IAS EXAM QUESTION-6

IAS EXAM QUESTION-6


IAS PCS से सम्बन्धित प्रश्न


 

Q.1 निम्नलिखित में से सही कथन है-
1. देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 19.39 प्रतिशत पर वन है।
2. देश में वन आमरण के अंतर्गत अनुमानित 637, 293 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल है।
3. सघन वन का देश में 10.48% है।

कूट:-

(A) 1 और 3
(B) 1 और 2  ✔
(C) 1 और 3
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2 सत्याग्रह पर महात्मा गांधी कौन सा कथन असत्य है:-
(A) सत्याग्रह तो शुद्ध आत्मबल है।
(B) सत्याग्रह शारीग्रह बल नहीं है।
(C) भारत में करोड़ों लोग कभी हथियार लेकर नहीं चल सकते।
(D) सत्याग्रह दक्षिण अफ्रीका का निष्क्रिय आंदोलन था। ✔

Q.3 इनमें से मई 1924 को कौन सी प्रमुख घटना घटित हुई थी।

(A) 2 वर्ष से चला आ रहा हथियारबंद आदिवासी संघर्ष समाप्त ✔
(B) अंबेडकर दमित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना
(C) लाहौर अधिवेशन
(D) खिलाफत आंदोलन

Q.4 "भारत माता" की विख्यात छवि को किसने चित्रित किया है?
(A) नटेशा शास्त्री ने
(B) तारिणीचरण चट्टोपाध्याय ने
(C) अबनींद्रनाथ टैगोर ने ✔
(D) रविंद्रनाथ टैगोर ने
(E) एम. आर. जयकर ने

Q.5 'M-STrIPES' शब्द कभी-कभी समाचारों में किस सन्दर्भ में देखा जाता है? (IAS Prelims 2017)

(A) स्वदेशी उपग्रह दिक्चालन प्रणाली
(B) राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा
(C) बाघ अभयारण्यों का रख-रखाव ✔
(D) वन्य प्राणिजात का बद्ध प्रजनन

Q.6 बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने पर्यावरण इक्विटी सूचकांक भी जारी करना शुरू किया है जिसे क्या नाम दिया गया है?

(A) ग्रीनेक्स ✔
(B) डॉलेक्स
(C) राष्ट्रीय ग्रीन इण्डेकस
(D) मंगलौर ग्रीन इण्डेकस

Q.7 निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें-
1. सेन्ट पीटसबर्ग - फिनलैण्ड की खाड़ी
2. स्टॉकहोम - बाल्टिक सागर
3. ओस्लो - नार्वेजियन सागर

उपरोक्त दिए गए युग्मों में से कौन सही सुमेलित है/हैं?

(A) 2 और 3
(B) केवल 1
(C) 1, 2 और 3 ✔
(D) 1 और 2

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सी सुविधा "पेमेंट बैंक" नहीं देगी।
(A) पेमेंट बैंक केवल अधिकतम ₹100000 तक जमा स्वीकार कर सकते हैं।
(B) पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड जारी कर सकते हैं।
(C) पेमेंट बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति है। ✔
(D) पेमेंट बैंक आपकी जमा राशि पर ब्याज का भुगतान करते हैं।

Q.9 व्यक्ति गणना अनुपात है:-
(A) यह स्कूल में छात्रों की उपस्थिति से संबंधित है।
(B) 1947 से 2011 तक 50% की कमी हुई है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें:-

(A) केवल 1
(B) केवल 2 ✔
(C) 1 और 2
(D) दोनों में से कोई नहीं

Q.10 भारतीय इतिहास में पहली बार लोगों के जन्म एवं मृत्यु का पंजीयन किस काल में किया गया?
(A) महाजनपद काल
(B) गुप्त काल
(C) कुषाण काल
(D) मौर्य काल ✔

Q.11 भारत में 'न्यायिक सक्रियता' संबंधित है-
(A) प्रतिबंध न्यायपालिका से
(B) जनहित याचिका से ✔
(C) न्यायिक पुनरावलोकन से
(D) न्यायिक स्वतंत्रता से

Q.12 पंच मार्क सिक्कों के बारे में सबसे रोचक बात यह है कि-
(A) उत्तर और दक्षिण दोनों क्षेत्र में उनका प्रचलन था
(B) वे लगभग 5 शताब्दी तक प्रचलन में रहे
(C) उन पर विभिन्न धार्मिक प्रतीक चिन्ह अंकित थे
(D) उन पर किसी शासक का नाम अभिलिखित नहीं है ✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers  

सन्दीप मोखरियां, बुहाना, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website