HINDI SAHITYA QUIZ 09(हिन्दी साहित्य QUIZ 09)

HINDI SAHITYA QUIZ 09(हिन्दी साहित्य QUIZ 09)


1.' ठलुआ क्लब' किसकी रचना है?
A-राम वृक्ष बेनीपुरी
B-रामधारी सिंह दिनकर
C-श्रीलाल शुक्ल
D-बाबू गुलाब राय√√

2. कलकत्ता में स्थापित 'फार्ट विलियम कॉलेज' के संस्थापक का नाम है -
A-वारेन हेस्टिंग्स
B-जॉन गिलक्राइस्ट
C-लल्लु लाल
D-रवीन्द्रनाथ टैगोर (delet)

3. घनानंद को 'साक्षात् रसमूर्ति ' किसने माना है?
A-लाला भगवानदीन
B-विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
C-रामचंद्र शुक्ल √√
D-हजारी प्रसाद द्विवेदी

4.' ग्यारह वर्ष का समय' कहानी के लेखक हैं?
A-रामचंद्र शुकल √√
B-गुलेरी
C-महावीर प्रसाद द्विवेदी
D-भारतेंदु हरिश्चंद्र 

5. निम्नलिखित में से वृंदावनलाल वर्मा की रचना कौन सी है?
A-गढ़कुंडार √√
B-साहित्य सहचर
C-वरुण के बेटे
D-सुनीता

6.'मारेसि मोहि कुठाँव' के लेखक है-
A-बालकृष्ण भट्ट
B-चंद्रधर शर्मा गुलेरी √√
C-उदयशंकर भट्ट
D-रामवृक्ष बेनीपुरी

7.' भारतेंदु समग्र' के संपादक हैं-
A-जगन्नाथ प्रसाद शर्मा
B-हरिवशराय शर्मा
C-हेमंत शर्मा √√
D-शंकरदेव विद्यालंकार

8. 'चिंतामणि भाग- 4' के संपादक हैं-
A-कुसुम चतुर्वेदी तथा डॉ. ओम प्रकाश सिंह√√
B-कुसुम चतुर्वेदी तथा डॉ. विश्वनाथ तिवारी
C-डॉ. ओम प्रकाश सिंह तथा डॉ. विश्वनाथ तिवारी
D-रामचंद्र शुकल तथा कुसुम चतुर्वेदी

9.'रश्मिलोक' के रचियता हैं-
A-माखनलाल चतुर्वेदी
B-नागार्जुन
C-रामधारी सिंह दिनकर √√
D-हरिवंशराय बच्चन

10. अज्ञेय द्वारा संपादित चार तार सप्तकों में तीन कवियत्री अभी संकलित हैं-
A-शकुंतला माथुर ,कीर्ति चौधरी ,सुमन पांडेय
B-शकुंतला माथुर , कीर्ति चौधरी, सुमन राजे√√
C-शकुंतला माथुर' कीर्ति वर्मा, सुमन राजे
D-शकुंतला माथुर, कीर्ति वर्मा , सुमन पांडेय

11. इनमें से सबसे पुरानी कहानी कौन सी है?
A-रानी केतकी की कहानी √√
B-टोकरी भर मिट्टी
C-दुलाईवाली
D-ग्यारह वर्ष का समय

12. आधुनिक काल को 'गद्यकाल' नाम किसने दिया है-
A-रामचंद्र शुक्ल √√
B-हजारी प्रसाद द्विवेदी
C-राम कुमार वर्मा
D-गणपति चंद्र गुप्त

13.' रानी केतकी की कहानी' के लेखक हैं?
A-रामप्रसाद निरंजनी
B-लल्लूलाल
C-सदल मिश्र
D-इंशाअल्ला खाँ√√

14.'कामायनी' किसकी पुत्री थी?
A-श्रद्धा
B-मनु
C-काम√√
D-इड़ा

15. शोषक वर्ग के प्रति घृणा का भाव किस युग की कविता की मुख्य प्रवृत्ति रही है?
A-छायावादी
B-प्रगतिवादी √√
C-प्रयोगवादी
D-उत्तर आधुनिकतावादी

16. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नई कविता की नहीं है?
A-क्षणवादिता
B-बौद्धिकता
C-अतिशय वैयक्तिकता √√
D-मार्क्सवादी दर्शन

17.'जानकीमंगल नाटक' के लेखक है-
A-शतला प्रसाद त्रिपाठी √√
B-भारतेंदु हरिश्चंद्र
C-प्रताप नारायण मिश्र
D-बालकृष्ण भट्ट 

18. भुवनेश्वर निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
A-ऐतिहासिक नाटक
B-समस्या नाटक
C-सामाजिक नाटक
D-असंगत नाटक√√

19. निम्नलिखित में से कौन पारसी नाटककार नहीं है?
A-आगाहश्र 'कश्मीरी'
B-राधेश्याम 'कथावाचक'
C-विपिन कुमार अग्रवाल √√
D-नारायण प्रसाद 'बेताब'

20.' औरंगजेब की आखिरी रात' के रचनाकार हैं?
A-रामकुमार वर्मा √√
B-लक्ष्मीनारायण लाल
C-लक्ष्मीनारायण मिश्र
D-शंकर शेष

21.' इंदर सभा' के लेखक हैं-
A-आगाहश्र 'काश्मीरी'
B-अमानत√√
C-भारतेंदु हरिश्चन्द्र
D-प्रतापनारायण मिश्र

22.' हिंदी नाटक: उद्भव और विकास' के लेखक हैं-
A-दशरथ ओझा √√
B-हजारी प्रसाद द्विवेदी
C-राजेंद्र अवस्थी
D-इनमें से कोई नहीं 

23.'तिलचट्टे' के नाटककार है-
A-विपिन कुमार अग्रवाल
B-भुवनेश्वर
C-मुद्राराक्षस √√
D-लक्ष्मीनारायण लाल

24. भिखारी ठाकुर का 'बिदेसिया' है -
A-लोक गीत
B-लोक कथा
C-लोकगाथा
D-लोक नाटक√√

25. साहित्य की किस विद्या में रंग निर्देश होता है -
A-कविता
B-कहानी
C-नाटक √√
D-उपन्यास

26.' अतिरंजना' किस नाट्य परंपरा की प्रमुख प्रवृत्ति रही है-
A-ऐतिहासिक नाटक
B-सामाजिक नाटक
C-समस्या नाटक
D-पारसी नाटक√√

27. मोहन राकेश के किस नाटक में 'विलोम' नामक पात्र है:-
A-आषाढ़ का एक दिन √√
B-लहरों के राजहंस
C-आधे-अधूरे
D-पैर तले की जमीन

28.' रूठी रानी' उपन्यास के लेखक हैं-
A-प्रेमचंद √√
B-अंबिकादत्त व्यास
C-प्रताप नारायण मिश्र
D-भगवतीचरण वर्मा

29.' उदंत मार्तंड' समाचार पत्र के संपादक थे-
A-प्रताप नारायण मिश्र
B-भारतेंदु हरिश्चंद्र
C-जुगल किशोर √√
D-बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन

30.' उदंत मार्तंड' का प्रकाशन किस तिथि से हुआ-
A-30 मई,1924
B-30 मई,1925
C-30 मई,1926√√
D-30 मई,1927

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website