HM Exam Special Quiz 01 ( प्रधानाध्यापक )

HM Exam Special Quiz 01


 

Q.1 हड़प्पा काल की एक अत्यंत उन्नत जल प्रबंधन व्यवस्था निम्न में से किस स्थल की खुदाई से प्राप्त हुई है ?

A लोथल
B धौलावीरा
C आलमगीरपुर
D कालीबंगा

B✔✔

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत जैन धर्म से संबंधित नहीं है ?

A स्यादवाद
B अनेकांतवाद
C सर्वास्तिवाद
D पंच महाव्रत

C✔✔

Q.3 मौर्य काल में प्रचलित विनिमय का माध्यम था ?

A वराह
B दीनार
C पण
D चूर्णी

C✔✔

Q.4 निम्नलिखित में से कौन सी रचना कालिदास की नहीं है ?

A मेघदूत
B कुमारसंभव
C रघुवंश
D कादंबरी

D✔✔

Q.5 श्रवणबेलगोला संबंधित हैं ?

A अशोक के धर्म से
B नागार्जुन से
C जैन धर्म से
D बौद्ध धर्म से

C✔✔

Q.6 बोद्ध केंद्र जो बुद्ध के जीवन काल में उन से सीधे संबंध नहीं था ?

A सांची
B सारनाथ
C उरुवेला
D राजगृह

A✔✔

Q.7 निम्नलिखित में से कौन सी रचना हर्ष की नहीं है ?

A नागानंद
B रत्नावली
C प्रियदर्शीका
D हर्षचरित्र

D✔✔

Q.8 निम्नलिखित में से किस राजवंश ने अपना उद्गम मिथकीय अग्निकुंड से नहीं जोड़ा है ?

A चौहान
B सोलंकी
C चंदेल
D परमार

C✔✔

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण प्रणाली से संबंधित था ?

A दीवान ए वारिद
B दीवान ए रियासत
C दीवान ए आरिज
D दीवान ए इंशा

B✔✔

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

A हौज ए खास --- मोहम्मद बिन तुगलक
B बदायूं की जामा --- मस्जिद इल्तुतमिश
C सीरी नगर ---अलाउद्दीन खिलजी
D जौनपुर--- फिरोजशाह तुगलक

A✔✔

Q.11 दीन ए इलाही अकबर की मूर्खता का प्रतीक था उसकी बुद्धिमत्ता का नहीं यह विधान किसने दिया था ?

A बुल्जले हेग
B विसेन्ट स्मिथ
C लेनपुल
D एलफिस्टन

B✔✔

Q.12 मुगल काल में जागीरदारी संकट उत्पन्न हुआ था ?

A जहांगीर के शासनकाल में
B हुमायूं के शासनकाल में
C औरंगजेब के शासनकाल में
D शाहजहां के शासनकाल में

C✔✔

Q.13 अकबर द्वारा आइन ए दहसाला किस वर्ष लागू किया गया ?

A 1582
B 1580
C 1581
D 1578

B✔✔

Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा अष्टप्रधान का सदस्य नहीं था ?

A अमात्य
B मंत्री
C सचिव
D दीवान

D✔✔

Q.15 शिवाजी का जन्म किस किले में हुआ था ?

A जावली के किले में
B शिवनेर के किले में
C तोरण के किले में
D पुरंदर के किले में

B✔✔

Q.16 प्रथम प्रतिहार शासक जिसने परम भट्टारक महाराजाधिराज परमेश्वर की उपाधि धारण की थी वह था ?

A वत्सराज
B नागभट्ट द्वितीय
C मिहिरभोज
D महेंद्रपाल प्रथम

B✔✔

Q.17 निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

A आर सी मजूमदार-- --दि सिपाय म्यूनिटी एंड द रिवोल्ट ऑफ 1857
B वी डी सावरकर ---- हिस्ट्री ऑफ इंडियन म्युनिटी
C एस एन सेन ----एट्टीन फिफ्टी सेवन
D अशोक मेहता --- 1857 दि ग्रेट रिबेलियन

B✔✔

Q.18 निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

A कोलकाता कॉरपोरेशन एक्ट -- 1899
B इंडियन यूनिवर्सिटी एक्ट -- 1902
C एनसियेन्ट मॉन्युमेंट एक्ट -- 1904
D बंगाल विभाजन -- 1905

B✔✔

Q.19 लार्ड कर्जन ने 1902 में पुलिस आयोग का गठन किया था इसका अध्यक्ष किसे बनाया गया था ?

A सर टॉमस रेले को
B सर टामस राबर्टसन को
C सर वाल्वीन मेंनक्रिफ को
D एंड्यू फ्रेजर को

D✔✔

Q.20 वांडिवास युद्ध में अंग्रेजी सेना का सेनापति कौन था ?

A सर आयर कुट को
B सर हेक्टर मुनरो
C कर्नल वेली
D कर्नल मैथ्यूज

A✔✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चंद्र गुप्त जयपुर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website