IAS PCS EXAM QUESTION-1
Q.1 निम्न दो कथनों पर विचार करें –
1. संसदीय सचिव का पद अस्थायी कार्यपालिका का पद है
2. संसदीय सचिव पद को संविधान में ‘लाभ का पद’ माना गया है
सही विकल्प पर निशान लगाए:
(a) केवल 1 सही है ✔?
(b) केवल 2 सही है
(c) 1, 2 दोनों सही हैं
(d) 1, 2 दोनों गलत हैं।
Q.2 ‘‘सुपर मून’’ की स्थिति में –
1. शेष दिनों की अपेक्षा इस दिन चन्द्रमा आकाश में सबसे बड़ा दिखाई देता है
2. चन्द्रमा पृथ्वी के सर्वाधिक निकट होता है
निम्न विकल्पों में से सही उत्तर पहचाने:
(a) केवल 1 सही
(b) केवल 2 सही
(c) 1, 2 दोनों सही ✔?
(d) 1, 2 दोनों गलत
Q.3 ‘प्रोजेक्ट लून’ क्या है?
(a) नासा द्वारा आरम्भ की गई चन्द्र पर्यटन योजना।
(b) समुद्र के खारे जल को पीने योग्य बनाने की तकनीक
(c) शेष जनसंख्या तक इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध कराना ✔?
(d) समुद्रीय भोजन की उपलब्धता को बढ़ाना।
Q.4 राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) किस/किन राज्य/राज्यों में तैयार किया गया है?
1. जम्मू-कश्मीर
2. पश्चिम बंगाल
3. नगालैण्ड
4. असम
सही कथ्यों का समूह:-
(a) 1, 3, 4
(b) 3, 2, 4
(c) 1, 4
(d) केवल 4 ✔?
Q.5 वस्तु एवं सेवा कर परिषद में कौन-कौन शामिल होते हैं?
1. भारत के वित्त मंत्री
2. प्रत्येक राज्य से एक-एक मंत्री
3. प्रत्येक राज्य के वित्त सचिव
4. नीति आयोग के उपाध्यक्ष
सही विकल्प पर निशान लगाए:-
(a) 1, 2, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 2, 3
(d) 1, 2 ✔?
Q.6 योजना ‘‘दर्पण’’ (DARPAN) का संबंध किससे है?
(a) पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता लाने से
(b) ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों के डिजिटलीकरण से ✔?
(c) जन शिकायतों के निराकरण से
(d) नगरों के सौर्न्दयीकरण से
Q.7 निम्नलिखित में से कौन सी एक भारतीय नौसेना की नाभिकीय ऊर्जा द्वारा संचालित पनडुब्बी है? (RAS Pre 2016)
(a) आई एन एस शिशुमार
(b) आईएनएस शल्की
(c) आई एन एस चक्र ✔?
(d)आई एन एस सिंधुवीर
Q.8 हाल ही में एनजीटी द्वारा किस मंत्रालय को ई-कचरा प्रबंधन पर एक कार्य-योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ✔?
(c) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 हाल ही में राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (NMM) के तहत देश भर से एकत्रित तीन लाख पांडुलिपियाँ ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
2. राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन की स्थापना फरवरी 2008 में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना के रूप में की गई थी
2. राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन का विशिष्ट उद्देश्य भारत की पांडुलिपियों के ज्ञान तत्व का पता लगाना, प्रलेखन करना, संरक्षण करना और प्रसार करना था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1 ✔?
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q.10 ‘सूर्यास्त नियम’ का संबंध निम्नलिखित में से किस/किन भूमि व्यवस्था/व्यवस्थाओं से था?
1. इस्तमरारी
2. महालवाड़ी
3. रैयतवाड़ी
4. इस्तमरारी तथा महालवाड़ी
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 4
उत्तर : (a) ✔
?व्याख्या:- ‘सूर्यास्त नियम’ का संबंध इस्तमरारी बंदोबस्त से था। इस नियम के अनुसार यदि निश्चित तारीख को सूर्यास्त होने तक ज़मींदार राजस्व का भुगतान नहीं करता था तो उसकी ज़मींदारी नीलाम कर दी जाती थी।
Q.11 निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) मनुस्मृति में चांडालों के कर्तव्यों की सूची मिलती है
(b) ह्वेनसांग के अनुसार वधिक और सफाई करने वालों को नगर से बाहर रहना पड़ता था
(c) मनुस्मृति के अनुसार पैतृक जायदाद पर माता-पिता की मृत्यु के बाद सर्वाधिक अधिकार ज्येष्ठ पुत्र का होता है
(d) बौद्धों ने जन्म के आधार पर सामाजिक प्रतिष्ठा को स्वीकार किया
उत्तरः- (d) ✔
व्याख्याः-
?मनुस्मृति में चांडालों के कर्तव्यों की सूची मिलती है। उन्हें गाँव के बाहर रहना होता था। वे फेंके हुए बर्तनों का इस्तेमाल करते थे। रात्रि में वे गाँव और नगरों में चल-फिर नहीं सकते थे। अतः कथन (a) सही है।
?चीन से आए बौद्ध भिक्षु फाह्यान (5वीं शताब्दी ई.) का कहना था कि अस्पृश्यों को सड़क पर चलते हुए करताल बजाकर अपने होने की सूचना देनी पड़ती थी। ह्वेनसांग (सातवीं शताब्दी ई.) का कहना था कि वधिक और सफाई करने वालों को नगर से बाहर रहना पड़ता था। अतः कथन (b) सही है।
?मनुस्मृति के अनुसार पैतृक जायदाद का माता-पिता की मृत्यु के बाद सभी पुत्रों में समान रूप से बँटवारा किया जाना चाहिये, किंतु ज्येष्ठ पुत्र विशेष भाग का अधिकारी था। अतः कथन (c) भी सही है।
?बौद्धों ने इस बात को अंगीकार किया कि समाज में विषमता मौजूद थी, किंतु यह भेद न तो नैसर्गिक थे और न ही स्थायी। बौद्धों ने जन्म के आधार पर सामाजिक प्रतिष्ठा को अस्वीकार किया। अतः कथन (d) गलत है।
Q.12 बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत करती है कि-
(a) ब्याज की बाज़ार दर गिरने की संभावना है
(b) केंद्रीय बैंक अब वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज़ नहीं दे रहा
(c) केंद्रीय बैंक सस्ती मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
(d) केंद्रीय बैंक महँगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )