HISTORY QUESTION 03

HISTORY QUESTION 03


Q1. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया?
(A) सैनिकों ने
(B) नामधारी सिखों ने✅
(C) अकाली सिखों ने
(D) निरंकारी सिखों ने

Q2. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
(A) नवम्बर 1856
(B) दिसम्बर 1856
(C) जनवरी 1857✅
(D) फरवरी 1857

Q3. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(A) खान बहादुर✅
(B) कुँवर सिंह
(C) मौलवी अहमदशाह
(D) बिरजिस कादिर

Q4. कानुपर के गदर का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बेगम हजरत महल
(B) नाना साहिब✅
(C) तांत्या टोपे
(D) रानी लक्ष्मीबाई

Q5. किसी स्थान पर हुए विद्रोह के दमन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैवलाक की मौत हो गई?
(A) दिल्ली
(B) कानपुर
(C) लखनऊ✅
(D) झांसी

Q6. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुंरत बाद इसे एक ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी?
(A) बेंजामिन डिजरायली✅
(B) वी.डी. सावरकर
(C) के. एम. पणिक्कर
(D) ताराचंद

Q7. वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही?
(A) आउट्रम
(B) चार्ल्स नेपियर
(C) कैम्पबेल✅
(D) हैवलॉक

Q8. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा?
(A) अवध
(B) मद्रास✅
(C) पूर्वी पंजाब
(D) मध्य प्रदेश

Q9. ‘इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए।’ निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का सम्बन्ध है?
(A) 1857 का विद्रोह✅
(B) चम्पारण सत्याग्रह, 1917
(C) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन, 1919-22
(D) 1942 की अगस्त क्रांति

Q10. बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?
(A) हडसन
(B) हैवलाक
(C) ह्यूरोज
(D) टेलर व विसेंट आयर✅

Q11. 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य-नेतृत्व किसने किया?
(A) बख्त खाँ
(B) लियाकत अली
(C) बहादुरशाह II ‘जफर’✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q12. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्वतन्त्रता की पहली लड़ाई’ कहा था–
(A) आर. सी. मजुमदार
(B) एस. एन. सेन
(C) वी. डी. सावरकर✅
(D) अशोक मेहता 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website