HINDI SAHITYA QUIZ 22- हिन्दी साहित्य-मिक्स ( QUIZ 22 )

HINDI SAHITYA QUIZ 22- हिन्दी साहित्य-मिक्स ( QUIZ 22 )


1. कौन सी रचना ‘छायावाद का उपनिषद’ मानी जाती है?
A) आँसू
B) कामायनी ✔
C) जुही की कली
D) राम की शक्ति पूजा

2. कृष्ण सोबती के उपन्यास 'जिन्दगीनामा' में किस प्रदेश का चित्रण है?
A) काशी
B) पंजाब ✔
C) दिल्ली
D) उत्तरप्रदेश

3. केदारनाथ सिंह का पहला काव्य-संग्रह कौन-सा है?
A) जमीन पक रही है
B) दीवार पर खून से
C) अभी बिल्कुल अभी ✔
D) हड्डियों में छिपा ज्वर

4. 'नकेनवाद' के कवि किस राज्य के थे?
A) पंजाब
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) बिहार ✔

5. रीतिकाल को 'कला काल' नाम किसने दिया?
A) मिश्रबंधु
B) रमाशंकर शुक्ल रसाल ✔
C) श्यामसुंदरदास
D) रामकुमार वर्मा

6. 'माडर्न वर्नकुलर लिटरेचर ऑफ हिन्दुस्तान' का हिन्दी अनुवाद 'हिन्दी साहित्य का प्रथम इतिहास' शीर्षक से किसने किया?
A) डॉ. किशोरीलाल गुप्त ✔
B) नन्ददुलारे वाजपेयी
C) रामचंद्रशुक्ल
D) डॉ. श्यामसुन्दर दास

7. आधुनिक काशी का चित्रण शिवप्रसाद सिंह के किस उपन्यास में है?
A) गली आगे मुडती है ✔
B) अलग अलग वैतरणी
C) नीलाचाँद
D) वैश्वानर

8. 'लहरों के राजहंस' नाटक को मोहन राकेश ने पहले किस रूप में लिखा था?
A) उपन्यास
B) कहानी ✔
C) एकांकी
D) रेडियो नाटक

9. इनमें रामकुमार वर्मा का एकांकी नाटक कौन सा है?
A) लिप्स्टिक की मुस्कान
B) रेशमीटाई ✔
C) मेहमान
D) सीता की माँ

10. 'पालगोमरा का स्कूटर' किसका कहानी संग्रह है?
A) इंद्रनाथ सिंह
B) नमिता सिंह
C) काशीनाथ सिंह
D) उदयप्रकाश ✔

11. “बिजली की चमक के सामान अचानक समस्त पुराने धार्मिक मतों के अंधकार के ऊपर एक नयी बात दिखाई दी। कोई हिन्दू यह नहीं जनता की यह कहा से आयी और कोई भी इसके प्रादुर्भाव का कारण निश्चित नहीं कर सकता” भक्ति आंदोलन के विषय में ये कथन किसका है?
A. स्मिथ
B. गार्सा द तासी
C. गियर्सन ✔
D. ब्रिग्स

12. कबीर ने केवल भिन्न प्रतीत होती हुई परोक्ष सत्ता की एकता का आभास दिया।प्रत्यक्ष जीवन की एकता का द्रश्य सामने रखने की आवश्यकता बानी थी।यह जायसी द्वारा पूरी हुई।" यह कथन किसका है?
A. हजारी प्रसाद द्विवेदी
B. आचार्य शुक्ल ✔
C. रामकुमार वर्मा
D. श्यामदुन्दर दास

13. "माई न होती,बाप न होते ,कर्म न होता काया।
हम नहि होते, तुम नहीं होते,कौन कहा ते आया।" पंक्तियाँ है?
A. कबीरदास
B. तुलसीदास
C. सन्त नामदेव ✔
D. सन्त रविदास

14. इनमें से किस आलोचक ने निर्गुण धरा को 'सन्त काव्य' नहीं माना है?
A. रामकुमार वर्मा
B. रामविलास शर्मा✔
C. परशुराम चतुर्वेदी
D. गणपतिचंद्र गुप्त

15. "हिन्दू पूजै देहरा,मुसलमान मसीद।
नामा सेविया जहँ देहरा न मसीद।।" किसकी पंक्तियाँ है?
A. दादू
B. सन्त नामदेव ✔
C. कबीर
D. रैदास

16. सूरदास जी की कृति 'भ्रमर गीत' को ध्वनिकाव्य किसने कहा है?
A.  हजारी प्रसाद द्विवेदी
B.  जायसी
C. आचार्य शुक्ल ✔
D. श्यामसुन्दर दास

17. "भक्तिकाल का प्रथम क्रन्तिकारी पुरस्कर्ता कबीर है" किसका कथन है?
A. रामकुमार वर्मा
B. रामविलास शर्मा
C. हजारी प्रसाद
D. बच्चन सिंह ✔

18. तुलसीदास का जन्म स्थान किसने सोरो माना है?
A. आचार्य शुक्ल
B. शिवसिंह सेंगर
C. वेनीमाधव
D. गौरीशंकर द्विवेदी ✔

19. "जाके प्रिय न राम वैदेही।
तजिये ताहि बैरी सम, जदपि परम सनेही।।" ये पंक्तियाँ तुलसीदास जी ने किसके लिए लिखी थी?
A. रहीमदास जी✔
B. रसखान
C. मीराबाई
D. नाभादास

20. किसने पद्मावत को ' हिंदी में अपने ढंग की अकेली ट्रेजडी' कहा है?
A. विजयदेव नारायण सही✔
B. शुक्लजी
C. श्यामसुन्दर दास
D. हजारीप्रसाद द्विवेदी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website