HINDI SAHITYA QUESTION 26-हिंदी मिश्रित ( QUIZ 26 )
HINDI SAHITYA QUESTION 26-हिंदी मिश्रित ( QUIZ 26 )
1. इनमें उदय प्रकाश का काव्य-संग्रह कौन-सा है? A) साथ चलते हुए B) भूखण्ड तप रहा है C) सुनो कारीगर✔ D) जलसा घर
2. लाला श्रीनिवासदास के परिक्षा गुरू को किसने हिन्दी का पहला मौलिक उपन्यास माना? A) हजारीप्रसाद द्विवेदी B) श्यामसुन्दर दास C) नगेन्द्र D) रामचंद्र शुक्ल✔
3. हरिऔध जी का 'अधखिला फूल' किस विधा की रचना है? A) नाटक B) उपन्यास✔ C) कहानी D) काव्य
4. देवकीनन्दन खत्री के लोकप्रिय उपन्यास 'चन्द्रकान्ता' का प्रकाशन कब हुआ? A) 1891✔ B) 1892 C) 1893 D) 1894
5. बच्चन सिंह के मत में आधुनिक हिन्दी का पहला आलोचक कौन है? A) हजारी प्रसाद द्विवेदी B) बालकृष्ण भट्ट✔ C) महावीरप्रसाद द्विवेदी D) रामचन्दशुक्ल
6. खडीबोली के आदि कवि कौन है? A) प्रेमघन B) भारतेन्दु C) अमीर खुसरो✔ D) सरहपा
7. रायबरेली के दौलतपुर गाँव में किस महान हिन्दी साहित्यकार का जन्म हुआ? A) महावीरप्रसाद द्विवेदी✔ B) हजारीप्रसाद द्विवेदी C) नगेन्द्र D) रामचंद्रशुक्ल
8. 'सहने केलिए बनी है, सह तू दुखिया नारी' – मैथिलीशरण गुप्त की यह पंक्ति किस काव्य की है? A) यशोधरा B) साकेत C) भारत-भारती D) विष्णुप्रिया✔
9. प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार जो प्रसार भारती की अध्यक्षा बनी है? A) चित्रा मुद्गल B) मृणाल पाण्डे✔ C) कृष्ण सोबती D) ममता कालिया
10. शुक्ल जी के मत में हिन्दी की पहली कहानी कौन-सी है? A) इंदुमति✔ B) ग्राम C) उसने कहा था D) सौत 11. रोला छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्रायें होती है? A) 24✔ B) 22 C) 26 D) 28
12. औदात्य सिद्धातं' के प्रतिष्ठापक कौन है? A) क्रोचे B) लोजाइनस✔ C) कॉलरिज D) अरस्तु
13. एक सही कविता पहले एक सार्थक वक्तव्य होती है' – यह घोषणा किसकी है? A) धूमिल✔ B) नगोरख पाण्डेय C) लीलाधर जगूडी D) कात्यायनी
14. कवि और उनकी काव्य-कृति का सुमेलन कीजिए – 1) ठाकुर जगमोहन सिंह i) एकांतवासी योगी 2) श्रीधर पाठक ii) किसान 3) मैथिलीशरण गुप्त iii) श्यामा स्वप्न 4) रामनरेश त्रिपाठी iv) पथिक a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv✔ (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
15. पंक्तियों को कवियों के साथ सुमेलन कीजिए – 1) बंद न करना द्वार i) महादेवी वर्मा 2) गाता हूँ अपनी लय-भाषा सीख इलाहाबाद नगर से ii) मुक्तिबोध 3) अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे iii) रामनाथ अवस्थी 4) पंथ पहने दे अपरिचित iv) हरिवंशराय बच्चन a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii i iv ii (D) iii iv ii i✔
16. उपन्यासों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) कचनार i) ऋषभचरण जैन 2) सुखदा ii) भगवतीप्रसाद वाजपेयी 3) टूटते बन्धन iii) जैनेन्द्र 4) रहस्यमयी iv) वृंदावनलाल वर्मा
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) iv iii ii i✔
17. कहानी-संग्रह और कहानीकारों का सुमेलन कीजिए – 1) माँस का दरिया i) रवींद्र कालिया 2) भूदान ii) शैलेश मटियानी 3) काला रजिस्टर iiii) कमलेश्वर 4) हारा हुआ iv) मार्कण्डेय
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv i ii✔ (D) i iv ii iii
18. आत्मकथाओं को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) टुकडे-टुकडे दास्तान i) वियोगी हरि 2) मेरी आत्म कहानी ii) अमृतलाल नागर 3) मेरा जीवन प्रवाह iii) यशपाल 4) सिंहावलोकन iv) चतुरसेन शात्री
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) ii iv i iii✔ (D) i iv ii iii
19. पत्रिकाओं को संपादकों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) कविवचनसुधा i) रामरिख सहगल 2) बिहारबंधु ii) श्यामसुंदर दास 3) वीणा iii) भारतेन्दु हरिश्चंद्र 4) चाँद iv) शिवपूजन सहाय
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i✔ (D) i iv ii iii
20. ग्रंथ और आचार्यों का सुमेलन कीजिए – 1) काव्यादर्श i) भानुमिश्र 2) काव्यप्रकाश ii) आचार्य विश्वनाथ 3) रसतरंगिनी iii) दण्डी 4) साहित्य दर्पण iv) मम्मट
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv i ii✔ (D) i iv ii iii
21. उपन्यासकारों को उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए – 1) राही मासूम रज़ा i) अग्निबीज 2) गिरिराज किशोर iii) आधा गाँव 3) संजीव iii) मुर्दों का टीला 4) रांगेय राघव iv) ढाई घर
a b c d (A) ii iv i iii✔ (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
22. नाटक और नाटककारों का सुमेलित कीजिए – 1) स्वर्णविहान i) विनोद रस्तोगी 2) कर्बला ii) हरिकृष्ण प्रेमी 3) मत्स्यगंधा iii) उदयशंकर भट्ट 4) सूतपुत्र iv) प्रेमचंद
a b c d (A) ii iii i iv (B) iii i ii iv (C) iii iv ii i (D) ii iv iii i✔
23. नाटककारों को उनके नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए – 1) भीष्म साहनी i) त्रिशंकु 2) ब्रजमोहन शाह ii) होरी 3) सुरेंद्र वर्मा iii)आठवाँ सर्ग 4) विष्णुप्रभाकर iv) हानूश
a b c d (A) ii iii i iv (B) iv i iii ii✔ (C) iii iv ii i (D) i iv ii iii
24. राजभाषा के संदर्भ में कौनसा क्षेत्र 'क' भाषा-क्षेत्र में आता? A) गुजरात B) अरूणाचल प्रदेश C) उत्तराखंड✔ D) अंडमान-निकोबार
25. साहित्य का इतिहास दर्शन किसकी रचना है? A) नलिन विलोचन शर्मा✔ B) सुमन राजे C) रांगेय राघव D) बच्चन सिंह
0 Comments