HINDI SAHITYA QUIZ 27- हिन्दी साहित्य मिक्स

HINDI SAHITYA QUIZ 27- हिन्दी साहित्य मिक्स


प्रश्न:-1 "फूलों का कुर्ता"कहानी संग्रह किसक़े द्वारा उदृत हैं-

अ)यशपाल✅
ब)अज्ञेय
स)मनु भंडारी
द)महादेवी वर्मा

प्रश्न:-2 कहानी संग्रह "एक प्लेट सैलाब" किसके द्वारा व कब प्रकाशित किया गया-

अ)सुभद्रा कुमारी चौहान(1978)
ब) मनु भंडारी (1968)✅
स)महादेवी वर्मा (1958)
द)यशपाल(1988)

प्रश्न:-3  "एक और वे बेहद कोमल और संवेदनशील व्यक्ति थे तो दूसरी ओर बेहद क्रोधी और अंहवादीl" उक्त पंक्तियां मन्नू भंडारी जी ने किसके लिए कहीं-

अ)अपने दादाजी के लिए
ब)अपने पति के लिए
स)स्वयं के नाना के लिए
द)अपने पिताजी के लिए✅

प्रश्न:-4 निम्नलिखित में से ''ज्ञान पीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला'' कवयित्री कौन है-

अ)मनु भंडारी
ब) सुभद्रा कुमारी चौहान
स) महादेवी वर्मा✅
द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न:-5 "क्षणदा" क्या है-

अ)काव्य संग्रह
ब)निबंध संग्रह ✅
स)संस्मरण
द)उपन्यास

प्रश्न:-6 धर्मवीर भारती को "चिंतामणि घोष अवार्ड" से सम्मानित क्यों किया गया-

अ)हिंदी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर ✅
ब)अच्छी-अच्छी कहानियां, निबंध लिखने पर
स)हिंदी में विश्वविद्यालय ख्याति प्राप्त करने पर
द)ऊपर लिखित सभी

प्रश्न:-7 प्रसिद्ध कहानी संग्रह ''तीसरी कसम उर्फ मारे गए गुलफाम''  किसकी है-

अ)कृष्णा सोबती
ब)महादेवी वर्मा
स)यशपाल
द) फणीश्वर नाथ रेणु✅

प्रश्न:-8 'पहलवान की ढ़ोलक' पाठ के अनुसार ''धा -गिड़ -गिड़ '' ढ़ोलक की आवाज़ से क्या तात्पर्य है-

अ)वाह पट्ठे
ब)वाह बहादुर✅
स)डरना मत
द)उठा कर पटक दो

प्रश्न:-9 ''हरगोबिन ने देखी है अपनी आंखों से द्रोपदी चीर हरण लीला'' संवदिया पाठ के अनुसार ''गांव" में कौनसी चीरहरण लीला हुई-

अ)निर्दय देवरों ने बड़ी बहुरिया की कोई खैर खबर नहीं ली
ब)बटवारा होने के बाद कुछ भी नहीं छोड़ा
स)सबने भरे बाजार इज्जत उछाली
द)बंटवारे को लेकर बड़ी बहुरिया की बनारसी साड़ी के तीन टुकड़े✅

प्रश्न:-10 कृष्णा सोबती का उपन्यास ''जिंदगीनामा'' पर कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अ)साहित्य अकादमी पुरस्कार✅
ब)शलाका सम्मान
स)हिंदी अकादमी अवार्ड
द) ज्ञानपीठ पुरस्कार

प्रश्न:-11 रामवृक्ष बेनीपुरी को किसने "फौलाद उगलने वाली तथा मनोजगत में भूकंप पैदा करने वाला" लेखक बताया है-

अ)रामकृष्ण परमहंस
ब)धर्मवीर भारती
स) जैनेंद्र कुमार
द)माखनलाल चतुर्वेदी✅

प्रश्न:-12 ''आत्मा परमात्मा के पास चली गई,विरहिनी अपने प्रेमी से जा मिली, भला इससे बढ़कर आनंद की कौन बातl'' बालगोबिन भगत ने उक्त कथन किस संदर्भ में कहे-

अ)अपने शरीर को छोड़ने पर
ब)अपने इकलौते बेटे की मृत्यु पर✅
स)अपनी पत्नी की मृत्यु पर
द)पतोहू को विदा करने पर

प्रश्न:-13  द्विवेदी का संपूर्ण साहित्य ''महावीर प्रसाद द्विवेदी रचनावली'' कितने भागों में प्रकाशित है -

अ)11 खंडों में
ब)13 खंडों में
स)15 खंंडों में ✅
द)17 खंडों में

प्रश्न:-14 "स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन" पाठ के अनुसार 'कोरीडन्य' मुनि की पत्नी का क्या नाम है -

अ)शीला ✅
ब)गार्गी
स)भवभूति
द)अनुसूया

प्रश्न:-15 "आंधी, मौसम, छोटी सी बात, रंग बिरंगी" ऊपर लिखित कहानियों के लेखक कौन है-

अ)यशपाल
ब)शिव पूजन सहाय
स)कमलेश्वर ✅
द)फणीश्वर नाथ रेणु

प्रश्न:-16 ''हम पर लानत है, जब हम विदेशों की सारी बातें अपना चुके हैं तो फिर यहां विदेशी पत्थर क्यों नहीं मिल पा रहा l" ऊपर लिखित कथन 'जॉर्ज पंचम की नाक' पाठ के अनुसार किसने कहे-

अ)मूर्तिकार ने
ब)पत्रकार ने
स)मंत्री जी ने
द)सभापति ने✅

प्रश्न:-17 हिंदी भाषा का मानक रूप स्थिर करने और प्रूफ संशोधन में महत्वपूर्ण भूमिका के कारण 'शिवपूजन सहाय' को "हिंदी भाषा की सबसे प्रमाणित टकसाल" इसके उपरांत माना है -

अ)हजारी प्रसाद द्विवेदी
ब)हीरानंद सचिदानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'
स) महावीर प्रसाद द्विवेदी✅
द)फणीश्वर नाथ रेणु

प्रश्न:- 18 'माता का अँंचल' पाठ के अनुसार "जब खाएगा बड़े-बड़े कौर, तब पाएगा दुनिया में ठौर" उक्त पंक्तियां कौन किसे कहता है-

अ) बाबूजी, माँ से
ब) मइया, बाबूजी से ✅
स)बाबूजी, अम्मा से
द)अम्मा, बाबूजी से

प्रश्न:-19 ''राहुल सांस्कृत्यायन'' का निम्नलिखित में से कौनसा उपन्यास है-

अ) बदनाम गली
ब)कैदी की पत्नी
स)सिंह सेनापति ✅
द)अब पुस्तकों की ओर

प्रश्न:-20  'ल्हासा की ओर' पाठ के अनुसार "भीेटे की ओर दिखने वाले पहाड़ बिल्कुल नंगे थे, न वहां बर्फ की सफेदी थी न किसी तरह की हरियाली" ऊपर लिखित सौम्य वातावरण का वर्णन कवि ने किस ओर जाते हुए किया था-

अ)ल्हासा की ओर
ब)तिब्बत की ओर
स)लड़कोऱ की ओर ✅
द)तिगड़ी की ओर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website