Human Rights Commission Quiz 01 ( मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग )
Human Rights Commission Quiz 01
( मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग )
प्रश्न=1-किसकी अध्यक्षता में 1946 में मानवाधिकार आयोग समिति का गठन किया गया? अ) रंगराज मिश्रा ब)एलोनोर रूजवेल्ट✅ स)एंटोनियो गुटरेज द)आर एस पाठक
प्रश्न=2-अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है? अ)8मार्च ब)31 मई स)10दिसंबर✅ द)10अक्टूबर
प्रश्न=3-राज्य मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष सहित कुल सदस्यों की संख्या है? अ)3 ब)4✅ स)5 द)7
प्रश्न=4-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए गठित समिति का सदस्य नहीं होता है? अ)प्रधानमंत्री ब)लोकसभा में विपक्ष का नेता स)राज्यसभा का सभापति✅ द)ये सभी होते है
प्रश्न=5-राजस्थान मानवाधिकार आयोग का/की प्रथम अध्यक्ष? अ) रंग राज मिश्रा ब)कांता भटनागर✅ स)प्रकाश टाटिया द)अरुणा रॉय
प्रश्न=6-वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष? अ)पिनाकी चन्द्र घोष ब)स्तुति कंकर स)ज्योतिका कालरा द) एस एल दतू ✅
प्रश्न=7-10दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने कितने मानव अधिकारों को अपनाया? अ)7 ब)12 स)21 द)30✅
प्रश्न=8-राज्य मानवाधिकार आयोग को किस सूची के मामलों पर सुनवाई करने का अधिकार है? 1.राज्य सूची 2.संघ सूची 3.समवर्ती सूची अ)केवल 1 ब)केवल 1और2 स)केवल 1 और 3✅ द) ये सभी
प्रश्न=9-राज्य मानवाधिकार आयोग के अंशकालीन सदस्यों में obc अध्यक्ष भी एक होता है , तो वर्तमान में राज्य ओबीसी आयोग का अध्यक्ष कौन है? अ) ममन चतुर्वेदी ब)सुंदर लाल स)जितेंद्र गोयल✅ द)जसवीर सिंह
प्रश्न=11-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है? अ)31 जनवरी ब) 8मार्च✅ स)30मार्च द)9सितंबर
प्रश्न=12-राष्ट्रीय महिला आयोग की वर्तमान प्रमुख है? अ)कांता कल्लुर ब)ललिता कुमार मंगलम✅ स)जयंती पटनायक द)प्रियंका चोपड़ा
प्रश्न=13-राज्य महिला आयोग का कार्यकाल होता है? अ)2 वर्ष ब)3वर्ष✅ स)5वर्ष द)6वर्ष
प्रश्न=14- हाल ही में महिला सशक्तिकरण और महिला विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किस राज्य के मुख्यमंत्री को ई- गवर्नेस अवार्ड से नवाजा गया? अ)छत्तीसगढ़ ब)राजस्थान✅ स)ओडिशा द)सिक्किम
प्रश्न=15-निम्न मेंसे किस एक ने राजस्थान महिला आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पर कार्य किया? अ)सुमन शर्मा ब)सरिता सिंह✅ स) तारा भंडारी द)कांता खतुरीया
Quiz Winner- भागीरथ जी हिन्द
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments