हिन्दी साहित्य सामान्य प्रश्नोत्तरी 1 | चुने हुए टॉप महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1 प्रेमचंद का प्रथम उपन्यास कौनसा है?

Q.2 ईषत् स्पर्श या अर्द्धस्वर है?

Q.3 ताड़नजात व्यंजन है?

Q.4 महादेवी वर्मा का संस्मरण 'गिल्लु' किस संकलन में  है?

Q.5 भारतेंदु और द्विवेदी युग के बीच की कड़ी है ?

Q.6 रामचरितमानस में कुल कितने काण्ड है?

Q.7 कौनसी रचना मैथलीशरण गुप्त की नही है?

Q.8 लक्षण ग्रन्थो की रचना की काल की प्रवृति है ?

Q.9 रीतिकाल को रीतिबद्ध, रीतिसिद्ध और रीतिमुक्त में किसने बांटा?

Q.10 "आवारा मसीहाविष्णु प्रभाकर कृत जीवनी का प्रकाशन वर्ष है?

Q.11 इनका सा अर्थसौष्ठव और नवोन्मेष बिरला कवियों में ही मिलता हैशुक्ल ने किसके बारे में कहा है?

Q.12 किस कवि के दोहो को शुक्ल ने "हिंदी साहित्य का रत्न" कहा ह?

Q.13 भाषा भूषणरचना है?                                

Q.14 बलचनामा किसकी रचना है?

Q.15 रामचंद्र शुक्ल की सर्वप्रथम सैद्धांतिक आलोचना मानी जाती है-

Q16. कितने पाकिस्तान' नामक उपन्यास के लेखक हैं– (Haryana B.Ed. entrance exam)

Q17. सुहाग के नूपुर के रचयिता हैं– (Stenographer exam)

Q18. आधुनिक काल में गद्य का आविर्भाव सबसे प्रधान घटना है' - यह कथन किसका है? (UGC NET/JRF Exam)

Q19. मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं– (Railway exam)

Q20. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता हैं– (Lecturer exam)

Q21. इनमें से कौन वैष्ण भक्ति का आचार्य नहीं है? (UGC NET/JRF Exam)

Q22. निम्नांकित प्रश्न में दी गई रचना के रचनाकार के सही विकल्प का चयन कीजिए (R.R.B. Allahabad Accountant exam)
उर्वशी

Q23. संसद से सड़क तक (काव्य) के रचनाकार हैं– (Teacher Exam)

Q24. निरालाकृत राम की शक्ति पूजा की रचना का आधार ग्रन्थ है (UGC NET/JRF Exam)

Q25. हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहारउषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं– (Gram Panchayat Exam)

Q26. मैथिल कोकिल किसे कहा जाता है? (Bihar Police Sub-Inspector Exam)

Q27. जायसी किस धारा के ​कवि हैं? (UP PGT Exam)

Q28. झरना (काव्य-संग्रह) के रचयिता हैं – (लेखाकार परीक्षा)

Q29. हिन्दी की पहली कहानी लेखिका का नाम है– (B.Ed. Exam)

Q30. सखि वे मुझसे कहकर जाते किस कवि की काव्य पंक्ति है– (UGC NET/JRF Exam)

Q31. श्रद्धा किस कृति की नायिका है? (B.Ed. Exam)

Q32. बाल चित्रण में कौन-सा कवि श्रेष्ठ है? (Uttarakhand Police Sub-Inspector Exam)

Q33. पृथ्वीराज रासो किस कवि की रचना है? (UP PGT Exam)

Q34. परहित सरिस धर्म नहि भाईपरपीड़ा सम नहिं अधमाई। प्रस्तुत पंक्ति किसकी है? (लेखाकार परीक्षा)

Q35. अनामदास का पोथा (उपन्यास) के रचयिता हैं– (Sub-Inspector Exam)



1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website