Human Respiratory System MCQ Test in Hindi | GS Quiz

आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए यहाँ हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, POLICE, PATWARI, RAILWAY, BANKING, LDC CLERK, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL) को ध्यान में रखते हुए इस General Science : Human Respiratory System MCQ Test (श्वसन तंत्र) में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे –

भोजन निकलते समय सांस मार्ग को बंद कौन कर देता है?

फेफड़ों में गैसों का आदान प्रदान किन के माध्यम से होता है?

मनुष्य में दाया फेफड़ा कितने पिंडों में विभाजित होता है?

एम्फिसेमा बीमारी का संबंध किससे होता है?

फेफड़ो की सुरक्षा हेतु इनके ऊपर कौन सी झिल्ली का आवरण बना होता है?

किसके ऑक्सीकरण के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा को श्वसन कहा जाता है

ऑक्सी श्वसन की क्रिया में कितनी उर्जा का उत्पादन होता है?

जब अनाक्सी श्वसन की क्रिया जीवाणु और कवक में होती है तो उसे क्या कहते हैं?

आक्सी स्वसन की क्रिया कोशिका के किस भाग के अंदर संपन्न होती है?

कौन सी क्रिया को आक्सी तथा अनाक्सी श्वसन का कॉमन स्टेप माना जाता है?

क्रेब्स चक्र की क्रिया किस के अंदर संपन्न होती है?

जब मनुष्य कार्य करता है तो मांसपेशियों में ऑक्सीजन के अभाव में पायरविक अम्ल का विखंडन किसमें हो जाता है?

श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस छोड़ी जाती है?

गहरी सांस लेने पर कितने लिटर गैस ग्रहण की जाती है?

वायुमंडलीय ऑक्सीजन को फेफड़ों में ग्रहण करना और शरीर के विभिन्न भागों से आई हुई कार्बन डाइऑक्साइड गैस को वायुमंडल में मुक्त करने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

फेफड़ों में कितने लीटर गैस धारण करने की अधिकतम क्षमता होती है?

ऑक्सीजन का ग्रहण एवं कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन की मात्रा किसके ऊपर निर्भर करता है?

कोशिकीय श्वसन कोशिकाओं के अंदर कितने चक्रों में पूरा होता है?

ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में अनाक्सी श्वसन होता है इसमें कार्बोहाइड्रेट का अपघटन किसमें होता है?

हीमोग्लोबिन की अनुपस्थिति में में भी रूधिर कितने प्रतिशत ऑक्सीजन का आदान प्रदान कर सकता है?




Must participate in other Important Tests & Notes Also. 



Specially thanks to Quiz Author ( With Regards ) – गोविंद प्रजापत

आपको Human Respiratory System MCQ Test कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये – धन्यवाद

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website