IAS EXAM QUESTION-2

IAS EXAM QUESTION-2


IAS PCS से सम्बन्धित प्रश्न


Q.1 भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस के लिए "किसान क्रेडिट कार्ड" (ICCC) योजना उपलब्ध है?

(1) मत्स्य पालन
(2) पशुपालन
(3) खाद्य प्रसंस्करण

(a) 1 और 2 ✔?
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) उपर्युक्त सभी

Q.2 ध्वनि प्रदूषण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:-
1. विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न ध्वनि का मानव की सहनीय सीमा से कम तथा सहज होना ध्वनि प्रदूषण है।
2. ध्वनि प्रदूषण की माप डेसिबल (decibel(dB)) में की जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2✔?
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Q.3 1991-2001  दशक के दौरान भारत के किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि सबसे कम दर्ज़ की गई है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) केरल ✔?
(d)इनमें से कोई नहीं।

Q.4 पर्वतीय क्षेत्रों का उत्तर-पूर्वी राज्यों, जनजातीय एवं पिछड़े क्षेत्रों में अवसंरचना को विकसित करने के लिये विशिष्ट क्षेत्र योजना को किस पंचवर्षीय योजना में तैयार किया गया था?

(a) छठी पंचवर्षीय योजना
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) पाँचवी पंचवर्षीय योजना
(d) आठवीं पंचवर्षीय योजना ✔?

Q.5 भुगतान संतुलन के संदर्भ निम्नलिखित में से किन्हें पूंजीखाते के अंतर्गत रखा जाता है–

1.विदेशी निवेशकों द्वारा भारत में निवेश करना
2.भारतीय निवेशकों द्वारा विदेशी बंधपत्रों (Bonds) को खरीदना
3.भारत द्वारा विदेशों से ऋण लेना
4.भारत द्वारा विदेशों से हथियार खरीदना

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये–

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3 ✔?
(d) उपरोक्त सभी

Q.6 राज्यसभा चुनावों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है:?

1) राजयसभा के सेवानिवृत्त सदस्य फिर से चुनाव और फिर से नामांकन के लिए पात्र हैं।
2) राजयसभा के अध्यक्ष को केवल कार्यालय से तभी हटाया जा सकता है अगर उसे उपराष्ट्रपति के कार्यालय से पदच्चुत कर दिया जाये।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों ✔?
(d) इनमे से कोई नहीं

Q.7 अटल पेंशन योजना’ (Atal Pension Yojna) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1.यह भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के सभी कामकाजी गरीबों के बुढ़ापे की आय-सुरक्षा को मज़बूत बनाने तथा उन्हें अपनी सेवानिवृत्ति के बाद के दिनों के लिये बचत करने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई एक योजना है।
2.इस योजना का प्रशासन ‘राष्ट्रीय पेंशन स्कीम तंत्र’ के माध्यम से ‘भारतीय रिज़र्व बैंक’ द्वारा किया जाता है।

कूट:-

(a) केवल 1 ✔?
(b) केवल 2 
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Q.8 हाल ही में समाचार में देखी गई यशपाल समिति की सिफारिशें निम्नलिखित में से किस से संबंधित हैं?

(a) बीसीसीआई (BCCI) की सुधार के संबंध में
(b) भारत में उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार के संबंध में ✔?
(c) भारत में धार्मिक स्मारकों का प्रबंधन
(d) पूर्वी घाटों का संरक्षण

Q.9 लिंगायत मत के संबंध में गलत कथन को पहचानें।

(a) इस मत की स्थापना 12वीं शताब्दी में महात्मा वासवन्ना ने की थी
(b) ये शिव की आराधना करते हैं
(c) इस परम्परा में शव को दफनाया जाता है
(d) यह मत अंतर्जातीय विवाहों का प्रबल पक्षधर है ✔?

Q.10 मातृत्व लाभ संशोधन अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार -

1. मातृत्व अवकाश की अवधि 12 से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दी गई है
2. इस अवकाश का लाभ केवल प्रथम संतान के लिए ही मिलेगा

निम्न विकल्पों में से सही उत्तर पहचानें:-

(a) केवल 1 सही ✔?
(b) केवल 2 सही 
(c) 1, 2 दोनों सही 
(d) 1, 2 दोनों गलत

Q.11 निम्न युग्मों पर विचार करें:-

1.  सतनामी आंदोलन - घासीदास
2. सत्यशोधक समाज - ज्योतिराव फुले
3. स्वाभिमान आंदोलन - ई.वी.रामास्वामी नायकर
4. मंदिर प्रवेश आंदोलन - महात्मा गांधी

सही युग्मों का कूट:-

(a) 1, 2, 3 ✔?
(b) 2, 3, 4 
(c) 1, 2, 4 
(d) 1, 2, 3, 4

Q.12 निम्न तीन कथनों पर ध्यान दें।

1.पशु-कल्याण केन्द्रीय सूची का विषय है
2. पशुओं का व्यापार राज्य-सूची का विषय है
3. दुधारू पशुओं का वध-निषेध राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में है

सही उत्तरों का समूह कौन सा है?

 (a) 1 एवं 3 
(b) 2 एवं 3 
(c) 1, 2, 3 ✔?
(d) 1 एवं 2

Q.13 भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश पी एन भगवती के बारे में निम्न कथनों को पढ़ें।

1. उन्होंने ‘जनहित याचिका’ की धारणा को स्थापित किया
2. उन्होंने ‘लोक अदालत’ की धारणा को स्थापित किया
3. ‘माई ट्राइस्ट विद जस्टिस’ उन पर लिखी गई उनकी जीवनी है

सही कथनों का समूह कौन सा है?

(a) 1, 2 ✔?
(b) 2, 3 
(c) केवल 1 
(d) 1, 2, 3

Q.14 दक्षिण के राजाओं और सरदारों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा सही नहीं है?

(a) चोल, चेर, पाण्ड्य को संयुक्त रूप से तमिलकम कहा जाता था
(b) सरदार अपने अधीन लोगों से कर वसूलते थे, जबकि राजा भेंट स्वीकार करते थे ✔?
(c) सरदार का पद वंशानुगत हो भी सकता था और नहीं भी
(d) शक तथा सातवाहन शासक लंबी दूरी के व्यापार द्वारा राजस्व जुटाते थे

Q.15 इस रोग में रुधिर के थक्का बनने से संबद्ध एकल प्रोटीन प्रभावित होता है, जिसके कारण आहत व्यक्ति के शरीर में एक छोटी सी चोट से भी रुधिर (रक्त) निकलना बंद नहीं होता है।

उपरोक्त लक्षण किस रोग से संबंधित हैं?

(a) एच.आई.वी. 
(b) मधुमेह
(c) थैलेसीमिया
(d) हीमोफीलिया ✔?

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

सन्दीप मोखरियां, बुहाना, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website