार निम्नलिखित आचार्यों का सही अनुक्रम क्या है? क) भामह, दण्डी, आनन्दवर्धन, अभिनवगुप्त✔ ख) दण्डी, आनन्दवर्धन, अभिनवगुप्त, भामह ग) आनन्दवर्धन, अभिनवगुप्त, भामह, दण्डी घ) अभिनवगुप्त, भामह, दण्डी, आनन्दवर्धन
32. चरण में वर्णों की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन सा है? क) वसन्त तिलका, मन्दाक्रान्ता, शार्दूल वक्रीडित, इन्द्रवज्रा ख) मन्दाक्रान्ता, शार्दूल वक्रीडित, इन्द्रवज्रा, वसन्त तिलका ग) शार्दूल वक्रीडित, इन्द्रवज्रा, वसन्त तिलका, मन्दाक्रान्ता घ) इन्द्रवज्रा, वसन्त तिलका, मन्दाक्रान्ता, शार्दूल वक्रीडित✔
34. स्थापना के आधार पर इन हिन्दी संस्थाओं का सही अनुक्रम कौन सा है? क) काशी नागरी प्रचारिणी सभा - हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग – राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा – साहित्य अकादमी✔ ख) हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग – राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा – साहित्य अकादमी - काशी नागरी प्रचारिणी सभा ग) राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा – साहित्य अकादमी - काशी नागरी प्रचारिणी सभा - हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग घ) साहित्य अकादमी - काशी नागरी प्रचारिणी सभा - हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग - राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा
35. जन्म के आधार पर इन कवियों का सही अनुक्रम क्या है? क) सूरदास, परमानंद दास, कृष्णादास, कुंभनदास ख) कुंभनदास, सूरदास, परमानंद दास, कृष्णादास✔ ग) परमानंद दास, कृष्णादास, कुंभनदास, सूरदास घ) कृष्णादास, कुंभनदास, सूरदास, परमानंद दास
36. वामन ने रीति सिद्धांत में किसकी प्रधानता स्वीकार की है? A) गुण ✔ B) शब्द C) अर्थ D) वाक्य
37. रसध्वनि' को यह भी कहा जाता है? A) असंलक्ष्यक्रमव्यंग्य ध्वनि✔ B) अपरांगव्यंग्य ध्वनि C) स्फुटव्यंग्य ध्वनि D) अगूढव्यंग्य ध्वनि
38. लौजाइनस की कृति का मूल नाम क्या है? A) पोएटिक्स B) पेरिहप्सुस ✔ C) एस्थेटिक्स D) ओरिटरी
39. अस्तित्ववाद का प्रभाव किस कृति पर परिलक्षित होता है? A) आपका बंटी B) सारा आकाश C) अपने अपने अजनबी✔ D) बाणभट्ट की आत्मकथा
40. सिर चढि रही पाया न ह्दय किसके लिए कहा गया है? A) श्रद्धा B) मनु C) इड़ा ✔ D) रति
41. किस कवि ने 'लक्षणा के विस्तृत मैदान में अच्छी दौड लगाई है'? A)केशवदास B) चिंतामणि C) भूषण D) घनानंद✔
42. नई कविता पत्रिका के संपादक थे? A) जगदीशगुप्त✔ B) लक्ष्मीकांत वर्मा C) विजयदेव नारायण साही D) रघुवीर सहाय
43. भूषण बिनु न विराजई कवित्त बनिता मित्त' में अलंकाल बताइए - A) श्लेष ✔ B) यमक C) उत्प्रेक्षा D) भ्रान्तिमान
44. भूषण बिनु न विराजई कवित्त बनिता मित्त' यह कथन किसका है? A) बिहारी B) मतिराम C) केशव ✔ D) रहीम
45. कबीर ने काशी और मगहर की समानता के लिए क्या आवश्यक माना है? A) ह्दय में राम का निवास✔ B) जीव मात्र पर दया C) योग साधना D) दोनों में मंदिरों का होना
46. कवि और उनकी काव्य-कृति का सुमेलन कीजिए – A) ठाकुर जगमोहन सिंह i) एकांतवासी योगी B) श्रीधर पाठक ii) किसान C) मैथिलीशरण गुप्त iii) श्यामा स्वप्न D) रामनरेश त्रिपाठी iv)पथिक a b c d (1) ii iii i iv (2) iii i ii iv✔ (3) iii iv ii i (D) ii iv i iii
47. पंक्तियों को कवियों के साथ सुमेलन कीजिए – A) बंद न करना द्वार i) महादेवी वर्मा B) गाता हूँ अपनी लय-भाषा सीख इलाहाबाद नगर से ii) मुक्तिबोध C) अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे iii) रामनाथ अवस्थी D) पंथ पहने दे अपरिचित iv) हरिवंशराय बच्चन
a b c d (1) ii iii i iv (2) iii i ii iv (3) iii iv ii i✔ (D) ii iv i iii
48. उपन्यासों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) कचनार i) ऋषभचरण जैन 2) सुखदा ii) भगवतीप्रसाद वाजपेयी 3) टूटते बन्धन iii) जैनेन्द्र 4) रहस्यमयी iv}वृंदावनलाल वर्मा a b c d (1) iv iii ii i✔ (2) iii i ii iv (3) iii iv ii i (D) ii iv i iii
49. कहानी-संग्रह और कहानीकारों का सुमेलन कीजिए – 1) माँस का दरिया i) रवींद्र कालिया 2) भूदान ii) शैलेश मटियानी 3) काला रजिस्टर iii) कमलेश्वर 4) हारा हुआ iv) मार्कण्डेय a b c d (1) ii iii i iv (2) iii i ii iv (3) iii iv i ii✔ (D) ii iv i iii
50. आत्मकथाओं को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) टुकडे-टुकडे दास्तान i) वियोगी हरि 2) मेरी आत्म कहानी ii) अमृतलाल नागर 3) मेरा जीवन प्रवाह iii) यशपाल 4) सिंहावलोकन iv) चतुरसेन शात्री a b c d (1) ii iii i iv (2) iii i ii iv (3) iii iv ii i (D) ii iv i iii✔
0 Comments