IAS EXAM QUESTION-3

IAS EXAM QUESTION-3


IAS PCS से सम्बन्धित प्रश्न


 

Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा मद् भारत में संविधान की समवर्ती सूची में है:-

(A) जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन ✔?
(B) लोक स्वास्थ्य और स्वच्छता
(C) प्रति व्यक्ति कर
(D) मुद्रा और बैंकिंग

Q.2 भारत में सर्वप्रथम संघ, राज्य व समवर्ती सूचियों में शक्ति विभाजन किया गया:-

(A) 1938 के अधिनियम द्वारा
(B) 1909 के अधिनियम द्वारा
(C) 1935 के अधिनियम द्वारा ✔?
(D) 1919 के अधिनियम द्वारा

Q.3 निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है। भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है?

(A) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध
(B) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ ✔?
(C) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध
(D) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिए राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

Q.4 निम्न घटनाओं का सही कालानुक्रम क्या है:-
1. मांटेग्यू चैम्सफोर्ड सुधार
2. प्रांतीय स्वायतता का प्रारंभ
3. मार्ले - मिंटो सुधार विधेयक

निम्न कुटो के आधार पर सही उत्तर चुनिए:-
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3, 1
(C) 3, 2, 1
(D) 3, 1, 2 ✔?

Q.5 संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकता है यदि वह संतुष्ट हो कि:-
(A) राज्य स्थिति को देखते हुए चुनाव कराना संभव नहीं
(B) राज्य में सरकार संविधान की व्यवस्थाओं के अनुसार नहीं चला सकती ✔?
(C) राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की मांग की है
(D) राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है

Q.6 प्रथम भारतीय आंतकवादी संगठन था:-
(A) जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
(B) उल्फा
(C) जापू फिजो नागा नेशनल कौंसिल ✔?
(D) मिजो नेशनल फ्रंट

Q.7 एकीकृत बाल संरक्षण योजना अनुच्छेद 41 (HIV पीड़ित बच्चों के कल्याण हेतु) कब प्रारंभ की गई:-
(A) वर्ष 2009 - 10 ✔?
(B) वर्ष 2010 - 11
(C) वर्ष 2011 - 12
(D) वर्ष 2012 - 13

Q.8 नि:शुल्क व अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाने हेतु संसद द्वारा किया गया संविधान संशोधन अधिनियम हैं:-
(A) 93वां
(B) 92वां
(C) 86वां ✔?
(D) 87वां

Q.9 चन्द्रमा पर, कोई अन्तरिक्ष यात्री, नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता?
(A) चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है
(B) चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है ✔?
(C) चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.10 कभी-कभी समाचारों में आने वाले पद ,"व्यापारी छूट दर" (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) को निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे सही स्पष्ट करता है?(UPSC PRE 2018)
(A) यह किसी बैंक द्वारा किसी व्यापारी को उस बैंक के डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन है।
(B) यह सरकार द्वारा व्यापारियों को अपने ग्राहकों से 'पॉइंट ऑफ़ सेल' (पी.ओ.एस.) मशीनों और डेबिट कार्ड के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन है
(C) यह बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को वस्तुओं और सेवाओं के क्रय हेतु वित्तीय लेन-देनों के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग करने पर वापस दी जाने वाली राशि है
(D) यह बैंक द्वारा किसी व्यापारी पर अपने ग्राहकों के डेबिट कार्ड से भुगतान लेने पर लगाया जाने वाला शुल्क है ✔?

Q.11 गोल्डन पीकॉक अभिनव उत्पाद/सेवा पुरस्कार 2017 इनमें से किस बैंक को मिला है?
(A) कोटक महिंद्रा बैंक 
(B) आईसीआईसीआई बैंक 
(C) येस बैंक ✔?
(D) भारतीय स्टेट बैंक 
(C) एचडीएफसी बैंक

व्याख्यां:- गोल्डन पीकॉक अवार्ड की स्थापना 1991 में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (IOD) नामक संस्था ने की थी। यह पुरस्कार कॉरपोरेट जगत में विशेष स्थान रखते हैं।

Q.12 हमारे संविधान में 11वीं अनुसूची कब जोड़ी गई?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993 ✔?

?व्याख्या:- 24 अप्रैल 1993 को लागू 73वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में 11वीं अनुसूची एवं अनुच्छेद 243 व भाग 9 जोड़े गए हैं।

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

सन्दीप मोखरियां, बुहाना, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website