IAS EXAM QUESTION-8

IAS EXAM QUESTION-8


IAS PCS से सम्बन्धित प्रश्न


 

Q.1 सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
1. यह प्रमुखत: लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था।
2. उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाए जाते थे।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(A) केवल 2
(B) 1 और 2 दोनों  ✔
(C) केवल 1
(D) न तो 1 और न ही 2

Q.2 भारत में निम्नलिखित में से किस की कृषि तथा सहबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे अधिक हिस्सेदारी है?

(A) वाणिज्यिक बैंकों की ✔
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की
(C) सहकारी बैंकों को
(D) सूक्ष्म-वित्त (माइक्रोफाइनेंस) संस्थाओं की

Q.3 पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण :-

(A) चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(B) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है ✔
(C) उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है
(D) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है।

Q.4 भारत में 19वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन-से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया?

(A) जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव
(B) भू-राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाए जाना
(C) जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलियों के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों, व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढ़ना
(D) जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमिसंबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण ✔

Q.5 जब सुबह आपके स्मार्ट फ़ोन का अलार्म बजता है, तो आप उठ जाते हैं और अलार्म को बंद करने के लिए उसे थपकी देते हैं जिससे आपका गीज़र स्वत: ही चल पड़ता है। आपके स्नानागार में लगा स्मार्ट दर्पण दिन के मौसम को दर्शाता है और आपकी ऊपरी टंकी में पानी के स्तर का भी संकेत देता है। जब आप नाश्ता बनाने के लिए अपने रेफ्रिजरेटर से कुछ किराना-सामान निकाल लेते हैं, यह इसमें भंडारित सामान में आई कमी को जान लेता है और ताजे किराना-सामानों की पूर्ति के लिए क्रयादेश दे देता है। जब आप घर से बाहर कदम रखते हैं और दरवाजे पर ताला लगाते हैं, तब सभी बत्तियाँ, पंखे, गीज़र और ए.सी. मशीनें स्वत: बंद हो जाती हैं। आपके कार्यालय के रास्ते पर, आपकी कार आगे आने वाले यातायात की भीड़ के बारे में आपको चेतावनी देती है। और वैकल्पिक रास्ते का सुझाव देती है, और यदि आपको किसी बैठक के लिए देर हो रही है, तो यह उसके अनुसार आपके कार्यालय में संदेश भेज देती है। इन आविर्भूत होती हुई संचार प्रौद्योगिकियों के सन्दर्भ में, उपर्युक्त परिदृश्य के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पद सबसे उपयुक्त रूप से लागू होता है?

(A) वर्चुवल प्राइवेट नेटवर्क
(B) इन्टरनेट प्रोटोकॉल
(C) इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स ✔
(D) बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल

Q.6 भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में ,"स्थानकवासी" सम्प्रदाय का संबंध किससे है?

(A) बौद्ध मत
(B) वैष्णव मत
(C) शैव मत
(D) जैन मत ✔

Q.7 किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह -

(A) सरकार के कर-संग्रह को बढ़ाएगा
(B) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा
(C) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा ✔
(D) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा

Q.8 निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:-

क्षेत्र : किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है

1. किन्नौर : सुपारी
2. मेवात : आम
3. कोरोमंडल : सोयाबीन

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 3
(D) कोई नहीं ✔

Q.9 एक राष्ट्रीय मुहिम 'राष्ट्रीय गरिमा अभियान' चलाई गई है-

(A) मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वासन के लिए ✔
(B) आवासहीन और निराश्रित लोगों के पुनर्वासन और उन्हें उपयुक्त जीविकोपार्जन के स्रोत प्रदान करने के लिए
(C) यौन-कर्मियों (सेक्स वर्कर्स) को उनके पेशे से मुक्त कराने और उन्हें जीविकोपार्जन के वैकल्पिक स्रोत प्रदान करने के लिए
(D) बंधुआ मजदूरों का उनके बंधन से मुक्त कराने और उनके पुनर्वासन के लिए

Q.10 वर्ष 1907 मे सूरत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विभाजन का मुख्य कारण क्या था?

(A) मुस्लिम लीग की स्थापना
(B) अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में चरमपंथियों में विश्वास का अभाव
(C) लॉर्ड मिन्टों द्वारा भारतीय राजनीति में साम्प्रदायिकता का प्रवेश कराना।
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो सकने में अरविंद घोष की असमर्थता ✔

Q.11 'काज़ींड' ( KAZIND) किन दो देशों के मध्य होने वाला संयुक्त सैन्याभ्यास है?

(A) भारत और कज़ाखस्तान ✔
(B) भारत और किर्गिस्तान
(C) कज़ाखस्तान और इंडोनेशिया
(D) उत्तरी कोरिया और इंडोनेशिया

Q.12 निम्नलिखित तत्त्व समूहों में से कौन-सा एक पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलतः उत्तरदायी था?

(A) कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम
(B) कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन ✔
(C) ऑक्सीजन, कैल्सियम, फॉस्फोरस
(D) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम

Q.13 निम्नलिखित में से किन दलों की स्थापना डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने की थी?
1- पीजेंट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया
2- अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासंघ
3- स्वतंत्र लेबर पार्टी

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः-

(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3 ✔
(D) 1, 2 और 3

Q.14 एशियाई खेल-2018 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:-

1. 18वें एशियाई खेलों (एशियन गेम्स) का आयोजन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में किया जा रहा है।
2. 18वें एशियाई खेलों के तीन शुभंकर भिन-भिन (स्वर्ग की चिड़िया), अतुंग (एक हिरण) और काका (एक गैंडा) है।
3. भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में जापान के पहलवान ताकातिनी दायची को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3 ✔

Q.15 गन्ने की उचित एवं लाभप्रद क़ीमत (FRP) को निम्नलिखित में से कौन अनुमोदित करता/करती है?

(A) कृषि लागत और क़ीमत आयोग
(B) आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ✔
(C) कृषि उत्पाद विपणन समिति
(D) कृषि मंत्रालय का विपणन और निरीक्षण निदेशालय

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

सन्दीप मोखरियां, बुहाना, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website