IAS EXAM QUESTION-7

IAS EXAM QUESTION-7


IAS PCS से सम्बन्धित प्रश्न


 

Q.1 अफ्रीका में 1890 के दशक में रिडरपेस्ट नामक बीमारी बहुत तेजी से फैल गई थी। इस बीमारी का असर किस में दिखाई दिया था?

(A) मवेशियों में ✔
(B) मनुष्यों में
(C) सुअरों में
(D) मवेशियों व मनुष्यों में
(E) इनमें से कोई नहीं

Q.2 "फ्लाई शटल" का क्या तात्पर्य है:-
(A) कच्चे माल का निर्यात करना
(B) जुट मिलो मैं काम करने वाले श्रमिक
(C) विदेशी कंपनी का नाम है
(D) रस्सियों और पुलियों के जरिए चलने वाला एक यांत्रिक औजार है ✔
(E) न्यूकामेन द्वारा बनाए गए भाप के इंजन में सुधार से संबंध है

Q.3 "राजकाज की ऐसी व्यवस्था जिसमें किसी एक व्यक्ति को संपूर्ण शक्ति प्राप्त हो, और उस पर ने कानूनी पाबंदी लगी हो, न हीं संवैधानिक।" यह व्याख्या निम्न में से किस शब्द को परिभाषित करता है?

(A) उलमा को
(B) इक्वीजीशन को
(C) संवैधानिक को ✔
(D) निरंकुशवाद को
(E) व्यक्तिवाद को

Q.4 मार्च, 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदेश यात्रा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 11-15 मार्च 2018 के मध्य राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मॉरिशस और मेडागास्कर की राजकीय यात्रा की।
2. राष्ट्रपति ने मॉरीशस में भारत की सहायता से निर्मित नए विश्व हिंदी सचिवालय भवन का उद्घाटन किया।
3. मेडागास्कर की यात्रा करने वाले रामनाथ कोविंद पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं।

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल 3 सही है
(B) 2 एवं 3 सही हैं
(C) 1, 2 एवं 3 सही है ✔
(D) 1 एवं 3 सही है

Q.5 खाद सुरक्षा के बारे में सही कथन नहीं है:-
1. खाद्यान्नों के भंडारण की व्यवस्था सार्वजनिक वितरण प्रणाली करती है
2. भारतीय खाद निगम सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को खाद्यान्न प्राप्त करवाती है।
3. ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में खाद पदार्थ और अन्य आवश्यक वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराती हैं।

(A) 1 व 2
(B) केवल 2
(C) 1,2 व 3
(D) केवल 1 ✔

Q.6 विनोबा भावे द्वारा शुरू किए गए भूदान - ग्रामदान आंदोलन को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(A) ग्रामदान
(B) रक्तहीन क्रांति ✔
(C) भूदान
(D) ग्राम स्वराज

Q.7 निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) भारत में पूर्वी एवं पश्चिमी छोर के बीच के समय में दो घंटें का अंतर होता है। 
(B) ग्रीनवीच रेखा से पूर्व की ओर वाले देशों का समय आगे रहता है। 
(C) भारत ने अपना मानक समय 82.58 अंश देशांतर से निर्धारित किया है। 
(D) ग्रीनवीच रेखा इंग्लैण्ड के 5’’ देशांतर से होकर गुजरती है। ✔

Q.8 बाबरी मस्जिद जो अयोध्या में स्थित है किसके द्वारा निर्मित है?

(A) बाबर के सेनापति मीर बाकी द्वारा ✔
(B) अकबर के सेनापति मानसिंह द्वारा
(C) बाबर द्वारा
(D) शाहजहां द्वारा
(E) हुमायूं द्वारा

Q.9 निम्न में से वह कौन सा मुस्लिम संगठन है जिसने भारत विभाजन का विरोध किया था?

(A) द जमीयत उलमा हिंद
(B) खुदाई खिदमतगार
(C) मजलिस ए अहरार हिंद
(D) उपरोक्त सभी ✔

Q.10 महात्मा गांधी की हत्या पंडित नाथूराम गोडसे(महाराष्ट्र निवासी) द्वारा 30 जनवरी 1948 को कब हुई?

(A) 5.20pm ✔
(B) 6.20pm
(C) 7.20pm
(D) 4.20pm

Q.11 संसदीय लोकतंत्र को सफल बनाने में कौनसा तत्व सहायक है?
(A) दल - बदल को रोकना होगा
(B) प्रभावशाली विरोधी दल को एक संस्थागत आवश्यकता मानते हुए विकसित करना होगा।
(C) प्रशासन को अधिक उत्तरदाई को कार्यकुशल बनाना होगा
(D) उपरोक्त सभी ✔

Q.12 अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय को छोड़ने वाला विश्व का पहला देश कौन है?

(A) बुरूडी ✔
(B) रवांडा
(C) निकारागुआ
(D) लीबिया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

सन्दीप मोखरियां, बुहाना, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website