Hindi Vyakaran MCQ Quiz 25 for All Competitive Exams

यहाँ हमने CTET, UPTET, MPTET, Super Tet, KVS, DSSSB, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, UP Board, MP Board, Rajasthan Board, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, PTET, BSTC,  आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Free Hindi Vyakaran MCQ Quiz में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा –

हिंदी व्याकरण से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों पर प्रश्नोत्तरी

Qवह पढ़ाई कर चुका है वाक्य में कौनसी क्रिया है

Qसकर्मक क्रिया का उदाहरण छांटिए। 

Q3 "अगर वह आया तो मैं चला जाऊंगा"। अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए।

Qक्या! सुंदर बगीचा है ।अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद है ।

Qकिस क्रमांक मे मूल स्वर है

Qव्यक्तिवाचक संज्ञा बहुवचन में प्रयुक्त हो कर निम्न में से कौनसी संज्ञा बनती है

Qथोड़े गेहूं बिखर गए ।वाक्य में रेखांकित शब्द में विशेषण है

Qमाहात्म्य शब्द है-

Qशायद कमरे में कोई छिपा हैरेखांकित वाक्य में शब्द है

Q10 निम्नलिखित में कौन सा तुलनात्मक विशेषण अशुद्ध हैं

Q11 व्यंजनो के साथ प्रयुक्त होनी वाली मात्राओ की संख्या होती है

Q12 नासिक्य व्यंजन होते है

Q13 विसर्ग का उच्चारण किस व्यंजन के अनुसार होता है

Q14 शुद्ध शब्द का चयन कीजिए

Q15 निम्न में से नासिक के व्यंजन कौन सा है

Q16. निम्न में से कौन सा वर्ण घोष ध्वनि का नहीं है

Q17. "ज्योत्स्ना" शब्द में कितनी मात्राएं हैं

Q18. हिंदी में मूल स्वरो की मान्य संख्या है

Q19. निम्न में से रूढ़ शब्द है

Q20. अगहन का तत्सम शब्द है

Q21. देशराज शब्द का उदाहरण है

Q22. "हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झांसी में"उक्त पंक्ति में कौन से शब्द शक्ति है

Q23. “शिष्टता शब्द में संज्ञा है

Q24. किस कारक में सर्वनाम शब्दों का प्रयोग नहीं होता है

Q25. चिंता शब्द से बना विशेषण है

Q26. "भोजन करते ही वह सो गया" वाक्य में क्रिया है

Q27. "रात में तारों का टिमटिमाना अच्छा लगता है" वाक्य में क्रिया है

Q28. चिड़िया उड़ नहीं सकती क्योंकि वह घायल है वाक्य है

Q29. शुद्ध शब्द है

Q30. शुद्ध वाक्य है


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े - धन्यवाद

नीचे दिए गए महत्वपूर्ण नोट्स और प्रश्नोत्तरी भी जरूर पढ़ें

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website