HINDI SAHITYA QUIZ 05

HINDI SAHITYA QUIZ 05


हिन्दी साहित्य


1. महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृतान्त इस ग्रंथ में है?
A) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
B) भक्तमाल✅
C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता
D) वचनामृत

2. काशी में हम प्रगट भए, सामानंद चेताये। - किसकी पंक्ति है?
A) कबीर ✅
B) तुलसी
C) सूर
D) रैदास

3. रासो शब्द की उत्पति रसायण से किसने मानी है?
A) गार्सा-द-तासी
B) पं. रामनारायण दूगड
C) रामचंद्रशुक्ल ✅
D) पं. हरप्रसाद शास्त्री

4. लक्षण ग्रंथ का अर्थ है?
A) नायिका भेद
B) काव्याग विवेचन✅
C) रस निष्पत्ति
D) गुण-दोष

5. निम्नलिखित कवियों में रीतिसिद्ध कौन है?
A) बिहारी✅
B) घनानंद
C) मतिराम
D) तोष

6. अनुमितिवाद के प्रतिष्ठाता कौन हैं?
A) भरतमुनि
B) आनंदवर्धन
C) शंकुक✅
D) अभिनव गुप्त

7. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
A) मराठी
B) गुजराती
C) मलयालम✅
D) हिन्दी

8. 'विश्ववजन की अर्चना में नहीं बाधक था इस व्यष्टि का अभिमान' – किसकी पंक्ति है?
A) भारतभूषण अग्रवाल ✅
B) अज्ञेय
C)नेमीचंद्र जैन
D) त्रिलोचन

9. मतवाला के संपादक कौन थे?
A) भारतेन्द हरिश्चंद्र
B) शिव पूजन सहाय
C) निराला
D) B व C दोनो✅

10. साखी किसका संकलन है?
A) शमशेर बहादुर सिंह
B) कीर्ति चौधरी
C) हरिनारायणव्यास
D) विजयदेव नारायण साही✅

11. इनमें से कौन सी भाषा आदिकाल की है?
1 ब्रज भाषा
2 खड़ी बोली
3 डिंगल पिंगल✅
4 अवधी

PART 02 ​
1. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
A) नन्ददास
B) कृष्णदास
C) सूरदास
D) कुम्भनदास✅

2. जायसीकृत 'पद्मावत' है?
A) पुराणकाव्य
B) धर्मकाव्य
C) रूपक काव्य ✅
D) चम्पूकाव्य

3. 'बसो मेरे नैनन में नन्दलाल' – किसकी पंक्ति है?
A) सूरदास
B) नंददास
C) मीराबाई ✅
D) कृष्णदास

4. अमिय हलाहल मदभरे श्वेत स्याम रतनार।
जियत मरत झुकि झुकि परत जेहि चितवत एक बार।।
किसकी पंक्तियाँ है?
A) बिहारी
B) रसलीन ✅
C) केशवदास
D) घनानन्द

5. 'बरवै रामायण' किसकी रचना है?
A) सूरदास
B) तुलसीदास ✅
C) नंददास
D) केशवदास

6. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
A) स्थायीभाव✅
B) विभाव
C) अनुभाव
D) व्यभिचारी भाव

7. 'साधारणीकरण' संकल्पना के उद्गाता कौन हैं?
A) कुंतक
B) वामन
C) भट्टनायक ✅
D) अभिनव गुप्त

8. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है?
A) उडिया
B) बंगला
C) असमिया
D) कन्नड़✅

9. किस क्षेत्र की बोली को 'काशिका' कहा गया है?
A) बैसवाडा
B) आरा – भोजपुर ✅
C) बनारस
D) मगध

10. 'हिन्दी प्रदीप' पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
B) लाला श्रीनिवासदास
C) बालकृष्ण भट्ट ✅
D) राधाचरण गोस्वामी

3 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website