HINDI SAHITYA QUESTION 44

HINDI SAHITYA QUESTION 44


Q.1 भारतेंदु द्वारा स्थिर किये गए खड़ी बोली गद्य के स्वरूप निर्माण के निम्नाकित आधारों में असत्य है?
A हिंदी के तद्भव ओर प्रचलित शब्दो का प्रयोग
B शब्दो को तोड़-मरोड़कर निर्मित करना✔
C उर्दू-फ़ारसी के लोक- व्यवह्रत शब्द
D संस्कृत के मूल स्रोत से शब्दों का ग्रहण

Q.2 उन्नीसवीं सदी के आरम्भ में 4 ऐसे लेखक आविर्भूत हुए जिन्होंने हिंदी गद्य  की आधारशिला रखी। इनमे से किसकी गद्य शैली परवर्ती गद्य लेखकों द्वारा अपनाई गई?
A इंशाअल्लाह खां
B सदल मिश्र✔
C सदासुखलाल
D लल्लू लाल

Q.3 हिंदी-उर्दू विवाद को किस राजनेता ने साम्प्रदायिक रंग देते हुए उर्दू को 'मुसलमानों की निशानी' बताया?
A मोहम्मद अली जिन्ना
B इंशाअल्लाह खां
C सैयद अहमद खां✔
D कैफ़ी आज़मी

Q.4 द्विवेदी युग मे 'भारतेंदु प्रज्ञेन्दु' की उपाधि किस कवि को मिली?
A नाथूराम शर्मा शंकर✔
B ग्याप्रसाद शुक्ल
C प्रेमघन
D रामनरेश त्रिपाठी

Q.5 'पूर्ण' किस कवि का उपनाम है?
A ग्याप्रसाद शुक्ल
B हरिऔध
C राय देवी प्रसाद✔
D दौलत राम

Q.6 प्रिय प्रवास की विशेषता नही है?
A खण्डकाव्य✔
B भाव व्यंजनात्मक
C संस्कृतनिष्ठ शब्दावली
D महाकाव्य

Q.7 'नागरी तेरी यह दशा' के रचनाकार है?
A श्रीधर पाठक
B रामनरेश त्रिपाठी
C महावीर प्रसाद✔
D सोहनलाल द्विवेदी

Q.8 'नकुल' महाकाव्य के रचनाकार कौन है?
A प्रेमघन
B सियारामशरण गुप्त✔
C श्रीधर पाठक
D रामनरेश त्रिपाठी

Q.9 'अधिकार खोकर बैठ रहना यह महादुष्कर्म है' पंक्ति कीस रचना से है?
A भारत भारती✔
B श्रांत पथिक
C बापू
D आर्द्रा

Q.10 मैथिलीशरण गुप्त के रहस्यवादी गीतों का संयोजन किस कृति में किया गया है ?
A झंकार ✔
B यशोधरा
C साकेत
D द्वापर

Q.11 चातक खड़ा चोंच खोले हैं, संपुट खोले सीप खड़ी'पंक्ति के रचयिता है ?
A दिनकर
B श्रीधर पाठक
C मैथिलीशरण गुप्त ✔
D सोहनलाल द्विवेदी

Q.12 "सारे देववृन्द से खिंचकर देवराज के नयन हजार, कामदेव पर बड़े चाव से आकर पड़े ही बार । पंक्तियों के रचयिता है?
A महावीर प्रसाद✔
B दिनकर
C श्रीधर पाठक
D रत्नाकर

Q.13 'जगत है सच्चा तनिक न कच्चा , समझो बच्चा इसका भेद' पंक्ति किसकी है?
A श्रीधर पाठक✔
B रत्नाकर
C दिनकर
D रामनरेश त्रिपाठी

Q.14  माइकल मधुसूदन दत्त की कृतियों का अनुवाद 'मधुप 'उपनाम से किस कवि ने किया ?
A मैथिलीशरण ✔
B नगेंद्र
C दिनकर
D पंत

Q.15 निम्न में से असंगत है?
A प्लासी का युद्ध- मैथिलीशरण
B सुमन- महावीर प्रसाद
C अनुराग रत्न- नाथूराम शर्मा
D राष्टीय वीणा- राय देवी प्रसाद✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website