IAS EXAM QUESTION-5

IAS EXAM QUESTION-5


IAS PCS से सम्बन्धित प्रश्न


Q.1 "विकास के लिए फैशन" सम्बन्धित है-
(A) परिधानों की नई डिजाइन तैयार करना
(B) फैशन विकास के लिए एक स्वतंत्र संस्थान स्थापित करना
(C) कन्या महाविद्यालयों में फैशन पाठ्यक्रम लागू करना
(D) खादी एवं कोटा डोरिया को लोकप्रिय बनाना ✔

Q.2 द्वितीय कृषि क्रांति से आशय है
(A) यह वर्षा आश्रित क्षेत्रों में होगी जहां सूखी खेती की विधियो को अपनाकर उत्पादन को बढ़ाया जाएगा ✔
(B) यह वर्षा आश्रित क्षेत्रों में होगी जहां गेहूं व चावल की उपज अधिक है
(C) A व B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.3 अशोक के काल में सर्वाधिक महत्वपूर्ण सामाजिक विकार क्या था, जिसे दूर करने के लिए अशोक ने धम्म की अपनी नीति का प्रवर्तन किया?
(A) जाति प्रथा की कठोरता
(B) बढ़ता हुआ भौतिकवाद
(C) सामाजिक तनाव और सांप्रदायिक संघर्ष ✔
(D) ब्राह्मणवादी प्रथाओं के कारण किए जाने वाले निरर्थक कर्मकांड

Q.4 उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः-
1. वे जमीन के करीब परतों के साथ अच्छी तरह से स्तरीकृत होते हैं।
2. मैगनोलिया, लॉरेल और वेटले इन जंगलों में पाई जाने वाली सामान्य वृक्ष प्रजातियां हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं?

(A) केवल 1 ✔
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) ना तो 1 और ना ही 2

Q.5 माजुली दीप के बारे में क्या सही नहीं है?

(A) यह असम में है
(B) यह भारत का प्रथम दीप जिला है ✔
(C) भारत सरकार इसकी संरक्षा के लिए योजना प्रारंभ की है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.6 निम्नलिखित में से क्या सही है?
(A) संविधान का अनुच्छेद 21 कार्यपालिका के कार्यों के विरुद्ध व्यक्ति का संरक्षण करता है
(B) संविधान के अनुच्छेद 21 विधायिका के कार्यों के विरुद्ध व्यक्ति का संरक्षण करता है
(C) A और B दोनों ✔
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.7 फिरोज जीजीभोय टावर्स को हाल ही में अपनी विशिष्ट इमारत के लिए ट्रेडमार्क प्राप्त हुआ। इस संदर्भ में निम्न में से कौनसा / कौनसे वक्तव्य सही नहीं है?
(A) यह मुंबई में स्थित है
(B) यह भारत की पहली इमारत हैं जिसे ट्रेडमार्क एक्ट के तहत इमेज ट्रेडमार्क मिला है ✔
(C) इसने ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत इमेज ट्रेडमार्क प्राप्त किया
(D) यह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की प्रतिष्ठित इमारत है
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.8 भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस प्रावधान का प्रभाव शिक्षा पर होता है ?
(A) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(B) ग्रामीण व नगरीय स्थानीय निकाय
(C) पांचवी अनुसूची
(D) छठी अनुसूची
(E) सातवीं अनुसूची

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:-
(A) 1 और 2
(B) 3, 4 और 5
(C) 1, 2 और 5
(D) उपयुक्त सभी ✔

Q.9 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. "वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक" एक अंतरराष्ट्रीय सरकारी संगठन "ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल" द्वारा जारी किया जाता है
2. वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में इस वर्ष भारत को 81वा स्थान प्राप्त हुआ
3. यह सूचकांक विश्लेषकों, कारोबारी और विशेषज्ञों के आकलन और अनुभवों के आधार पर तैयार किया जाता है

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं ?

(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 2 व 3 ✔
(C) केवल 1 व 3
(D) 1, 2 व 3

Q.10 भारत के एक विशेष क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपान्तरित कर देते हैं। जैसे-जैसे समय गुज़रता है, ये पुल और अधिक मज़बूत होते जाते हैं। ये अनोखे 'जीवित जड़ पुल' कहाँ पाये जाते हैं? (IAS Prelims 2015)

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) तमिलनाडु
(D) मेघालय ✔

Q.11 आहार में नियमित रूप से ताजे फल और सब्जियां ग्रहण करना वांछनीय है क्यों कि ये ऑक्सीकरण रोधी (antioxidants) तत्वों के अच्छे स्रोत होते हैं। ऑक्सीकरण-रोधी तत्व व्यक्ति के स्वस्थ बने रहने और दीर्घायु होने में किस प्रकार सहायक सिद्ध होते हैं? (IAS Prelims 2011)

(A) ये शरीर की कोशिकाओं में कुछ जीन को सक्रिय करते हैं और वृद्धत्व की क्रिया की विलंबित करने में मदद करते हैं
(B) ये शरीर में चयापचय के उपोत्पाद के रूप में उत्पन्न मूलकों को निष्क्रिय बनाते है ✔
(C) ये शरीर में कार्बोहाइड्रेट, वसा तथा प्रोटीन के अतिरिक्त ऑक्सीकरण को रोकते हैं और ऊर्जा की अनावश्यक नष्ट होने से बचाने में मदद करते हैं
(D) ये शरीर में उन एन्जाइमों को सक्रिय कर देते हैं जो विटामिनों के संश्लेषण के लिए आवश्यक होते हैं और विटामिन-हीनता नहीं होने देने में मदद करते हैं

Q.12 किसी देश की, कर से GDP के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है?

1. आर्थिक वृद्धि दर धीमी होना
2. राष्ट्रीय आय का कम साम्यिक (एक्टेबल) वितरण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:-

(A) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) 1 और 2
(C) केवल 2 ✔
(D) केवल 1

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

सन्दीप मोखरियां, बुहाना, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website